आज इस पेज पर हम Bhai Bahin Shayari को पड़ेंगे भाई बहिन का रिश्ता माँ बाप के बाद दूसरा सबसे खूबसूरत रिश्ता हैं
भाई बहिन के रिश्ते से ज्यादा मजबूत कोई रिश्ता नहीं हैं ये रिश्ता प्यार का अटूट बंधन हैं तो कभी नहीं टूटता हैं भाई बहिन एक दूसरे के सच्चे दोस्त होते हैं जो अपनी सारी प्रॉब्लम एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं।
आपके साथ कभी तो आपकी बहिन से या भाई से झगड़ा होता ही होगा फिर आप लोग एक दूसरे से बात करना बंद कर देते हैं लेकिन ज्यादा देर तक बात किए बिना रह नहीं पाते क्योंकि ये रिश्ता ही ऐसा है आप अपने भाई-बहिन से गुस्सा, नहीं रह सकते, पल-पल पर आपको अपने भाई बहिन की कमी का एहसास होता हैं आप उनसे दूर नहीं रह सकते।
इस पोस्ट Bhai Bahin Shayari के जरिए हम आपको भाई बहिन से संबंधित कुछ शायरी का कलेक्शन दे रहे हैं जिसको पड़कर आप को खुशी होगी तो देर किस बात की अभी शायरी को पढ़िए और अपने भाई बहिन को भेजिए।
Contents
Bhai Bahin Shayari in hindi
बहन का प्यार कभी किसी दुआ से कम नही होता,
अगर वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता।
अक्सर सभी रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यारी कभी कम नही होता।।
जो बाध कर कलाई पर धागा,
मौत को रोक देती हैं,
वो बहन बड़े नसीबों से मिलती हैं।।
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे।
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी ‘बहन’ और कहा,
सम्भालो ये अनमोल है सबसे।।
दोस्ती के माने हमसे क्यू पूछते हो
हम अभी इन बातो से अनजान है,
सिर्फ एक गुजारिश है की भूल ना जाना हममे
क्युकी आप की दोस्ती ही हमारी जान है,
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है!!
उसके सुकून के खातिर ओ बहना.
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं!!
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे!!
मेरी बहन का दामन खुशियों से भरा रहे!!
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हज़ारों में मेरी बहना हैं।।
बड़े होकर भाई-बहन कितने दूर हो जाते हैं,
इतने व्यस्त है सभी कि,
मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं।
- Rakha Bandhan Image with quotes 2019
- Raksha Bandhan wishes for sister in hindi 2019
- Raksha Bandhan Funny quotes for Brother 2019
- Raksha Bandhan Essay in English Edition 2018
Bhai Bahin Shayari in Hindi 2020
बहन चाहे सिर्फ भाई का प्यार,
उसको नहीं चाहे महंगे उपहार।
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार।
ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी एक बहन।।
गुलाब की पंखुड़ियों से भी ज्यादा नाजुक है मेरी बहन।।
आसमान से उतरी कोई राजकुमारी हैं मेरी बहन।।
सच बोलू तो मेरी आँखों की राजदुलारी हैं मेरी बहना।।
हर बहना करती हैं ईश्वर से दुआ,
भाई को मिले जिंदगी खुशनुमा।
कभी ना हो उसके माथे पर लकीरे,
जीवन की हो सदा सुन्दर तस्वीरें।
खुबसूरत सा एक रिश्ता तेरा मेरा है,
सबसे प्यारा मेरा भैया है!!
मेरा भैया सब से अलग हैं,
मेरा भैया सब से प्यारा है!!
प्रीत के धागों के बंधन में,
स्नेह का उमड़ रहा संसार,
सारे जग में सबसे अच्छा होता हैं,
भाई बहन का प्यार,
इस सच्चे प्यार को ही दर्शाता हैं,
यह राखी का पावन त्यौहार हैं।
Brother and Sister Shayari in Hindi
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती हैं बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती हैं बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती हैं बहनें।
दूर हो जाने से भाई बहन का प्यार कम नहीं होता,
तुझे याद न करूँ ऐसा कोई मौसम नहीं होता,
यह वो रिश्ता है जो उम्र भर महकता हैं,
तेरा हाथ सर पे हो तो मुश्किलों में भी गम नहीं होता,
खुशकिस्मत होती हैं वो बहनें,
जिनके सर पे भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसका साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो रिश्ते में प्यार होता हैं।
ऐ खुदा, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे।
भाई बहन पर दिल छू जाने वाली शायरी
जब से मेरी आँखों से हो गई तू दूर,
तब से सारे जीवन के सपने हुए है चूर,
आँखों में नींद ना मन में चैन हैं,
एक हजारों में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना हैं,
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारों में मेरी बहना।
रिश्तो में सबसे प्यारा,
भाई-बहन का रिश्ता हमारा,
अंधेरी में उजाला, सबसे निराला,
ऐसा रिश्ता है हमारा।
बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।
Rakhi Shayari in hindi
वो प्यारी है, वो न्यारी है,
हर लम्हा जिसके संग गुजारा,
वो बहना मुझको सबसे प्यारी है।
फूलों सी मुस्कान है तेरी बहना,
हंसती है तू, दिल मेरा खुश होता है,
तू उद्दास होती है तो दिल मेरा रोता है,
ऐसा प्यारा भाई-बहन का रिश्ता हमारा।
मेरी प्यारी छोटी बहना,
निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना,
मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे,
बस यूं ही हाथ पकड़कर चलना साथ मेरे।
हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए,
जो हो कुछ अधूरी तो वह मेरी हो जाए,
दुआ है रब से बहना तेरा हर पल,
खुशियों की बारिश से भीग जाए।
भाई-बहन का रिश्ता,
प्यार और खुशियों का बंधन होता है,
वो खून के रिश्तो का मोहताज नहीं होता।
क्या रीत बनाई है दुनिया वालों में,
भाई-बहन का प्यारा रिश्ता तो बनाया,
लेकिन कुछ चंद खुशियों,
का ही साथ हिस्से में आया।
अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने,
जमाने की हर रीत तुमने निभाई,
दुआ है रब से अब कोई गम ना आए,
तेरी जिंदगी में बहना।
मंजिल मिल गई, लेकिन बहना कहीं दूर चली गई,
जब भी तू पास तो हर पल सुहाना लगता था,
तेरे बिना जिंदगी का यह सफर रुखा सा लगता है,
आजा बहना राखी बांधने के बहाने आजा।
मैं बादल तो पहली बारिश हो तुम,
मैं ठंडी हवा तो खुशबू हो तुम,
मेरी प्यारी बहना,
जिंदगी नहीं तुम जान हो मेरी।
2 line bhai bahin shayari in hindi
उम्मीद, विश्वास और प्यार कि वो मूरत है,
मेरी बहना की हर खुशी मेरे लिए जन्नत है।
बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा,
वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा।
हर लम्हा खास होता है,
जब बहना मेरी साथ होती है।
तुझसे लाख तकरार होती है पर,
बहना दिल में बस तेरे लिए प्यार होता है।
चांद सा मुखड़ा फुल जाता है,
प्यारी बहना जब रुठ जाती है।
फूलों का तारों का सबका कहना है,
हजारों में नहीं लाखों में मेरी एक बहना है।
अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए।
मेरी बहन है, मेरी शान.
इस पर है सब कुछ कुर्बान।
Bhai Behan Funny Status in hindi
बचपन की वो बातें,
खट्टी मीठी सी शरारतें!
बहुत याद आती है बहना,
अगले जन्म भी तू ही बनना मेरी बहना!!
आज धरती सुनहरी हो गई,
आसमान नीला हो गया,
आज बहना जो तू मेरे घर में आ गई,
मेरा घर खुशियों से आबाद हो गया।
बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।
अगर मैं होता हूं उदास तो तेरा चेहरा याद कर लेता हूं,
लेकिन तू इतनी दूर चली गई है,
अब तू कैसे रहती होगी मेरे बिना,
लिख भेजना भाई के नाम खत बहना।
आज पापा लाए है मिठाई बहुत सारी,
जी मचला कि खा जाऊं सारी,
पर बहना तेरे बिना,
मीठी नहीं लगी कोई मिठाई।
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा,
अटूट रिश्ता है भाई-बहन का हमारा,
तू दूर चाहे कितनी भी हो जाए बहना,
पर मेरे दिल से दूर कभी ना होना।
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
रिश्तो की गहराई को जो समझती है,
दो परिवारों में जो खुशियां बिखेरती है,
वो बहन नसीब वालों को ही मिलती है।
सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,
खुशियों की सौगात हो तुम।
जो बांध कर कलाई पर धागा,
मौत को रोक देती है,
वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है।
जब बहना मेरे घर आंगन आयी,
तब खुशियां मेरी घर आयी,
बांधी उसने कलाई पर राखी,
तब मेरे नसीबो ने आसमान छुआ।
मेरे सिर का ताज हो बहना तुम,
यूं ही खुश रहना हरदम तुम,
गर आए जिंदगी में कोई गम,
तो मुझसे कहना तुम।
वक्त के साथ बदल जाता है हर रिश्ता,
जरूरतें खत्म होते ही मर जाता है रिश्ता,
पर लड़ने झगड़ने और दूर होने के बावजूद भी,
जिसमें प्यार बढ़ता रहता है वो भाई-बहन का रिश्ता होता है।
जान से बढ़कर है मुझको,
ये मुस्कान तेरी है,
है जो बाक़ीब सही,
बस तू बहन एक मेरी है।
- Attitude images with quotes for Whatsapp
- All the best images for interview
- Thank you images hd free download
- God Bless You Images Free Download
khtta mitha rishta Shayari
खट्टा मीठा बड़ा अनोखा रिश्ता है,
कहलाता तो भाई बहन का रिश्ता है,
लेकिन स्वर्ग से भी सुंदर ये रिश्ता है।
मेरा तेरा रिश्ता बड़ा चुलबुला है,
कभी खट्टा तो कभी मिट्ठा है,
बस यही खास बात है जो,
भाई-बहन को जिन्दगी भर साथ रखती है।
तुझे सताना अच्छा लगता है,
तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है,
तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है,
भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है।
उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,
फिर उसमें ममता का अक्स समाया हुआ,
कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,
तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा।
परियों से भी सुंदर मेरी बहना,
मुस्कान तेरे लाखो में एक,
तेरी खुशियों के लिए,
मै अपनी जिंदगी वार दू।
ब तू छोटे छोटे कदमो से चलती थी,
तेरी पायल मीठी राग सुनाती थी,
बहुत प्यारी हो तुम बहना,
जीवन भर यु ही संग रहना।
जेबो को लूट कर खुशियां भरा करती है,
व्यापारी तो नहीं है जनाब,
पर बहने सौदा खरा करती है।
वो कभी सुनाती है, तो कभी पुचकारती है,
मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है,
तो दुसरे पल गले लग जाती है,
यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा।
Dua Shayari in hindi
कोहिनूर तो नहीं देखा मैंने कभी,
मगर अनमोल होती है बहने,
खुद के गम को छुपा हंसना सिखाती है।
भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान,
दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान,
चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान,
पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान।
हर पल खुशियों का अंबार रहे,
मेरी बहना तेरा संसार आबाद रहे।
मिले हो तुम मुझको बड़े नसीबों से,
चंचल हो, शरारती हो,
पर बहन हर पल तुम मेरे दिल में रहती हो।
खुशियों का सागर हो तुम,
निराशा में आशा हो तुम,
मीठी सी भाषा हो तुम,
कोई और नहीं मेरी प्यारी बहना हो तुम।
जिंदगी का तराना यूं ही चलता रहे,
मेरी बहना मुझसे यूं ही मिलती रहे,
हर ख्वाहिश तेरी पूरी होती रहे।
पापा की परी हो तुम,
मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
बस यूं ही खुश रहना मेरी प्यारी बहना।
कच्ची नहीं पक्की है ये दोस्ती,
रिश्तो से नहीं प्यार से बनी है ये दोस्ती,
भाई-बहन के प्यार कि जीवन भर की है ये दोस्ती।
शिकायत है तो प्यार भी है,
मार्गदर्शन है तो जिम्मेदारी भी है,
बड़ी पक्की है भाई बहन की ये दोस्ती।
बेशक तुम मेरी जेब खाली कर देती हो,
पर दुआओं से मेरी जिंदगी को भर देती हो,
इसी अदा पर तो मेरी पूरी जिंदगी फना है प्यारी बहना।
संक्षेप में:
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखी गई bhai bahin shayari पसंद आई होगी आप इन शायरी को रक्षाबंधन में अपने भाई बहिन को भेज सकते हैं।
दोस्तों इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और रिस्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए और साथ ही इस आर्टिकल को अपने Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram जैसे Social Media पर शेयर करना न भूले धन्यवाद।