खुश रहने का अधिकार हर किसी को होता है और अगर किसी कारणवश जिंदगी में दुख आ जाती है तो से बाहर निकलने का हर मुमकिन करते रहते हैं लेकिन फिर भी किसी परेशानी से बाहर निकलने में काफी लंबा समय भी निकल जाता है और इसके लिए उन्हें अपने दोस्त और रिश्तेदारों की सपोर्ट की जरूरत होती है और यही वजह है कि आज हम आपके लिए Dont Worry Be Happy Images with Quotes लेकर आए हैं जिस में खुश रहने के लिए हमने इमेजेस के साथ साथ हिंदी कोट्स भी उस पर लिखकर एक कलेक्शन तैयार किया है
जो उम्मीद करते हैं कि आपको आपकी परेशानी से बाहर निकलने में मदद करेगी. इसके अलावा हमने इस पोस्ट में true happiness quotes images और फीलिंग हैप्पी इमेजेस एंड कोट्स तैयार किया है तो आप इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे ही खुशियों के पोट पिक्चर के साथ अपनी जिंदगी की समस्याओं से सफल होंगे और परेशानी से बाहर निकलेंगे
कहा जाता है कि जिंदगी नदी की तरह होती है जिस के दो किनारे होते हैं एक किनारा सुख का होता है तो दूसरा किनारा दुख का होता है अगर आप की नदी हो और उसमें सिर्फ सुख ही एक किनारा हो तो यह मुमकिन नहीं उसी तरीके से जिंदगी में अगर सिर्फ सुखी हो तो फिर उसका मजा ही नहीं आएगा क्योंकि दुख के बाद ही इंसान को सुख का मजा आता है.
इसीलिए जिंदगी भी इन दो किनारों के वजह से नदी की जैसे ही माना जाता है इसीलिए दोस्तों हमें किसी भी परेशानी से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसका डटकर मुकाबला करना चाहिए और इसीलिए हमने हैप्पी इमेजेस ऑफ लाइफ और हैप्पी इमेजेस ऑफ लव का कलेक्शन डाउनलोड करने के लिए आपके लिए उपलब्ध कराया है और हम उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट आई एम फीलिंग हैप्पी इमेजेस जरूर पसंद आएगा चलिए शुरू करते हैं
Be happy images with quotes in Hindi
जब हम परेशानी या दुख में होते हैं तो लोग हमें अक्सर यह कहते हैं क्या हुआ जाने दो बी हैप्पी और यही वजह है कि आपके दुख में परेशानी आप झेल रहे हैं तो उसके लिए हम भी हैप्पी इमेजेस विद कोट्स इन हिंदी लेकर आए हैं तो आप भी इमेजेस के कलेक्शन में से अच्छे इमेजेस जो आपको सूट करते हैं उन्हें डाउनलोड करें और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें
झूठ कितना ही बड़ा क्यों ना हो वह सच के सामने हमेशा छोटा पड़ ही जाता है.
छोटी-छोटी जो खुशी होती हैं, प्यारी प्यारी दुनिया यही बनाती है,
बड़े खुशियों के इंतजार में, जिंदगी की सबसे बड़ी खुशियां हम मिस कर जाते हैं.
जिंदगी जियो तो मुस्कुरा कर जियो क्योंकि हर संध्या को सूर्य डूब जाता है,
लेकिन अगली सुबह या फिर से रोशनी फैलाता है.
जिंदगी में कभी भी शाम नहीं होती,
लेकिन हर नए सूरज के साथ जिंदगी की शुरुआत जरूर हो जाती हैं.
हम तो खुशियों का व्यापार करने वाले लोग हैं साहब,
कोई लौट आता है तो खुशियां बढ़ जाती है
लेकिन लोग लौट आते कम है
इसीलिए तो हम हमेशा सिखाते हैं.
जरूरी नहीं कि हम मिठाई खिलाकर लोगों को खुशियां देते हैं,
मीठी बोली से भी दूसरों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.
खुशी उन्हें नहीं मिलती जो शर्तों पर अपनी जिंदगी बिताते हैं,
बल्कि खुशी उन्हें मिलती है,
जो दूसरों की खुशी के लिए अपनी शर्ते बदल देते हैं.
जिंदगी में उदासियों के लिए तो बहुत सारी वजह होती हैं,
खुशियां मनाने के लिए वजन मुश्किल से मिलती है,
क्यों ना हम बिना वजह के ही खुश रहे,
जिंदगी की कठिनाइयों से लड़ते रहे.
पहले उस इंसान को खुश रखो,
जिस से उठकर सबसे पहले आप,
सामने खड़े होकर आईने में देखते हैं.
खुशियों के 3 दरवाजे होते हैं,
पहली है शुक्रिया अदा करना,
दूसरी है दूसरों का दिल ना दुखाना,
और तीसरी है जी भर के मुस्कुराना।
हंसना और हंसाना काफी कठिन है,
क्योंकि अक्सर लोग हंसने में कंजूसी कर देते हैं
.
जब आप खुश होते हैं तो दुश्मनों के लिए यह सजा का सबब बन जाता है,
हम जो चाहते हैं जब वह हमें मिल जाता है,
इसे हम कामयाबी समझते हैं.
लेकिन इस कामयाबी से पहले हम अपनी सफलता पर,
जी भर कर खुश होते हैं.
जिंदगी हमेशा दर्द देती है,
इसीलिए अपने हर पल को ऐसे जियो,
जैसे यह पल दोबारा कभी नहीं आने वाला,
हमेशा हंसो और मुस्कुराओ,
क्योंकि दुनिया हमेशा के लिए तुम्हारे लिए नहीं बनी है.
जब खुशी पाने के लिए काम करते हैं तो खुशी नहीं मिलती,
लेकिन जब हम खुश होकर काम करते हैं तो हमें हर खुशी मिलती है.
जिंदगी में सबसे बड़ी खुशी तब मिलती है,
जब हम ऐसे काम को पूरा कर लेते हैं,
जो लोग हमेशा कहते हैं कि हम नहीं कर सकते.
जिंदगी में केवल एक ही खुशी हो सबसे महत्वपूर्ण होते हैं,
किसी का प्यार पाना और उसका प्रिय बनना.
इस पल के लिए खुश हो जाओ क्योंकि यही पल आपका जिंदगी है.
यह दोबारा आपको नहीं मिलने वाली.
सच्चा दोस्त हमेशा समस्या के समय ही आपका साथ देता है,
खुशियों के वक्त तो कोई भी साथ आपके दे सकता है.
हमेशा खुद पर यकीन रखो,
अपने अंदर के गुणों को समझें,
अपने शक्तियों का सही इस्तेमाल करो,
लोगों से आदर के साथ पेश आओ,
जिंदगी को पूरे उत्साह से जियो.
खुशी एक प्रकार का चुनाव है,
जब आप चाहते हो कि आप खुश रहोगे,
तो ही आप खुश रह सकते हैं.
अगर समस्याओं के बारे में सोचोगे,
हमेशा दुखी ही रहोगे.
खुश रहने का मूल मंत्र यही है कि जिंदगी के हर एक लम्हे का मजा उठाएं.
हर पल जिंदगी जीना ही जिंदगी के सही मायने बताती हैं.
हर खुशी का राज है आजादी,
अगर मुझे खुश ना हो,
उसके जिंदगी है बर्बादी.
एक इंसान तभी खुश रहता है,
जब वह अंदर से खुश होता है.
वह इंसान खुशनसीब है जिसे सच्चे दोस्त मिलते हैं,
लेकिन वह उससे भी ज्यादा खुशनसीब है,
जिन्हें अपनी बीवी में सच्चा दोस्त मिल जाता है.
हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए
हर पल खुश रहना
दूसरों की मदद करना और उन्हें भी खुश रखना.
images with quotes about life
pinterest quotes about life
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया में बहुत सारी बुरी चीज है,
बल्कि इंसान को खुश रहने के लिए बहुत कम चीजों की जरूरत होती है.
जो बीत गया समय उस पल को याद करके पछताना बेवकूफी है,
अभी उठे और इसे खुशी के साथ जियो यही जिंदगी की असलियत है.
जिंदगी की खुशियों का आधार तभी मजबूत होगा,
जब अब बड़ी खुशी के इंतजार में छोटी खुशियों को कुर्बान नहीं करेंगे.
हर छोटे से छोटे खुशी में खुश रहेंगे और इसका लुत्फ उठाएंगे.
बड़ी खुशी का इंतजार करना छोड़ दें तब से अब जीना शुरु कर देंगे.
मैं हमेशा खुश होता हूं क्योंकि मैं शुक्रगुजार हूं,
जिसने मुझे बनाया है और जो मुझे खुशी देता है,
मैं हमेशा उसकी तारीफ करता हूं,
क्योंकि यह जिंदगी उसी की दी हुई है.
मैं सेहतमंद हूं, मैं खुशगवार हूं,
क्योंकि मैं उसका शुक्रगुजार हूं
जिसने मुझे जिंदगी दी है.
जिंदगी में सबसे ज्यादा खुशी तब मिलती है,
जब आप उस काम को करते हैं,
जिसे लोग कहते हैं कि हमसे नहीं हो सकता.
अगर आप इस कोट्स को पढ़ रहे हैं तो फिर बधाई हो आपको,
क्योंकि आप खुश रहने की पहले कदम की तरफ बढ़ रहे हैं.
अमन और चैन हमेशा एक मुस्कुराहट के साथ शुरू होती हैं.
मैंने यह खुद से वादा किया है,
कल भी मुस्कुराता था,
आज भी मुस्कुरा रहा हूं,
और कल भी मुस्कुरा लूंगा,
तकलीफ कितनी भी आए,
हमेशा खुश ही रहूंगा.
जिंदगी में कभी कभी खुशी हमारे चेहरे पर मुस्कान लाती है,
और कभी कभी चेहरे पर मुस्कान हमें खुशी देती है.
आपकी जिंदगी की कामयाबी का राज नहीं है,
कि आप मुस्कुराना अच्छी तरह से जानते हैं.
अगर आप किसी को दुखी देते हैं तो उनके दुख में साथ ही बने,
अगर आप किसी की आंखों में खुशियां देखते हैं,
तो उनकी खुशियों को दुगुना करो.
जब भी आप गमों के बादल से घिर जाए,
जब आप हंसना भूल जाएं,
तब आप अपने परिवार के साथ रहे,
तब आप अपने सच्चे दोस्त के साथ समय बिताएं,
उनके साथ बिताया हुआ पल आपको खुश रहना सिखा देगी.
अगर आप लोगों को कुछ नहीं दे सकते हैं तो फिर आप उन्हें अपनी मुस्कान दीजिए।
किसने कहा एक हंसता हुआ चेहरा आपके कई परेशानियों को खत्म कर सकता है,
आप के गानों को भुलाने में मदद करता है पर आपको खुशी के मायने समझाता है.
- Attitude images with quotes for Whatsapp
- Health Quotes and Shayari in Hindi
- Rangoli images download free
- Cute images with quotes free download
- Rainy Day Images Download with quotes
फीलिंग हैप्पी इमेजेस एंड कोट्स
हैप्पी इमेजेस ऑफ लाइफ
- Selfish images with quotes in Hindi download
- Broken Heart Images with Quotes Free Download
- Top Bewafa Images with Quotes in Hindi
- Love couple images with quotes hd
- Sea images with quotes in Hindi & English
संक्षेप में
दोस्तों आपको यह पोस्ट भी बी हैप्पी इमेजेस कोट्स इन हिंदी कैसी लगी? इस पोस्ट के माध्यम से हम के लिए इमेजेस ऑफ हैप्पीनेस इन लव और फीलिंग हैप्पी इमेजेस एंड कोट्स का कलेक्शन आपके लिए प्रस्तुत किया. ऐसे इमेजेस है जिनमें हमने खुशियों वाले खुशी वाले यानी हैप्पीनेस कोट्स को ऐड किया है और उम्मीद करते हैं यह आपके दुख को कम करने में आपकी पूरी मदद करेंगे.
इस पोस्ट में हमने हैप्पी इमेजेस ऑफ लाइफ हैप्पी इमेजेस ऑफ लव का कलेक्शन डाउनलोड करने के लिए भी आपके लिए उपलब्ध कराया है हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट आई एम फीलिंग हैप्पी इमेजेस क्या होगा अगर सच में अच्छा लगा होगा तो फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम में अधिक से अधिक शेयर करें