Exam Quotes For Whatsapp Status सभी स्कूल और स्टूडेंट्स को डेडिकेटेड हैं. जैसा की हम सभी को मालूम है की एग्जाम हमारे जिंदगी का एक अहम् हिस्सा है जब हम पढाई के बीच होते हैं. ये हमारे लिए एक टेंशन की वजह है और साथ में अपने ढेर सारा प्रेशर भी लेकर आती है. इसी प्रेशर और टेंशन को कम करने के लिए हमने आपके लिए exam wishes sms in hindi लेकर आये हैं. हमारा ये वादा है की आपको परीक्षा के ऊपर लिखी गई इन शायरी को पढ़कर थोड़ा प्रेशर तो जरूर कम होगा और मोटिवेशन भी मिलेगा.
आप अगर स्टूडेंट नहीं हैं तो हो सकता है की आपके भाई बहन, बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड का एग्जाम हो और वो बहुत अधिक चिंता में होंगे की एग्जाम में क्या होगा तो आप उन्हें ये Exam wishes quotes messages in hindi भेज कर उन्हें motivational शस्यरी भेज सकते हैं और उनका हौसला बढ़ा सकते हैं. इससे उन्हें परीक्षा के पहले थोड़ी पॉजिटिव mind setup होगा और वो अच्छे concentration के साथ एग्जाम के लिए पढाई कर सकेंगे और उसके बाद 100% अच्छा एग्जाम लिख सकेंगे. ऐसे ही बढ़िया all the best sms for exams in hindi और भेजें और उनका बढ़ाएं.
Contents
- 1 Exam Quotes For Whatsapp Status
- 1.1 Whatsapp status for exam fear
- 1.2 all the best sms for exams in hindi
- 1.3 Funny Whatsapp status about exams
- 1.4 best of luck for exam sms for girlfriend
- 1.5 Exam Quotes For Whatsapp Status
- 1.6 exam status for whatsapp download
- 1.7 new exam whatsapp status
- 1.8 Best of luck for exam sms in hindi
- 1.9 संक्षेप में
Exam Quotes For Whatsapp Status
परीक्षा के बारे में सभी लोगों को बहुत अच्छे से मालूम होगा की उस वक़्त क्या हालत होती है. मैंने इंजीनियरिंग की है और अक्सर जब एग्जाम का वक़्त आता था तो मैं इतना टेंशन में रहता था तैयारी को लेकर की मेरा 3-5 किलो वजन सिर्फ कुछ दिनों में कम हो जाता था. उस वक़्त घर वालों की याद भी बहुत आती है और दिल में परीक्षा की वजह से घबराहट भी बहुत होती है की एग्जाम में क्या होगा. रिजल्ट कैसा होगा ये सोचकर ही दिल और दिमाग दोनों जगह डर बैठ जाता था. ऐसे वक़्त में हमे मोटिवेशन की काफी जरुरत पड़ती है और इन्ही मोटिवेशन से भरपूर एग्जाम कोट्स फॉर स्टूडेंट हम लेकर आये हैं.
Whatsapp status for exam fear
यह एग्जाम का रिश्ता भी अजीब होता हैं!!
सब अपना-अपना नसीब होता हैं!!
यह जाता हैं जो निगाहों से दूर!!
वही प्रश्न कंपल्सरी हो जाता हैं!!
जब Question पेपर हो आउट हो ऑफ कंट्रोल!!
आंसर शीट को करके फोल्ड!!
एयरोप्लेन बना के बोल!!
भैया आल इज फेल!!
जोर का झटका हाय जोरो से लगा!!
पढाई बन गयी उम्र कैद की सजा!!
यह हैं उदासी जान की प्यासी!!
एग्जाम से अच्छा दे दो मुझेे फसी!!
कॉपी पेन छुपाऊ मैं ऐसी जगह!!
एक गहरी सांस लो और जोर से चिल्लाओ!!
फैल ही करना है तो परिक्षा ही क्यों लेते हो!!
क्रिकेट खेला करो!!
अनुष्का मिलेगी!!
पढ़ाई लिखाई से तो!!
मंजुडी, संजुडी, ही मिलेगी!!
आँखे आज तक उस शख्स को शिद्दत से तलाश करती हैं!
जिसने यह बोला था बस बेटा दसवी कर लो आगे पढ़ाई आसान है!!
बहुत दर्द होता है जब अध्यापिका बोलती है!!
कि तुम्हारा और तुम्हारे आगे वाले का जवाब एक है!!
अगर एक अकेला टीचर सारे विषय नहीं पढ़ा सकता तो!
ऐसी उम्मीद क्यों करते हैं कि एक विद्यार्थी सारे विषय पढ़े!
“जागो बच्चों जागो”
तब दिल से आवाज आती है!!
तो साला सवाल भी तो एक ही था!!
all the best sms for exams in hindi
एक विद्यार्थी की दर्द भरी शायरी!!
स्टूडेंट्स के दर्द को यह स्कूल वाले क्या जाने!!
क्लास के रिवाज़ों से सब माँ-बाप हैं अनजाने!!
होती है कितनी तकलीफ एक पेपर लिखने में!!
ये दर्द वो पेपर चेक करने वाला क्या जाने!!
हर युग में ऐसा होता है!!
हर स्टूडेंट इश्क में खोता है!!
पढ़ाई रह जाती है सिर्फ दिखावे की!!
और फिर हाल-ए-दिल!!
मार्कशीट पर बयाँ होता है!!
हर तरफ पढ़ाई का साया है!!
हर पेपर में जीरो आया है!!
हम तो यूहीं चले जाते हैं बिना मुंह धोये ही!!
और लोग कहते हैं!!
साला रात भर पढ़कर आया है!!
पढ़ाई सिर्फ दो वजह से होती है!!
एक शौक से और दूसरा खौफ से!!
फालतू के शौक हम रखते नहीं!!
और खौफ़ तो हमें किसी के बाप का भी नहीं!!
बच्चे परीक्षा के बाद और डॉक्टर ऑपरेशन के बाद!!
सिर्फ एक ही चीज कहते हैं!!
“कुछ कह नहीं सकते, बस दुआ करें!!
- Good Night Images For Whatsapp in Hindi
- Good Morning Images With Quotes in Hindi
- Very cute Baby Images Free Download
- Funny images with quotes in Hindi download
Funny Whatsapp status about exams
हम जीते एक बार हैंमरते एक बार हैं!!
प्यार भी एक बार करते हैं!!
शादी भी एक बार ही करते हैं!!
तो फिर यह EXAMS बार-बार क्यों?
जागो स्टूडेंट्स जागो!!
बचपन से ही शोख था hero बनने का पर!!
क्या करूँ माँ ने बोला बेटा पहले पढ़ाई पूरा कर!!
लेकिन gf ने बोला hero लग रहे हो!!
उस दिन से hero बनने का सोख ही उतर गया!!
कुछ आरम्भ करने के लिए!!
आप का महान होना कोई आवश्यक नही!!
लेकिन महान होने के लिए!!
आप का कुछ आरम्भ करना अत्यंत आवश्यक है!!
जिंदगी आसान नहीं होती!!
इसे आसान बनाना पड़ता हैं!!
कुछ ‘अंदाज’ से कुछ नजर अंदाज से!!
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते!!
लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं!!
और निश्चित रूप से आपकी आदतों से!!
आपका भविष्य बदल सकता है!!
यदि आप वही करते हैं!!
जो आप हमेशा से करते आये हैं!!
तो आपको वही मिलेगा!!
जो हमेशा से मिलता आया है!!
जहां दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाए!!
वहां खुद को समझा लेना बेहतर होता है!!
best of luck for exam sms for girlfriend
जिस काम में सफल होने की संभावना ज्यादा होती हैं!!
उस काम को करने पर हम सफल होते है!!
लेकिन जिस काम में असफलत होने की संभावना ज्यादा होती हैं!!
उस काम को करने पर हम श्रेष्ठ होते है!!
निर्णय लेना और असफल हो जाना!!
इससे एक बात तो स्पष्ट है!!
की आप उस भीड़ का हिस्सा नहीं है!!
जो असफल होने के डर से निर्णय ही नहीं ले पाते है!!
जो नींद एग्जाम की रात आती हैं!!
वो नींद “नींद” की गोली खाने से भी नहीं आती हैं!!
हर सफल स्टूडेंट के पीछे अच्छी टीचर होती हैं!!
और हर असफल स्टूडेंट के पीछे सुंदर टीचर होती हैं!!
ना जाने क्या दर्द दिया हैं इस एग्जाम ने!!
न सोया जाए न रोया जाय!!
ना वक्त है इतना कि Syllabus पूरा किया जाएँ!!
ना तरकीब कोई की Exam पास किया जाएँ!!
न जाने कोन-सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने!!
ना रोया जाए और ना सोया जाएँ!!
Exam Quotes For Whatsapp Status
एग्जाम का साया हैं!!
Exam के दिनों में सुख किसने पाया हैं!!
दुनिया वाले कहते हैं अच्छे नम्बर लाओ!!
इन्हें कौन समझायें यह सब मोह माया हैं!!
एग्जाम के टाइम पढ़ते है सब बनके उल्लू!!
इसलिए मिलता हैं सबको बाबा जी का ठुल्लू!!
लिखना पढ़ना छोड़ दे बन्दे भगवान पर रख आस!!
चादर उठा और आराम से सो जा भगवान करेंगे पास!!
ना वफा होगी ना वफा की बात होगी!!
मोहब्बत जिससे भी होगी एग्जाम के बाद होगी!!
Exam सबके अच्छे जाते है!!
न जाने Result क्यों खराब आते हैं!!
Exam के दिन Book मुझे देखती रही!!
नींद मुझे अपनी तरफ खींचती रही!!
नींद का झोका मेरा मन मोह गया!!
और Exam की रात को फिर यह Genius बिना पढ़े सो गया!!
प्यार साथ हो तो तन्हाई नहीं होती!!
सच्चे प्यार में कभी बेवफ़ाई नहीं होती!!
लेकिन ! एक बार सच्चा प्यार हो जाए तो!!
कितने ही कोचिंग ज्वाइन कर लो!!
पर पढ़ाई नहीं होती!!
Fire को आग कहते हैं!!
Cobra को नाग कहते हैं!!
Garden को बाग़ कहते हैं!!
और “Exam” के समय जो काम ना आये!!
उसे स्टूडेंट का “Dimag” कहते हैं!!
Exam में मैंने भी बदल दिए अपने उसूल!!
जो अपनी कॉपी दिखायेगा वही मेरा देख पायेगा!!
समंदर जितना सिलेबस है!!
नदी जितना पढ़ पाते हैं!!
बाल्टी जितना याद रख पाते हैं!!
गिलास जितना लिख पाते हैं!!
और चुल्लू भर नंबर आते हैं!!
exam status for whatsapp download
इस Exam का सितम देता हैं बहुत पीड़ा!!
अच्छे-अच्छे को बना देता हैं किताबी कीड़ा!!
मत छीनो इन बच्चों से Mobile.
यह अकेले रहने से डरते हैं!!
ले लो Exam भी WhatsApp से!!
क्योकि यह ही है जो यह मन लगाकर पढ़ते हैं!!
इतना सुकून कही नहीं मिलता हैं जितना कि!!
परीक्षा में लम्बे उत्तर लिखने के बाद मिलता है!!
पढ़ना लिखना तो चलता ही रहेगा!!
ऐश तो कर कोई कुछ नहीं कहे कहेगा!!
पढ़ना लिखना त्याग नकल पर रख आस!!
ओढ़ रजाई सो जा बेटा रब करेगा पास!!
जोर का झटका हाय जोरो से लगा!!
पढाई बन गयी उम्र कैद की सजा!!
यह हैं उदासी जान की प्यासी!!
एग्जाम से अच्छा दे दो फसी!!
कॉपी मिले ना छुपाओ ऐसी!!
RESULT के बाद न तलवार की धार से!!
न गोलियों की बौछार से!!
बंदा डरता हैं तो सिर्फ अपने बाप की मार से!!
कुछ भी करो भगवान इस बार PASS करा दो!!
अगले पेपर में माँ कसम पूरी जान लगा के पड़ूंगा!!
एक जोक जो सभी स्टूडेंट बोलते और आगे भी बोलेंगे!!
Next सेमिस्टर पूरी जान लगा के पड़ेंगे!!
!!एग्जाम हैं टेंशन नहीं पढ़ना हैं मूड नहीं!!
एग्जाम में फैल नहीं हुआ!!
बस मेरी डिग्री कुछ समय के लिए!!
पोस्टपोन हो गयी हैं!!
यह मैं सोचकर पेपर खली छोड़ आया हूँ!!
कही टीचर यह ना कहे की बड़ो को जवाब देता हैं!!
कुछ भी नहीं लिखा बोल के एग्जाम में!!
टॉप करने वालो जनता माफ नहीं करेगी!!
new exam whatsapp status
याद नहीं कब आखरी बात किताब को देखा था!!
और तुम पास होने की बात करते हो!!
जितना सिलेबस पढ़के तीन टॉप लाते हो!!
उतना हम चॉइस पर छोड़ आते है!!
वो एग्जाम की राते जब आप सोना नहीं चाहते थे!!
फिर भी नींद आ ही जाती थी!!
“वो एग्जाम की लास्ट मिनिट जब सब को माता आ जाती है”
EXAM भी कमाल का होता हैं!!
जो चेप्टर छोड़ देते हैं!!
वही चेप्टर पूरा आता हैं!!
पड़ना लिखना त्याग नकल पर रख आस!!
ओढ़ रजाई सो जा बेटा रब करेगा पास!!
ऐसी कोई किताब मिलती जिस पर हम दिल लुटा देते!
हर एक बिषय ने दिमाग खाया है मेरा!!
किसी एक को तो निपटा देते हम!
अब स्लेबस देखकर ये सोचते हैं कि!!
एक महीना और होता तो दुनिया हिला देते!!
इम्तिहानों की शुभ कामनाएं!!
आसमान का चाँद तेरी बाहों में हो!!
तू जो चाहे तेरी राहों में हो!!
ख्वाब सभी हो पूरेे जो तेरी आँखों में हो!!
किस्मत की हर लकीर तेरे हाथो में हो!!
तह दिल से बहुत सारी शुभकामनाएं!!
दुआ है कामयाबी के हर सिखर पर आपका नाम होगा!!
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा!!
आप ज़िन्दगी की हर परीक्षा में सफल हों!!
शुभकामनाएं!!
भीगे मौसम की खुशबु हवाओं में हो!!
आपके साथ का एहसास इन फिजाओं में हो!!
यूहीं सदा रहे आपके होंठो पर मुस्कुराहट!!
इतना असर मेरी दुआओं में हो!!
शुभकामनाएं!!
Best of luck for exam sms in hindi
आशा सबसे कीमती मोती है!!
यही तो जीवन की ज्योति है!!
इसके बिना सब अधूरा है क्योंकि!!
सफलता आशा से ही तो मिलती है!!
गुड लक!!
अध्यापिका: बेटा, उत्तर वाली शीट पर सबसे पहले!!
क्या लिखना चाहिए?
पप्पू: इस शीट पर लिखे गये उत्तर काल्पनिक हैं!!
जिनका किसी भी बुक से कोई संबंध नहीं है!!
आपको परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं!!
एग्जाम का साया हैं!!
Exam के दिनों में सुख किसने पाया हैं!!
दुनिया वाले कहते हैं अच्छे नम्बर लाओ!!
इन्हें कौन समझायें ये सब मोह माया हैं!!
जब एग्जाम आता हैं तो हमें कई तरह के डर सताने लगते हैं!!
अगर आपने पूरे साल पढ़ाई की है तब तो ठीक हैं!!
नहीं तो Exam के समय ज्यादा ही हालत खराब हो जाते हैं!!
इस पोस्ट में मन बहलाने के लिए एग्जाम पर शायरी दी गयी हैं!!
चारों और एग्जाम का साया हैं!!
सारे पेपर में जीरो नंबर आया हैं!!
हम तो यूंही चल देते हैं!!
बिना मुँह दोए एग्जाम देने!!
दोस्त कहते हैं रात भर पढ़ के आया हैं!!
संक्षेप में
दोस्तों आपको ये पोस्ट Exam Quotes For Whatsapp Status कैसी लगी. वैसे तो मनोरंजन के बहुत तरीके हैं लेकिन परीक्षा के समय में हमे दिल बहलाने से ज्यादा एग्जाम के लिए हौसला बढ़ने की जरुरत होती है. जिससे की पढाई करने वाले छात्र को प्रेरणा और मोटिवेशन मिल सके और हिम्मत बढ़ने से वो और अच्छे से पढाई कर सके और अच्छी तैयारी के साथ एग्जाम लिखने जाये बहुत अच्छा परीक्षाफल लेकर आये.
उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट all the best sms for exams in hindi अच्छी लगी होगी. परीक्षा के वक़्त कुछ विचार ऐसे सुनने को मिलते हैं जो हमारी उत्साह को बहुत बढ़ा देते हैं. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि हर विद्यार्थी को ये पोस्ट पढ़ने का अवसर मिले इसीलिए इसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम में शेयर जरूर करें