दोस्तों आज हम आपके लिए Breakup Shayari का संग्रह ले कर आए हैं जिसमें बहुत से नई-नई ब्रेकअप शायरी लिखी हुई हैं।
इस लाइफ में मिलना बिछड़ना तो लगा ही रहता हैं हर लड़के की लाइफ में एक लड़की जरूर आती हैं और लड़की की लाइफ में एक लड़का जरूर रहता हैं। अक्सर आपने सुना होगा की आपके दोस्त का ब्रेकअप हो गया या आपने खुद ब्रेकअप कर लिया और आप अपनी गर्लफ्रेंड को उदास भरी शायरी भेजना चाहते हैं तो ये इस पोस्ट से पढ़कर अपनी पसंद की शायरी आप भेज सकते हैं।
जब किसी से सच्चे दिल से प्यार करो और वो बिछड़ जाए तो अंग्रेजी भाषा में उसे breakup कहते हैं आज कल ब्रेअकप करना आम बात हो गई हैं इसलिए आज हमने Husband-Wife, Boyfriend-Girlfriend, के लिए ब्रेअकप शायरी को पोस्ट किया हैं जिसको पढ़कर आप अपने टूटे हुए दिल के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में ये शायरी आपकी मदद करती हैं।
प्यार में अक्सर व्यक्ति के जीवन में दुःख आते हैं किसी का ब्रेअकप होने की वजह से तो किसी को प्यार में धोखा मिलने की वजह से दुःख का सामना अक्सर हर व्यक्ति को करना पड़ता हैं इसलिए आज की ये शायरी एक तरफा प्यार, अधूरे प्यार या आपके साथ घटने वाली कुछ बुरी घटनाओं के ऊपर से है तो इस पोस्ट की शायरी को जरूर पढ़िए।
Contents
- 1 breakup shayari in hindi
- 1.1 Girlfriend breakup shayari in hindi
- 1.2 breakup shayari in two lines
- 1.3 Breakup Shayari in Hindi
- 1.4 Girlfriend & Boyfriend breakup sms in hindi
- 1.5 Love Breakup Whatsapp Status
- 1.6 breakup shayari in hindi
- 1.7 Couple Breakup shayari in hindi
- 1.8 breakup shayari in hindi
- 1.9 Breakup Shayari In Two Lines
- 1.10 ब्रेकअप कोट्स इन हिंदी
- 1.11 Sad Shayari in hindi for Girlfriend
- 1.12 ब्रेकअप शायरी इन हिंदी
breakup shayari in hindi
कितनी आसानी से कह दिया तुमने!!
की बस अब तुम मुझे भूल जाओ!!
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता!!
बहुत जी लिए तुम अब तो मर जाओ!!
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं!!
तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं!!
हर धड़कन में एक राज़ होता है;
बात को बताने का भी एक अंदाज़ होता है,
जब तक ना लगे ठोकर बेवाफ़ाई की,
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।
जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,
वो हम ही से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की,
क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने हो गए|
मैं तो लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ!
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ!!
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ!!
मुझ को तुझ से भी अब मोहब्बत नहीं रही,
ऐ ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गए उस के इंतेज़ार के वो जलते दिए,
कहीं भी आस-पास उस की आहट नहीं रही,
- Top Bewafa Images Download Free
- Bewafa Shayari in hindi for love
- Sad Love Shayari in hindi
- Love failure image with words
Girlfriend breakup shayari in hindi
मुझे किसी के बदल जाने का गम नही ,
बस कोई था,
जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था!!
समझ न सके उन्हें हम,
क्योकि हम उनके प्यार के नशे में चूर थे,
अब हमें समझ में आया जिस पे हम जान लुटाते थे,
वो तो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे!!
यूही किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है,
इतने अनमोल आसू खोना फ़िज़ूल है
रोना है, तो उनके लिये जो हम पे निसार है,
उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है!!
कोई ग़म नहीं था मुझे गम-ए-आशिक़ी से पहले,
न थी दुश्मनी किसी से तेरी दोस्ती से पहले!
ये हैं मेरी बदनसीबी तेरा क्या कुसूर इसमें,
तेरे गम ने मुझे मार डाला ज़िन्दग़ी से पहले!!
सब लोगों के होते हुए भी तन्हाई मिलती है,
यादों में भी मुझे गम की परछाई मिलती है।
जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की,
उतनी ही ज्यादा मुझे जुदाई मिलती है।
breakup shayari in two lines
रात फिर आएगी फिर जेहन के दरवाज़े पर
कोई मेंहदी में रंगे हाथ से दस्तक देगा !!
इतना रोया मेरी मौत पे मुझे जगाने के लिए!!
मे मरता ही क्यूं अगर वो रो देता मुझे पाने के लिए!!
अभी तक मौजूद हैं इस दिल पे तेरे क़दमों के निशान,
हमने तेरे बाद किसी को इस राह से गुजरने नहीं दिया।।
तेरा नज़रिया मेरे नज़रिये से अलग था,
शायद तुझे वक्त गुज़ारना था और मुझे जिन्दगी।।
आज जिस्म मे जान है तो देखते नही हैं लोग
एक दिन रूह निकल जाएगी तो कफन हटा हटा कर देखेंगे लोग।।
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है!!
Breakup Shayari in Hindi
एक तेरा नाम लेते ही
मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है
मै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूं
मेरी जान में जान आ जाती है,
फिर कहीं दूर से एक बार सजा दो मुझको,
मेरी तन्हाई का एहसास दिला दो मुझको!!
तुम तो चाँद हो तुम्हें मेरी ज़रुरत क्या है,
मैं दिया हूँ किसी चौखट पे जलादो मुझको!!
जिंदगी हसीन है पर जीना नहीं आता,
हर चीज में नशा है पर पीना नहीं आता,
सब मेरे बगैर जी सकते हैं
बस मुझे ही किसी के बिना जीना नहीं आता!!
तू नहीं तो ज़िंदगी में और क्या रह जायेगा,
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जायेगा,
आँखें ताजा मंजरों में खो तो जायेंगी मगर,
दिल पुराने मौसमों को ढूंढ़ता रह जायेगा!!
एक अज़ब सी जंग छिड़ी है,
इस तन्हाई के आलम मे,
आँखे कहती है की सोने दे,
और दिल कहता है की रोने दे!!
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दुसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम,
जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से,
फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम.
रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हमें मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो,
घर अपना जला कर किये हैं उजाले हमने।
Girlfriend & Boyfriend breakup sms in hindi
दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दियाजिस पर मरते थे!
उसने ही हमे भुला दिया. हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे!
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया!!
जैसे निकलती है हवा सूखे पत्तो से!
वैसे ही आँखो से ख्वाब होकर निकलते गये!!
बिना माँगे ही दुख मिला हैं बहुत ए रब्बा!
बस एक प्यार ही ना मिला जो हम माँगते रहे!!
अब भी हसीन सपने आँखों में पल रहे हैं!
पलकें हैं बंद फिर भी आँसू निकल रहे हैं!!
नींदें कहाँ से आएँ बिस्तर पे करवटें ही!
वहाँ तुम बदल रहे हो यहाँ हम बदल रहे हैं !!
एक तेरा नाम लेते ही
मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है
मै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूं
मेरी जान में जान आ जाती है
वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है
ज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया है
न रोते थे कभी काँटों की चुभन से
आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना आया है,
शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को;
कोशिशें की बहुत मगर भुला न पाए तेरे एक नाम को
मुझ पर अपना इश्क यूँ ही उधार रहने दे
बड़ा हसीन है ये कर्ज मुझे अपना कर्जदार रहने दे
Love Breakup Whatsapp Status
मुझे मालूम है तुम बहुत खुश हो इस जुदाई से
अब बस ख्याल रखना तुमको हम जैसे नहीं मिलेगा
मोहब्बत मैं कुछ ऐसा कर जाना ही बनता है
मैं जिन्दाहूँ मगर मेरा मर जाना बनता है
वो लोग जो तुमको कभी कभी याद आते है
कभी हमको भी इन में शामिल करना
तेरा ख्याल सही है के वो खूबसूरत है
मुझे हसीं यार से नहीं अपने जान से मोहब्बत है
रुक्सत यार का भी क्या मंजर था यारो
हमने खुद को खुद से बिछडते देखा
मैं खुद को तुझ से मिटा लुँगा बडी ऐहतिहात के साथ
तो बस निशाँ लगा दे जहाँ जहाँ मैं बसा हुआ हुवा हूँ
100 बार तलाश क्या खुद को खुद मैं
एक तेरे सिवा कुछ नहीं मिला मुझ को मुझ मैं
जवानी में जनाजा उठने का मजा ही कुछ और है
इनके भी आसूं आ जाते है जिनको हमारा जीना अच्छा नहीं लगता
कहा वफा मिलती है इन हसीं इंसानो मैं
ये लोग बिगैर मतलब के तू खुदा को भी याद नहीं करते
देखो लौट आयी ही फिर से बारिश यहाँ
बस 1 तुम हो जो अभी तक आने की फुर्सत नहीं तुमको
breakup shayari in hindi
मीठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी
कुछ खुसी के सपने लाती एक परी
कहती है कि सपनो के सागर में डूब जाओ
भूल के सारे दर्द जल्दी से सो जाओ
दिल्लगी न हो जाये किसी से बस ये ख्याल रखना
दिल तो गुजर जाते है खुदा की कसम रातें नहीं गरती
जो यहाँ से न जाता था कभी
आज वो यहाँ से चला गया है
यूँ तो पत्थर कभी बदल नहीं सकते
शर्त ये है के उसे तराशा जाये
जिंदगी की हक़ीकत सिर्फ इतनी होती है
जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है
इंसान जिस पर अपना हक़ खुद से ज्यादा समझता है
वो अमानत अक्सर किसी और की होती है
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है
Couple Breakup shayari in hindi
बस तेरी यादों से ही है तारीफ मेरी
वर्ना ये सारा जहान तो मुझे अजनबी सा लगता है
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा
जिंदगी में खुद को कभी किसी
का आदी नहीं होने देना,
क्योंकि इंसान बड़ा मतलबी है
जब आपको पसंद करता है ,
तो आपकी बुराई भुल जाता है।
और जब आपको नापसंद करता है
तो आपकी अच्छाई भुल जाता है
क्यूँ करते हो मुझसे
इतनी ख़ामोश मुहब्बत
लोग समझते है।
इस बदनसीब का कोई नही!!
तुझे कोई ओर भी चाहे ,
इस बात से दिल थोड़ा थोड़ा जलता है,
पर फख्र है मुझे इस बात पर कि,
हर कोई मेरी पसन्द पर ही मरता है
कभी कभी ऐसे इंसान से
हमे प्यार हो जाता है,
जिसका साथ पाना हमारे
किस्मत में ही ना लिखा हो .
breakup shayari in hindi
मोहब्बत का मेरे सफर आख़िरी है,
ये कागज, कलम ये गजल आख़िरी है।
मैं फिर ना मिलूंगी कहीं ढूंढ लेना
तेरे दर्द का ये असर आखिरी है
तेरी क़सम अभी तक सोये नहीं है हम
रोने का दिल करता है मगर रोये नहीं है हम
याद भी न आएं तुम्हारी और सो जाएँ हम ।
इतने बेवफा अभी तक हुए नहीं है हम ।
कई बार बिना गलती के
भी गलती मान लेते है।हम,
क्योंकि डर लगता है, कहीं
कोई अपना हमसे रुठ ना जाए .
जो सच्चा प्यार करता है ना।
वो Life Time साथ निभाता है
बहाने बना कर बिच में
साथ छोड नहीं जाता।.
मेरे दिल को अब किसीसे गिला नही,
मन से जिसे चाहा वो मुझेमिला नही ,
बदनसीबी कहू या वक्त की बेवफाई,
अन्धेरे में एक दिपक मिला पर वो भी जला नहीं।
Breakup Shayari In Two Lines
कभी नहीं टूटता वो रिश्ता ,
जहाँ निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो
किसी को भी गलत समझने से पहले एक बार,
उसके हालातों को जानने की कोशिश जरुर करना
झगडा तभी होता हैं जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता हैं जब प्यार होता है।
ज़्यादा अपनापन दिखाने वालेलोग!!
एक दिन बता देते है कि वो पराये है!!
एक खता हुई है हमसें, जो तेरा दीदार कर लिया
दुसरा तो गुनाह ही हो गया, जो तुमसें ही प्यार कर लिया
कोई खबर नही उनकों,क्या हम पर गुज़री है
अकेले तन्हा तन्हा रातेंदर्द बन कर सीने से उतरी है
तुम्हारा दिल मिरे दिल के बराबर हो नहीं सकता
वो शीशा हो नहीं सकता ये पत्थर हो नहीं सकता
मैंने सोचा था समझोगे तुम मेरे हालात
लेकिन तुमनें तो ख़्यालात ही बदल दिए
तेरे पास भी कम नहीं, मेरे पास भी बहुत हैं
ये परेशानियाँ आजकल फुरसत में बहुत हैं
अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना
हीरों की बस्ती में हमने कांच ही कांच बटोरे हैं
कितने लिखे फ़साने फिर भी सारे कागज़ कोरे है
ब्रेकअप कोट्स इन हिंदी
जिसके चाहने वाले हजारो हो,
उसे क्या फर्क पडेगा जब कोई एक
उसकी जिंदगी से चला जाए..
कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला है ये ज़िन्दगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया!!
शौक से तोडो दिल मेरा,
मुझे क्या परवाह
तुम्ही रहते हो इसमें,
अपना ही घर उजाड़ोगे
लोग कहते हैं कि तू
अब भी खफ़ा है मुझ से,
तेरी आँखों ने तो,
कुछ और कहा है मुझ से।
बात करने के लिए नजर चाहिए,
प्यार करने के लिए जिगर चाहिए,
उसको आपके दिल की हर बात पता चल जाएगी,
बस आपकी खामोशी में वो असर चाहिए।
बहुत मतलबी है यहा के लोग
पहले आदत बनते है,
फिर करीब आते है,
और जब प्यार हो जाए तो छोड़ कर चले जाते है
Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए,
सच्चा हो तो जिंदगी बन जाती है।
झूठा हो तो Experience मिल जाता है।
Sad Shayari in hindi for Girlfriend
दिल तो करता है
छोड़ जाऊं ये दुनिया हमेशा के लिए
फिर सोचता हूँ वो नफरत किससे करेगी
मेरे मरने के बाद
अजीब कश्मकश मे फसी हुई है ज़िन्दगी,
जिसे चाहते है उसे पा नहीं सकते,
और इतना चाहते है की भुला भी नहीं सकते.
अपना बनाकर फिर कुछ दिनो मे
बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे और मजबूरी का
बहाना बना दिया
जब दिल टूटता है तो हर कोई
कहता है तुम्हें उससे भी अच्छा कोई मिलेगा,
मगर कोई ये नहीं जानता
जरूरत अच्छे की नहीं होती,
उसकी होती है जिससे मोहब्बत हो
मेने कभी किसी को
अपने दिल से दूर नहीं किया,
बस जिसका दिल भर गया
वो मुझसे दूर हो गया
जरूर पढ़िए
- I miss you images with quotes
- Sad images with quotes in hindi
- Ignore Shayari with images in hindi
- Broken Heart Images With Quotes free Download
ब्रेकअप शायरी इन हिंदी
निकाल दिया उसने हमें अपनी
जिंदगी से भीगे कागज़ की तरह
न लिखने के काबिल छोड़ा न जलने के..
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही,
वोह इश्क ही है जनाब जिसकी
दवाई कहीं बिकती नही,
खामोश हूँ तो बस
तेरी खुसी के लिए
ये मत समझ की मेरा दिल
नहीं दुखता
पहले जब तुम याद आते थे
तो होंठों पर मुस्कान आ जाती थी,
अब जब तुम याद आते हो तो
आंसू आ जाते है
ये जो प्यार होता है वो हाथों की
चूड़ियों के जैसा होता है,
सजता-संवारता है और अंत में टूट
जाता है।
जब तेरा नाम जुबान पर आता है,
पता नही मन क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे मन को,
कि चलो कोई तो है अपना,
जो हर वक़्त याद आता है!!
तेरा हर दर्द कबूल है।
तेरी यादों में रोना मुझे मंजूर है
तुझे बेवफ़ा कहे भी तो क्यूँ
प्यार तो मैंने किया, तू तो बेकसूर है
हमारे लिए उनके दिल में चाहत ना थी
किसी खुशी में कोई दावत ना थी,
हमने दिल उनके कदमों में रख दिया
पर उन्हें जमीन देखने की आदत ना थी
होगा अफसोस जब हम ना होगे,
तेरी आँखों से आँसू क़म ना होगे,
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,
लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने
वाले दम ना हो।
संक्षेप में
आज आपने इस post में Breakup Shayari को पढ़ा यदि आपको हमारे द्वारा लिखी गई शायरी पसंद आई हैं तो हमें Comment द्वारा जरूर बताएं।
इस पोस्ट को Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter, जैसे Social Midea पर ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर कीजिए जिससे आपको परिजनों तक ये पोस्ट पहुँच सकें धन्यवाद।