दोस्तों आज इस पेज पर हम Chand Shayari का करेक्शन लेकर आए हैं जो आपको बहुत ही पसंद आएगा, हर आशिक को अपने मेहबूब की सूरत चाँद सी नजर आती हैं क्योंकि चाँद बहुत ही खूबसूरत हैं आसमान के बीच एक चाँद दिखने में बहुत ही खूबसूरत दिखता हैं लेकिन चाँद में एक दाग हैं लेकिन आशिक को अपने मेहबूब की सूरत में कोई दाग नजर नहीं आता हैं।
जब आप अपनी मोहब्बत की तारीफ करते हैं तो शुरुआत चाँद की खूबसूरती से होती हैं और क्यों न हो चाँद हैं ही इतना खूबसूरत जिसकी इतनी तारीफ करो कम ही हैं लेकिन जब आपको किसी से बेइंतहा मोहब्बत हो जाती हैं तब आपको चाँद भी फीका लगने लगता हैं अपने प्यार के आगे और दिल कहता हैं कि माना चाँद खूबसूरत हैं लेकिन मेरा यार भी किसी से कम नहीं हैं।
आज की इस पोस्ट में हम सिर्फ चाँद की बाते करेंगे और चाँद की स्पेशल शायरी को पड़ेंगे आपको जो भी शायरी पसंद आती हैं आप उन्हें कॉपी करके अपने लवर को भेज सकते हैं और चाँद के जरिए उनकी खूबसूरती की तारिफ भी कर सकते हैं तो देर किस बात की अभी शायरी को पढ़िए और अपने पार्टनर को भेजिए।
Contents
- 1 Chand Shayari in hindi
- 1.1 Girlfriend Chand Shayari in hindi
- 1.2 Tare shayari in Hindi
- 1.3 whatsapp status Chand in hindi
- 1.4 Two line Chand Shayari in hindi
- 1.5 Hindi Shayari on Chand
- 1.6 Wife Chand Shayari in hindi
- 1.7 Facebook Chand Shayari in hindi
- 1.8 Whatsapp Chand Status in hindi
- 1.9 Girlfriend & Boyfriend Chand Shayari in Hindi
Chand Shayari in hindi
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए
मुझे बस तेरी की एक झलक चाहिए
आज भीगी हें पलके तुम्हारी याद में
आकाश भी सिमट गया अपने आप में
औंस की बूँद ऐसे गिरी ज़मीन पर
मानो चाँद भी रोया हो तेरी की याद मे
है चाँद सितारों में चमक तेरे प्यार की
हर फूल से आती है महक तेरे प्यार की
एक अदा आपकी दिल चुराने की
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की
चेहरा आपका चाँद और
जिद हमारी चाँद को पाने की
तस्वीर बना कर तेरी आसमान पर टांग आया हूँ ,
और पूछते हैं लोग आज चाँद इतना बेदाग कैसे है!!
क़सम खायी है मैंने चाँद को चाँद रहने देंगे!!
चाँद में अब तुम को ना ढूँढा करेंगे!!
चाँद भी झांकता हैं पर्दों से
मेरी तन्हाई का चर्चा
अब आसमानों में हैं
आपकी नजर में नज़ारे रहेंगे पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे;
बदल जाये तो बदले ये ज़माना; हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे
चाँद खिड़की से झाकेगा आदतन,
चांदनी फिरसे दिल जलाएगी!!
रात तनहा सहर तक जाएगी!!
जरूर पढ़िए:
- I love you images HD Download
- Breakup Sad couple HD image for whatsapp
- Valentine Day images free download
- Good Night Images free download
Girlfriend Chand Shayari in hindi
ख्वाबो की बातें वो जाने जिनका नींद से रिश्ता हो,
मैं तो सिर्फ रात गुजारती हुँ चाँद को देखने में!!
चाँद तारो में नज़र आये चेहरा आपका
जब से मेरे दिल पर पहरा हुआ है आपका
रात को मैंने एक टूटता तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था
चाँद को कोई फर्क ही नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था!!
एक खोया-खोया चाँद हैं जो खफा खफा हैं!!
एक टुटा-टुटा ख्वाब हैं जो तुझ से जुड़ा हैं!!
एक आधी-आधी आस हैं जो अधूरी रह गयी हैं!!
पत्थर की ये दुनिया जज़्बात नही समझती,
मेरे दिल में क्या है वो बात नही समझती!!
अकेला तो चाँद भी सितारो के बीच में है,
पर इस चाँद का दर्द वो रात नही समझती!!
वैसे तो कई दोस्त है मेरे जैसे आसमान में है कई तारे!!
लेकिन आप दोस्ती के आसमान के वो चाँद है!!
जिसके सामने फीके पड़ते हैं ये सारे सितारे!!
अगर वो थका हुआ मेरी बाहों में ज़रा सो गया था तो क्या हुआ,
अभी-अभी मैं ने देखा है चाँद भी किसी शाख़-ए-गुल पर झुका हुआ!!
अगर तुम सुबह का चाँद बन जाओ, तो मैं सांझ का सूरज हो जाऊँ!!
मिलें हम-तुम यूँ भी कभी, तुम मैं हो जाओ मैं तुम हो जाऊँ!!
Tare shayari in Hindi
जब कभी बादलों में घिरता है
चाँद लगता है आदमी की तरह
रात भर तेरी तारीफ़ करता रहा चाँद से,
चाँद इतना जला कि सूरज हो गया!!
चाँद के साथ कई दर्द पुराने निकले,
ग़म थे कितने जो तेरे ग़म के बहाने निकले!!
कहकशां, चाँद, सितारें तेरे चूमेंगे कदम
रस्ते की तेरे मैं एक धूल हूँ, उड़ जाऊँगा
बेसबब मुस्कुरा रहा है चाँद
कोई साजिश छुपा रहा है चाँद
चलो चाँद का किरदार अपना लें हम दोस्तों,
दाग अपने पास रखें और रौशनी बाँट दें,
दिन में चैन नहीं ना होश है रात में
चाँद भी देखो खो गया है बादल के आगोश में
ये दिल न जाने क्या कर बैठा,
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा,
इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता,
और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा!!
जिन आँखों में काजल बन कर तैरी काली रात
आँखों में उन आंसू का इक कतरा होगा चाँद।
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे;
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे;
बदल जाये तो बदले ये ज़माना;
हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे
whatsapp status Chand in hindi
चाँद होता न आसमानों पे अगर,
हम किसे आप सा हसीं कहते
रातों में टूटी छतों से टपकता है चाँद
बारिशों सी हरकतें भी करता है चाँद
चाँद आहें भरेगा फूल दिल थाम लेंगे!!
अगर हुस्न की बात चली तो सब तेरा नाम लेंगे!!
बज़्म ऐ ख्याल में आपके हुस्न की शमा जल गई
दर्द का ए चाँद बुझ गया, हिज्र की रात ढल गई
तुम आ गये हो तो फिर चाँदनी सी बातें हों ,
जमीन पर चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है .
चाँद मत मांग मेरे चाँद जमीं पर रहकर,
खुद को पहचान मेरी जान खुदी में रहकर.
हर रास्ता एक सफ़र चाहता है,
हर मुसाफिर एक हमसफ़र चाहता है,
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को,
कोई है जो तुमको इस कदर चाहता है,
ज़ख़्म दिल के गहरे है,
आज वो मिले मुझको दर्द जिसको रास है ,
ऐसा लगता है जैसे चाँद फिर उदास है,
बुझ गये ग़म की हवा से,
प्यार के जलते चराग,
बेवफ़ाई चाँद ने की,
पड़ गया इसमें भी दाग
Two line Chand Shayari in hindi
उसकी चेहरे की चमक के सामने सादा लगा!!
आसमाँन में चाँद पूरा था मगर आधा लगा!!
चाँद कह गया था कि आज निकलेगा,
तो इंतिज़ार मैं बैठा हुआ हूँ आज शाम से!!
आप कुछ यूँ मेरे आइना-ए-दिल में आए
जिस तरह चाँद उतर आया हो पैमाने में
हासिले ज़िन्दगी है एक वो रात,
चाँद बाँहों में जब पिघल जाए,
सारी रात गुजारी हमने इसी इन्तजार में की
अब तो चाँद निकलेगा आधी रात में
सितारों जैसी ये आँखें ये चाँद सा चेहरा
तुम्हारा सिलसिला कुछ आसमाँ से मिलता है
जो जागते है रातभर आप उनका सवेरा क्या जानो!!
आप तो चाँद हो पूनम का, क्या होता है अँधेरा क्या जानो!!
ना चाँद निकला ,ना तुमने दस्तक दी
कितनी बोझिल है आज की ये शाम
हमारे हाथों में इक शक्ल चाँद जैसी थी
तुम्हे ये कैसे बतायें वो रात कैसी थी
वो दूर दूर सही हमेँ है उसकी जुस्तज़ू,
चाँद का अपना ग़ुरूर और हमारी अपनी ज़िद
Hindi Shayari on Chand
ऐ काश हमारी क़िस्मत में ऐसी भी कोई शाम आ जाए,
एक चाँद फ़लक पर निकला हो एक छत पर आ जाए।
क्यों मेरी तरह रातों को रहता है परेशान,
ऐ चाँद बता दे किस से तेरी आँख लड़ी है।
एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा और एक,
हसरत हमारी उस चाँद को पाने की।
कल चौदहवी की रात थी रात भर रहा चर्चा तेरा,
कुछ ने कहा ये चाँद है, कुछ ने कहा ये चेहरा हैं तेरा।
तुझको देखा तो फिर उसको ना देखा मैंने,
चाँद कहता रह गया मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ।
पूछो इस चाँद से कैसे सिसकते थे हम,
तन्हा रातों में तकिए से लिपटकर रोते थे हम,
तूने तो देखा नही छोड़ने के बाद,
दिल का हर एक राज़ चाँद से कहते थे हम।
चाँद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है,
अक्स किस का है ये इतनी रौशनी पानी में है।
चाँद में नज़र कैसे आए तेरी सूरत मुझको,
आँधियों से आसमाँ का रंग मैला हो गया।
सारी रात गुजारी हमने इसी इन्तजार में की,
अब तो चाँद निकलेगा आधी रात में!!
बुझ गए गम की हवा से ए प्यार के जलते चराग,
बेवफ़ाई चाँद ने भी की क्योंकि चाँद में भी दाग!!
चाँद तो अपनी चाँदनी को ही निहारता है
उसे कहाँ खबर कोई चकोर प्यासा रह जाता है
Wife Chand Shayari in hindi
चाँद अधूरा है सितारों के बिना,
जैसे गुलसन अधूरा है बहारों के बिना,
समुन्दर अधूरा है किनारो के बिना,
हमारा जीना भी अधूरा है आप के बिना
रात होगी तो चाँद भी दुहाई देगा,
खवाबों में तुम्हे वो चेहरा दिखाई देगा,
ये मोहब्बत ज़रा सोचके करना,
एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा
चिराग से अंधेरे दूर हो जाते
तो चाँद की चाहत किसे होती,
काट सकती अकेले ये ज़िन्दगी तो,
दोस्ती नाम की ये चीज़ ही क्यों होती
सितारों की पहचान चाँद से होती है,
फूलों की पहचान उसकी खुशबू से होती,
ऐ दोस्त अपनी पहचान तुम्हारी दोस्ती से होती है
चाँद के लिए सितारे अनेक हैं
लेकिन सितारों के लिए चाँद एक है,
आपके लिए तो हज़ारों होंगे
लेकिन हमारे लिए आप ही एक हैं
चाँद से प्यारी चांदनी
चांदनी से प्यारी रात
रात से प्यारी ज़िंदगी
ज़िंदगी से प्यारे आप
इजाजत हो तो मैं भी तुम्हारे पास आ जाऊँ,
देखों ना चाँद के पास भी तो एक सितारा है..
Facebook Chand Shayari in hindi
कुदरत के इन हँसी नजरों का क्या करूँ,
जब तुम नहीं तो चाँद सितारों का क्या करूँ,
चाँद उतर आया जैसे जमीन पर,
दुनिआ नजर आई हमको यहीं पर!!
चाँद हो या न हो, चांदनी रात है,
मैं तेरे साथ, तू मेरे साथ है !
चाँद कह के गया था आज निकलेगा!!
तो मैं इंतज़ार में बैठा हुआ हूँ शाम से!!
उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमान पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा!!
चाँद को तो चाहने वाले है सभी,
पर देखना ये है की चाँद किस पर फ़िदा होता है!!
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
दिल को जज़्बात का तोहफा नहीं देते!!
देने को तो हम तुम्हें चाँद भी दें,
मगर चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते!!
वो चाँद है मगर आप से प्यारा नहीं,
शमा के बिन परवाने का गुजारा नहीं,
इस दिल ने सुनी एक प्यारी सी आवाज़,
कही आप ने हमें पुकारा तो नहीं
उजाले की चादर ने चाँद को सुलाया है,
सूरज को दिन का मेहमान बनाया है!!
कोई इंतज़ार कर रहा है मेरे मैसेज का,
ठंडी हवाओं ने अभी-अभी मुझे बताया है!!
दूर इसी आसमां तले वो बैठा हैं,
मेरी गुस्ताखी पे ना जाने कब से ऐठा हैं!!
ऐ चाँद तू ही उसे समझा दे जरा,
तेरा पिया यहाँ साँस रोके बैठा हैं!!
Whatsapp Chand Status in hindi
चाँद तू क्या मुस्कुराता हैं
पता था तुझे मेरा सनम बेवफा हैं
मुझे भी था मालूम ये साथ हमेशा ही अधुरा हैं
लेकिन मेरे प्यार के आगे नफरत का मोल बहुत कम हैं
ऐ चाँद ना गुरुर कर खूबसूरती की
ये तो मेरे सनम से कम हैं
तुझ में तो बेवफाई का दाग हैं
मेरा सनम हर मायने में बेदाग हैं
चाँद की तरह ही खिले तेरी मुस्कान
तारो की तरह सजे तेरे अरमान
तू उदास ना हो कभी
तेरी जिंदगी में खुशियाँ हो सभी
उन तन्हा रातों में तकिये से लिपट रोते थे हम
तूने तो खबर ना ली छोड़ने के बाद
दिल का हर एक राज़ चाँद से कहते थे हम
चिराग से अंधेरे दूर हो जाते,
तो चाँद की चाहत किसे होती,
काट सकती अकेले ये ज़िन्दगी
तो दोस्ती नाम की ये चीज़ ही क्यों होती
है चाँद का मुहं भी उतरा- उतरा,
तारो ने चमकना छोड़ दिया,
जिस दिन से जुदा वो हमसे हुए,
इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया
चाँद के लिए सितारे अनेक हैं
लेकिन सितारों के लिए चाँद एक है
आपके लिए तो हज़ारों होंगे
लेकिन हमारे लिए आप ही एक हैं
टूटे ख्वाबों की तस्वीर कब पूरी होती है,
चाँद तारों के बीच भी दूरी होती है!!
देना तो हमें खुदा सब कुछ चाहता है,
पर उसकी भी कुछ मजबूरी होती है!!
कितना हसीन चाँद सा चेहरा है,
उसपे शबाब का रंग गहरा है,
खुदा को यकीन न था वफ़ा पे,
तभी चाँद पे तारों का पहरा है।
जरूर पढ़िए:
- Happy Diwali 2019 Images HD
- Love Couple Image with Quotes
- Best I am Sorry images Download
- I miss you images with quotes in hindi
Girlfriend & Boyfriend Chand Shayari in Hindi
आपके चाँद सा चेहरा देखने की इजाज़त दे दो मुझे,
ये आज की शाम सजाने के इजाज़त दे दो मुझे!!
आप क़ैद करलो अपने इश्क़ में या,
इश्क़ करने के इजाज़त दे दो मुझे!!
चाँद पर काली घटा छाती तो होगी
सितारों को मुस्कराहट आती तो होगी
तुम लाख छिपाओ दुनिया से मगर
अकेले में तुम्हे हमारी याद आती तो होगी
चाँद तो अपनी चाँदनी को ही निहारता है
उसे कहाँ खबर कोई चकोर प्यासा रह जाता है
इतने घने बादल के पीछे,
कितना तन्हा होगा चाँद!
तनख्वाह वाले रोज की रौनक
ताम्बई सिक्के जैसा चाँद
दिन-भर के भूखे-प्यासे को
रोटी जैसा दिखता चाँद
तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का,
हक़ बस हमारा होता!!
पत्थर की दुनिया जज़्बात नहीं समझती,
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती,
अकेला तो चाँद भी सितारों के बीच में है
पर चाँद का दर्द वो रात नहीं समझती।
संक्षेप में
उम्मीद करते हैं कि आपको आज की चाँद शायरी पसंद आई होगी और आप इन शायरी को कॉपी करके अपने प्यार को भेज कर उनकी खूबसूरती की तारिफ जरूर करेंगे।
दोस्तों इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटोक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना न भूले धन्यवाद।