दोस्तों दशहरा के शुभ अवसर पर हम आपके लिए Happy Dussehra 2019 SMS and Shayari Hindi For Whatsapp लेकर आये हैं. दशहरा के पावन घडी में हम हिंदी में SMS और Shayari का अनूठा collection पेश करने जा रहे हैं. जो अच्छी quality के हैं. इन्हे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दशहरा की शुभकामना सन्देश भेजने के लिए प्रयोग कर सकते हैं.
दोस्तों हम सभी जानते हैं की Dussehra क्या है और क्यों मनाया जाता है. इसके पीछे की कहानी बहुत पुराणी और बिलकुल अनोखी है. आप इससे परिचित होंगे। दशहरा मानाने के पीछे की कहानी हम सभी बचपन से सुनते हैं और जानते हैं. राम जी की माता कैकेयी ने अपने स्वार्थ के लिए दशरत को राम को वनवास देने के लिए विवश कर दिया। इस तरह राम को वनवास भेज दिया। वनवास की अवधि काफी लम्बी थी. पुरे 14 साल का वनवास उन्हें दिया गया. इससे पहले ही स्वयंवर में राम ने सीता को जीत कर उनसे विवाह कर लिया था. राम के छोटे भाई लक्षमण अपने भाई के बहुत ही बड़े भक्त थे. इसीलिए जब राम को वनवास दिया गया साथ में सीता माता और लक्षमण भी गए. इस तरह ये तीनो अयोध्या से ये तीनो वनवास काटने के लिए जंगल की ओर निकल गए. इस तरह उनकी यात्रा शुरू हुई. और dussehra की कहानी शुरू हो गई.
चलिए इसके आगे भी जानते हैं. लेकिन साथ में हम यहाँ आपको इससे जुड़े यानि दशहरा की शुभकामना सन्देश के माध्यम से आपको whatsapp और message के माध्यम से शुभकामना सन्देश भेजने के लिए काफी हैप्पी दशहरा 2019 एस एम एस और शायरी इन हिंदी यहाँ पर देंगे जो आपको भी बहुत पसंद आएंगे।
Contents
- 1 Dussehra SMS and Shayari in Hindi For Whatsapp – दशहरा शुभकामना एस एम एस
- 1.1 Dussehra SMS in Hindi
- 1.1.1 Happy Dussehra Message in the Hindi Language
- 1.1.2 Happy Dussehra SMS in Hindi
- 1.1.3 Dussehra 2019 Wishes Whatsapp Sms in Hindi
- 1.1.4 Dussehra 2019 Sms in Hindi
- 1.1.5 Dussehra Sms and Shayari Hindi
- 1.1.6 Dussehra Shayari in Hindi
- 1.1.7 Dussehra Sms in Hindi
- 1.1.8 Dussehra Shayari in Hindi
- 1.1.9 Wishes On Dussehra Sms
- 1.2 Conclusion
- 1.1 Dussehra SMS in Hindi
Dussehra SMS and Shayari in Hindi For Whatsapp – दशहरा शुभकामना एस एम एस
दोस्तों जब राम जी वनवास काटने के लिए जंगल की यात्रा में निकले तो उन्हें बहुत लम्बा वक़्त गुजरना था जो की 14 साल का वनवास था. इसी बीच वो यात्रा करते करते अयोध्या से काफी दूर निकल चुके थे. एक दिन रावण की बहन शूर्पणखा लक्षमण से मिली और उनके पीछे पड़ गई. वो राक्षसी थी. रावण को शूर्पनखा ने बताया की लक्षमण ने उनका अपमान किया है. रावण इससे क्रोधित हो गया और बदला लेने के लिए तैयार हो गया.
वो बहुत ही चालाकी से सीता माता का अपहरण करने का पूरा प्लान बना चूका था. इसके लिए उसने बहुत से लोगों को इस काम में लगाया। हिरन के बहाने लक्षमण को सीता माता से दूर भेज दिया और सीता माता का हरण करने के लिए साधु के भेष में सीता माता के पास आया. उसने भीख मांगने के बहाने सीता माता को लक्ष्मण रेखा को पार करने के लिए विवश कर दिया। उसके बाद ही उसने अपना रूप धर कर सीता मैया का अपहरण कर लिया. हर तरफ जंगल में हाहाकार मच गया. जटायु ने सीता मैया को बचने की पूरी कोशिश की लेकिन बचा नहीं सका.
अब इसके बाद राम जी को हनुमान जी मिले जिन्होंने राम की भेंट सुग्रीव से कराया. सुग्रीव ने राम जी से कहा की मेरी मदद कीजिये अपना राज्य पाने के लिए. इस तरह उन्होंने बाली का वध कर के सुग्रीव को उनका रज्य दिलाया. अब पूरी वानर सेना को सुग्रीव ने दे दिया. इस तरह इन की मदद से रावण के साथ लड़ाई लड़ी गयी. रावण बहुत ही पराक्रमी था लेकिन फिर भी अधर्मी हो चूका था. इस वजह से विभीषण ने राम का साथ दिया और दस सर वाले रावण के वध करने का तरीका भी बताया. राम जी ने रावण का वध कर के अधर्म पर धर्म की जीत दिलायी. इस तरह तब से हर साल दशहरा का त्यौहार मनाया जाता है.
Dussehra SMS in Hindi
रावण के वध पर दशहरा,
अयोध्या लौटने पर मनाते दिवाली हैं।
दुनिया सारे गाती है उनके गाती,
मेरे ईश्वर की हर बात निराली हैं।
Awesome Happy Dussehra Sms Hindi Shayari Message
बुराई का होता है विनाश,
दशहरा हर वर्ष लाता है जीतने की आस,
रावण की तरह होगा आपके भी दुखों का सर्वनाश।
Happy Dussehra to All of you 
Lovely Happy Dussehra Messages in English
कभी चिंता और अशांति का पड़े ना साया,
दशहरा का ऐसा असर हैं छाया।
हर पल अमन और चैन आए आपके अंगना,
मेरी यही है वियजदशमी पर मनोकामना।
रावण के दस सर और 20 आँखें,
पर दृष्टि सिर्फ एक सीता मैय्या पर,
और वो मारा गया।
आपके पास 1 सर है और 2 आँखें
और देखते हर लड़की को,
आप क्या हो? इंसान या रावण?
Wish You Happy Dasara 2019 दशहरा की ढेर सारी शुभकामना
Happy Vijayadashami 2019
बहन के सम्मान की खातिर,
भगवान् से भी लड़ने को तैयार हूँ मैं।
हाँ इस समाज के लिए,
कलयुग में रावण का अवतार हूँ मैं।
बुराई को खुद से और इस देश से दूर भगाओ,
अच्छाई को अपने जीवन में अपनाओ।
बुराई को जलाओ एवं भ्रष्टाचार को मिटाओ,
विकास के पथ पर इस देश को निरंतर बढ़ाओ।
हैप्पी दशहरा 2019
Lord Shri Ram Quotes in Hindi for WhatsApp
त्याग दी सब इच्छाएं,
कुछ अनूठा करने के लिए,
पुरुषों ने खोया बहुत कुछ
महापुरुष बनने के लिए।
Happy Dasara Message for Greeting Card
ये शुभ घडीकी शुरुआत अच्छे काम से कीजिये,
यही वो दिन था जब बुराई की हार हुई,आपकी परेशानी,चिंता,भय,क्रोध का वैसा ही विनाश हो,
जैसे जैसे रावण को पुतला जल कर ख़ाक होता है।
रावण दहन के दशहरा सन्देश हिंदी में
रावण दहन पुतले के दहन को नहीं दर्शाता,
बल्कि ये बुरी शक्ति के दहन को दर्शाता है,
तो अच्छी शक्ति की जीत और बुरी शक्ति की पराजय
हमेशा और युगों युगों से चली आ रही है।
Sweet Happy Vijaya Dashami Wishes Sms in English
असत्य पर सत्य की जीत
अधर्म पर धर्म की जीत
बुराई पर अच्छाई की जीत
क्रोध पर दया, क्षमा की जीत
दशानन पर एक सर की जीत
अज्ञान पर ज्ञान की जीत
पाप पर पुण्य की जीत
अत्याचार पर सदाचार की जीत
रावण पर श्रीराम की जीत
के प्रतीक पावन पर्व
विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनायेँ।

Dussehra Shayari in Hindi
राम और रावण के दशहरा पर सुविचार
अपने काम पर विश्वास रखिए
हाथ की रेखाओं पर नही….।
राशि तो रावण और राम जी की भी
एक थी….।
लेकिन नियती ने उन्हें फल
उनके काम के आधार पर दिया।
Inspirational Dasara Shayari in Hindi Fonts
दशहरा का अभिप्राय, सदैव सत्य की विजय है,
राज गिरेगा असत्य का करें सत्य से प्रीत,
बिना रुके चलते रहें,
काँटों के बीच ही खिलते हैं फूल।
Happy Dasara Sms in English
Sad दशहरा मैसेज हिंदी भाषा में
दहन करते हो हर वर्ष रावण की ,
बताओ क्या अधिकार है तुमको,
जब खुद नहीं चल सकते राम के पथ पर,
क्यों भक्त होने का निभाते नहीं हो फ़र्ज़।
Happy Dussehra Message in the Hindi Language
दशहरा एक ऐसा समय बताता है,
जब हमें ये एहसास होता है कि बुराई
कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो,
अंत में जीत सच्चाई की ही होती है।
शुभ वियजदशमी विशेष मैसेज
भाई देता है साहस
जिससे मिलती है जीत
जैसे राम ने जीता रावण से
क्यों के लक्मं थे उनके भाई रूप में,
रावण हारा क्यों की विभीषण ने रावण
का छोड़ दिया साथ।
आप भी रहो साथ भाई के,
क्यों की वही दिलाएगा आपको जीत।
Happy Dussehra SMS in Hindi
दशहरा पर शायरी हिंदी में
अज्ञान पर हो सदैव ज्ञान की विजय
बुराई पर अच्छाई की हो सदैव जीत
पाप पर पुण्य पड़ता हैं सदैव भारी।
आ जाए आपके पास खुशियां सदैव सारी।
शुभ दशहरा 2019
बुराई चाहे कितनी भी ताक़तवर क्यों न हो विजय हमेशा अच्छाई की होती है।दशहरा ऐसा त्यौहार है जो एक प्रतीक के रूप में प्रसिद्ध हसि और जो दर्शाता है असत्य पर हमेशा सत्य की विजय होती है। और इस तरह बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है दशहरा.
Happy Dussehra Wishes Sms in Hindi के माध्यम से हम आपको इसकी जानकारी के साथ साथ अच्छे शब्दों से सुसज्जित सन्देश लेकर के आये हैं जो दशहरा की विशेषता पर आधारित है।
जैसे राम जी ने जीता लंका को, वैसे आप भी जीते सारी दुनिया को.
इस दशहरा मिल जाये आपको, दुनिया भर की सारी खुशियाँ.
इस साल 2019 के दशहरा पर स्पेशल हैप्पी दशहरा विशेष sms इन हिंदी.
सूरज की किरणें आती हैं,
सारी कलियां खिल जाती हैं।
अंधकार सब खो जाता है,
सब जग सुन्दर हो जाता है,
इसी तरह आप भी हर दिन
बुराई को अपने से दूर भगाये।
Happy Dussehra….!!!!
Dussehra 2019 Wishes Whatsapp Sms in Hindi
अच्छा स्वास्थ्य और सफलता,
बुराई की हार,
ईश्वर की कृपा ,
हैपी दशहरा,
अच्छाई की उमंग,
हर घडी हो संग।
Dussehra Shayari in Hindi
Happy Dussehra SMS for Whatsapp in hindi
अच्छाई की जीत हुई थी,
राम जी ने किया था बुराई का अंत आज,
वैसे ही आप भी अपने अन्दर के रावण को मिटा के
करे अपनी बुराई का अंत आज.
मैंने मना कर दिया
जब आपका नंबर 5 जन मांग रहे है,
वो दशहरा के शुभ अवसर पर आएंगे
और उनके नाम है –
अमन..!!
चैन …!!
सुख..!!
शांति…!!
समृधि…!!
** Happy Dusara 2019 **
रावण को जलाओ,
बुराई पर विजय पाओ,
अच्छाई को अपनाओ.
बुराई से परे हो जाओ।
Happy Dussehra..!!
Dussehra Shayari in Hindi
उत्सव का शुभ समय,
बुराई पर अच्छाई की जीत का समय,
एक समय जब सारी दुनिया अच्छाई की शक्ति का उदाहरण देती है,
तो चलिए हम उसी सच्ची भावना को बनायें रखें ।
HAPPY DUSSEHRA
इस से पहले की आज दशहरा की शाम हो जाए,
मेरा मैसेज दूसरों की तरह आम हो जाये,
दुआ है कि सारे Mobile Network जाम हो जाये और
दशहरा wish करने में हमारा पहला नाम हो जाए।… Happy Dussehra
Happy Dussehra SMS in Hindi
Dussehra Shayari in Hindi
हो खुशिया हर जगह,
हो बुराई की आज विदाई.
अप सभी को मुबारक हो आज का दिन
हो दशहरा की हार्दिक बधाई.
Wish you Very Happy Dussehra दशहरा की बधाई
बुराई पर अच्छाई की हमेशा हो जीत !
दशहरा लाता है एक उम्मीद.
Happy Vijaya Dashami
Dussehra 2019 Sms in Hindi
हमारे मन पर 5 बुराइयों पर विजय प्राप्त करके
एक महान जिंदगी शुरू कर सकते हैं।
काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार …
इस शुभ घड़ी हम मिलकर प्रण करे की
हम अपने जीवन को नई शुरुआत देंगे।
Happy Dussehra Shayari for Whatsapp in Hindi
दशहरा आपके लिए नयी खुशियाली
और मौको से भरा हुआ हो
आपके मन में हमेशा शान्ति रहे
और आपके सारे सपने साकार हो.
Wish you Happy Dasara. विजयदशमी की बधाई
दशहरा की आपको और आपके पूरे परिवार को हमारी तरफ से ढेर सारी बधाई।
साथ ही बहुत सारी। शुभकामनाएं ।
Dussehra Shayari in Hindi
जिस तरह दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है
ठीक उसी तरह आप भी अपने हर दुःख से लड़े और हर बार मुश्किल को हरा कर , दुनिया को दिखा दें
की आप में है बहुत सारा दम।
सुख शान्ति चैन और अमन के इस देश से
अब भी बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर अवतार को आना होगा।
आपकी जीवन में हो खुशियों का मेला,
हर पल आप रहे खुश कभी न आए कोई झमेला,
सदा सुखी रहे आप और आपका बसेरा,
We Wish you a very HAPPY DUSSEHRA
ये भी पढ़ें –
- Best 60+ Happy Dussehra Quotes, Messages, Wishes in Hindi 2019
- दशहरा पर निबंध – Essay on Dussehra in Hindi
Happy Dussehra Shayari in Hindi
HAPPY DUSSEHRA TO ALL.
MAY The GOD GIVES
You ALL HAPPINESS AND
LOVE TO You and YOUR FAMILY.
Dussehra Sms and Shayari Hindi
अपनी संस्कृति की परंपरा हमेशा बनी रहे,
जैसा पीढियों से चला आ रहा है,
अपनी सभ्यता और संस्कृति पहले से ज्यादा मजबूत हो,
और निरंतर ज्यादा मजबूत होती जाए.
Best Wishes for Dussehra…
Dussehra SMS in Hindi
बुराई पर अच्छाई की जीत,
दशहरा लाता है ये एक उम्मीद।
रावण की तरह हमारे दुखों का अंत हो,
एक शुरुआत हो और साथ हो जीत का गीत हो।
सत्य सदैव विजय पथ पर चलता है,
राह भले ही कठिन हो
अंत में जीत सत्य की ही होती है।
समस्या तो बस परीक्षा होती है
आप और आपके परिवार के लिए HAPPY DUSSEHRA …!!!
दशहरा शायरी व्हाट्सप्प in hindi
अपने जीवन के सभी समस्या और दुखों को रावण के पुतले के साथ जला दे,
और अपने जीवन को हर पल ख़ुशी और चैन के साथ जियें.
शुभ दशहरा
Dussehra Sms Messages
ये घड़ी है उत्साह मनाने की,
पल है जीत की जश्न मनाने का।
और ये समय है पूरी दुनिया को अच्छी की
शक्ति बताने का ।
Dussehra Shayari in Hindi
Happy Dussehra!!
गॉड आपकी हर मनोकामना पूरी करे,
इस पावन अवसर पे।
दशहरा लेके आये खुशियां,
आज और कल भी आपके पल पल में।
जीत का उमंग हो,
बुराई की हार हो।
हर ओर वायु में आनंद हो,
दशहरा की तरंग हो।
दशहरा का पावन अवसर,
त्यौहार की उमंग और तरंगों में ,
घुल मिल जाएँ एक साथ,
खुशियां हो हर पल पास।
दशहरा की शुभकामना
ये दशहरा आपके जीवन में प्रकाश के रूप में आये,
आपका जीवन खुशियों से भर जाए।
हर पल हो मुस्कराहट ,
पूरा परिवार खुशियों में रंग जाए।
Dussehra Sms in Hindi
आज की अनोखी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
आपके ग़मों की सारी बातें पुरानी हो जाये
मिले जाये इतनी खुशियां दशहरे में आपको,
कि हंसी भी आपके मुस्कान की दीवानी हो जाये।
आपको और आपके परिवार को दशहरा की बहुत-बहुत शुभ-कामनायें.
बुरे कर्मों का परिणाम बुरा ही होता है.
अच्छाई कभी व्यर्थ नहीं जाती
इसका परिणाम अच्छा ही होता है।
आपको और आपके समस्त परिवार को
FBW टीम की तरफ से दशहरा की हार्दिक बधाई।
Dussehra Sms wishes
Happy Dussehra!!!
भगवन इस दशहरा आपको हर प्रकार की खुशियां दे,
सारे सपने हो आपके साकार,
चारों तरफ से सुख-समृद्धि आये आपके द्वार,
हर घड़ी हो घर आपके धन और खुशयों की बरसात।
ये भी पढ़ें –
- 2019 Dussehra Kab Hai Kyu Manaya Jata Hai – About Dussehra in Hindi
- Best 60+ Happy Dussehra Quotes, Messages, Wishes in Hindi 2019
Dussehra Sms For Whatsapp
दशहरा के ये महत्वपूर्ण त्योहार,
जीवन मे खुशिया लाये हर साल हर बार,
श्री राम जी करे आपके घर पर सुख की बरसात,
आप करे हमारी शुभकामना स्वीकार.
दशहरा 2019 की हार्दिक बधाई…!!
Dussehra Shayari in Hindi
आप सभी दोस्तों से अनुरोध है कि
बाहर घूमने ना जाये,
कोई रावण समझ के आपका दहन न कर दे।
शान्ति अमन के साथ बुराई को करें परास्त,
जब जब सूरज होता है अस्त,
चली जाती है अँधेरा इसके साथ,
जब अच्छाई हो मज़बूत बुराई को करे ये ध्वस्त,
Happy Dussehra
Funny Quotes on Dussehra
रावण ने सीता मैय्या पर नज़र डाली,
हो गया उसका सर्वत्र विनाश,
आज भी घूमते हैं भेड़िये
जो लड़कियों पर करते हैं अत्याचार,
तो उनका भी सब मिलकर करे सर्वनाश।
आज जो जलाते हैं रावण को हंसी ख़ुशी,
कुछ तो होते रावण से बड़े रावण
जो देखते हैं लड़कियों को बुरी नज़र से,
तो आप ही बोलो रावण से भी ये बड़े रावण है या नहीं?
Dussehra Sms For Whatsapp In Hindi
मेरे ईश्वर हमेशा हमारे अपनों पर,
आशीर्वाद बनाए रखना
उनका जीवन समृद्ध हो
और सुखों से भरा रहे,
दुःख हमेशा आपसे दूर रहे.
Happy Dussehra 2019
Wishes On Dussehra Sms
हर पल हो ऐतिहासिक,दुनिया में नाम हो चारो तरफ आपका,यही सपना हमारी पूरी हो जाए, यही है अरमान हमारा।
Happy Happy and Happy Dussehra
दशहरा जीत का सन्देश देता है,
ये प्रतिक है बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत का,
आपके चारों ओर जो भी बुराइयां हैं,
वो भी ख़त्म हो जाये यही कामना करते हैं।
HAPPY DUSSEHRA…!!!
Conclusion
दोस्तों आपको ये कलेक्शन Happy Dussehra 2019 SMS And Shayari in Hindi का कलेक्शन कैसा लगा. इसका उपयोग आप अपने रिश्तेदारों को शुभकामना सन्देश भेजने के लिए कर सकते हैं. दोस्तों दशहरा सभी के जीवन में खुशहाली लेकर आता है. और घर घर में असत्य पर सत्य की जीत का आनंद मनाया जाता है. आप भी इस आनंद में रंग जाएँ। इन सन्देश यानि SMS और शायरी का प्रयोग करें और सभी को विजय पर्व की विशेषता बताते हुए दशहरा को मनाये। अगर आपको ये पोस्ट हैप्पी दशहरा 2019एस एम एस और शायरी इन हिंदी अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।