“Friendship Day” हर साल अगस्त के पहले रविवार को बनाया जाता हैं 2022 में friendship day 2 अगस्त रविवार को मनाया जाएगा।इस पेज पर आज हम friendship day shayari को पड़ेंगे friendship day दोस्ती को सम्मान देने का दिन होता हैं सभी फ्रेंड इस दिन एक दूसरे को फ्रेंडशिप डे विश करते हैं और अपने फ्रेंड के हाथ में फ्रेंडशिप बैंड बाधकर पूरी जिंदगी दोस्ती निभाने का वादा करते हैं।
दोस्ती का रिश्ता एक बहुत ही खूबसूरत रिश्ता होता हैं इस रिश्ते को मजबूत मनाने के लिए ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम friendship day पर शायरी लेकर आए हैं जिसे आप पढ़िए आपको जो भी शायरी पसंद आती हैं उन्हें कॉपी करके अपने फ्रेंड को भेजिए और फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दीजिए।
Friendship Day Shayari in Hindi
हम तो जमाने से कब के गुजर गए होते,
यदि हमें ठोकर ना लगी होती बच गए होते।
हम तो बंधे थे बस दोस्ती के धागों में,
वरना हम तो कब के बिखर गए होते।।
वो सपना न देखो जो टूट जाए,
वो हाथ न थामो जो छूट जाए।
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाए।
दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती हैं,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती हैं।
जो पकड़ लेते है जिंदगी में दामन इसका,
समझ लो के जन्नत उनके बिल्कुल करीब होती हैं।।
आसमान हम से अब नाराज है,
तारों का गुस्सा तो बेहिसाब हैं।
वो सब हमसे जलते है क्योंकि,
चाँद से बेहतर दोस्त हमारे पास हैं।।
याद तुम्हारी ना आए ऐसा हम होने नहीं देंगे,
दोस्त तुम्हारे जैसा हम खोने नहीं देंगे।
एक दो एसएमएस करते रहना,
वरना रात को हम सोने नहीं देंगे।।
Heart Touching Friendship Day Shayari in Hindi
कल फिर से यही समा होगा,
हम में से कौन ना जाने कहा होगा।
मुरझाए फूल तो मिल जायेंगे किताबों में,
पर बिछड़े दोस्त का शायद ही कोई पता होगा।।
आपकी दोस्ती में खुद को महफूज मानते हैं,
हम दोस्तों में आपको सबसे अजीज मानते हैं।।
हम तो आपकी दोस्ती के साए में जिंदा हैं,
हम तो आपको खुदा का दिया हुआ ताबीज मानते हैं।।
तेरी मुस्कराहट तो मेरी पहचान थी,
तेरी ख़ुशी मेरी साँस थी,
कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले,
तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी।
कौन कहता है दोस्त की तुमसे हमारी जुदाई होगी,
यह अफवाह जरूर किसी दुशमन ने उड़ाई होगी।
शान से तो रहते हैं तुम्हारे दिल में हम,
इतने दिनों में कुछ तो जगहा बनाई होगी।।
ये भी देखे;
- Funny Shayari On Friendship
- Honesty Images, Pictures
- All the best images for interview
- Most Beautiful Flowers Wallpapers
Friendship Day 2 Line Shayari in Hindi
जिंदगी लंबी है तो दोस्त बनाते रहो,
दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहो।
कहीं लाखों में दो-चार दोस्त निकलते हैं!!
सिवा जितने होते हैं उतने ही कम होते हैं!!
हमें सफलता इंतजार करने से नहीं मिलती है।
बल्कि हमेें सफलता प्रयास करने से मिलती है।।
अच्छा दोस्त तो वही है जो महफ़िल में आपकी गलतियों को छुपाए।
और तन्हाईयों में आपकी गलतियों को आपसे बयां करे।
कोई कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो यह है कि दोस्ती में सब बराबरी होती हैं।।
दोस्ती में दोस्त और दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तो तब होता है जब वो दोस्त जुदा होता है।
भावनाओं से हुई है दोस्ती, तो टूटना मुश्किल है!!
अगर स्वार्थ से हुई है दोस्ती, तो टिकना मुश्किल है!!
दोस्तों से की हुई दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है।।
और दोस्ती को सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।।
समय गुजारने के लिए दोस्तों को नहीं रखते।।
बल्कि दोस्तों के साथ रहने के लिए समय रखते हैं।।
कौन कहता है मुझमें कोई कमाल रखा है।।
मुझे तो बस कुछ ही दोस्तों ने संभाल रखा है।।
हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा!!
जब हम ही न रहेगे तो दोस्ती कौन करेगा!!
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सबकुछ कबूल है।
Friendship Day Sad Emotional Shayari in Hindi
अगर आप नहीं तो जिंदगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा।
हर कदम पर साथ चलना मेरे दोस्त,
वरना आपका दोस्त तो अकेला रह जाएगा।।
आकाश पर निगाहें हो तेरी!
मंजिल कदम चूमे तेरी!!
आज दिन है दोस्ती का!
तू सदा खुश रहे यह दुआ है मेरी!!
सबकी जिंदगी में खुशियां देने वाले,
मेरे दोस्त की जिंदगी में कभी गम ना हो।
उसको मुझ से भी अच्छा दोस्त मिले,
तभी जब दुनिया में कम ना हो।
बहुत होगा अफ़सोस जब हम न होंगे,
तेरी आँखों से जब आंसू कम न होंगे।
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,
उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम न होंगे।।
सब की ज़िन्दगी हर पल खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती।
मिलना हमारी तकदीर में लिखा था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती कभी इतेफाक नहीं होती।।
रिश्तो की डोर तो कमजोर होती है!
आंखों की बातें दिल की चोर होती है!!
खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब!
हमारे उंगली आपकी तरफ होती है!!
Wish You Happy Friendship Day
क्यों मुश्किलों के वक्त साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को भी बाट लेते हैं दोस्त।
न रिश्ता खून का हैं न रिवाज से बंधा है,
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त।।
सब लोग मंजिल को मुश्किल मानते हैं,
हम तो मुश्किल को मंजिल मानते हैं।
बहुत बड़ा फर्क है सब में और हम में,
जिंदगी को दोस्त और हम तो दोस्त को जिंदगी मानते हैं।
दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है।।
दोस्ती वो भी नहीं होती जो मुस्कान देती है।।
असली दोस्ती वो होती है जो पानी में गिरा आंसु भीपहचान लेती है।।
कशिश भी है और एक अलग खूमार भी है,
तेरे मेरे दरमियां दोस्ती भी है और प्यार भी है।
दोस्तों कितनी खूबसूरत है जिंदगी मेरी,
प्यार से दोस्ती है और दोस्त से प्यार भी हैं।।
हम वो नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे
हम वो नहीं जो तुझसे नाता तोड़ देंगे,
हम तो वो हैं, अगर तेरी सांसें बंद हो जाए
तो अपनी सांसें जोड़ देंगे।
दोस्त नया हो तो प्यारा होता है!!
दोस्त सच्चा हो तो ज्यादा प्यारा होता है!!
और अगर दोस्त तुम हो तो वह सबसे प्यारा होता है!!
Dosti Romantic Love Shayari in Hindi
कशिश भी है और एक अलग खूमार भी है,
तेरे मेरे दरमियां दोस्ती भी है और प्यार भी है।
दोस्तों कितनी खूबसूरत है जिंदगी मेरी,
प्यार से दोस्ती है और दोस्त से प्यार भी हैं।।
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो।।
किस हद तक जाना है ये कौन जानता हैं।।
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता हैं।।
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो।।
किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता हैं।।
दोस्त, आपकी दोस्ती का क्या ख़िताब दे,
करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे।
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे।।
फूलों की वादी में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आंगन में हो घर तेरा।
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
की तुझसे भी खूबसूरत हो मुकद्दर तेरा।।
ऐ बारिश जरा थम के बरस,
जब मेरा यार आए तो जम के बरस।
पहल न बरस कि वो आ ना सके,
फिर इतना बरस कि वो जा ना सके।।
Shayari on Friendship Day in Hindi
ऐ दोस्त जिंदगी भर मुझ से दोस्ती निभाना,
दिल की कोई भी बात हमसे कभी मत छुपाना,
साथ चलना मेरे तुम सुख दुःख में,
भटक जाऊं मैं जो कभी सही रास्ता दिखलाना।
ऐसा नहीं कि आपकी याद आती नहीं।
खता सिर्फ इतनी कि हम बताते नहीं।
रिश्ता आपसे अनमोल है हमारे लिए।
समझते है इसलिए जताते नहीं।
ना रहे कोई गिला-शिकवा इतनी वफा देंगे,
आपकी एक ख़ुशी की खातिर आँसू तक बहा देंगें,
कभी ना भूलेंगे आपकी दोस्ती को हम,
दूर रहकर भी आपको दिल से दुआ देंगे।
दिल के जो करीब हो उसे रूसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते।
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी दोस्त,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।।
Shayari on True dosti in Hindi
दोस्त वक्त मिले तो हमें भी याद कर लेना।
पल-पल ना सही दिन में एक बार याद कर लेना।।
दोस्त होंगे आपके हजार पर हम भी उनमे से एक है।।
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी!!
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी!!
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा!!
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी!!
गुनाह करके सजा से डरते है,
जहर पी के दवा से डरते हैं।।
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम तो दोस्तों के दूर होने से डरते हैं।।
हमे तो करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले।
हर जन्म में मिले मुुझे दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी ही न मिले।।
आपसे मिलने की चाहत हमेशा रहेगी,
आपको भूलकर ये जिंदगी ना रहेगी।
आपसे हमारी दोस्ती तब तक रहेगी,
जब तक ये दुनिया सलामत रहेगी।।
मित्रता Shayari for Whatsapp in Hindi
दोस्तो, दोस्ती की कभी कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती।
जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवज मत समझना,
क्योंकि किसी की पलकें कभी आँखों पर नहीं होतीं।।
दोस्ती नाम है सुख दुख की कहानी का
दोस्ती राज है सदा मुस्कुराने का,
यह कोई पल भर की जान पहचान नहीं है
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का,
वक्त की यारी तो हर कोई करता है,
लेकिन तो मजा तो तब है
जब वक्त बदल जाए लेकिन यारी न बदले
दोस्त वो होता है
जब आप रुकें तो वो आगे बढ़ाए
जब आप अकेले हों तो बात करे
जब आप कुछ खोज रहे हों तो आपका गाइड बनें
जब आप उदास हों तो आपको हंसाए
फ्रेंडशिप डे की बहुत बहुत बधाई
ये भी देखे;
- Funny Shayari On Friendship
- Santa Banta Jokes Image
- One Line Whatsapp Status
- Top Bewafa Images Download Free
Dosti Shayari for Boys and Girls in Hindi
ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना,
वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा।
ऐ बारिश जरा थम के बरस,
जब मेरा यार आए तो जम के बरस।
पहले न बरस कि वो आ न सके,
फिर इतना बरस कि वो जा न सके।
कोई इतना चाहे तो बताना
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना।
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।
हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्त नया सदमा देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें
आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी।
तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।
Friendship Day Beautiful Shayari in Hindi
कुछ सालों बाद न जाने क्या समां होगा
न जाने कौन दोस्त कहां होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।
जैसे पानी के बिना जी नहीं सकते
वैसे ही स्कुटर के बिना कहीं जा नहीं सकते।
हाल ये हो गया है यारो
जैसे क्रिकेट में याकर के बिना विकेट ले नहीं सकते
वैसे ही लाईफ में दोस्तों के बिना जी नहीं सकते
दोस्ती तो सिर्फ इत्तफाक है
ये तो दिलों की मुलाकात है
दोस्ती नहीं देखती दिन है या रात है
इसमें तो डेरीमिल्क की मिठास..
और पानीपूरी सी तीखा’स है।
दोस्तों से कभी खफा नहीं होते
यूं ही किसी पर फिदा नहीं होते
गर्लफ्रेण्ड से ज्यादा खयाल रखना पड़ता है दोस्तों का
क्योकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।
संक्षेप में
दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल Friendship Day Shayari in Hindi को आपके सामने प्रस्तुत किया हैं जिनको आप कॉपी करके अलग अलग सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आसानी से शेयर कर सकते हैं हमने कुछ बेहतरीन शायरी छांट कर आप तक भेजी हैं जो आपको जरूर ही पसंद आई होगी।
यदि Friendship Day शायरी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों, फॅमिली मेंबर्स, रिलेटिव्स के साथ भी शेयर करें ताकि वे लोग भी ज़रूरत पड़ने पर अच्छी अच्छी शायरी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं यदि आपको किसी और प्रकार की शायरी, जोक्स, कोट्स की तलाश हैं तो हमें राय और सुझाव देने के लिए निचे कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें और हमें ज़रूर बताएं की आप किस प्रकार की शयरी की तलाश में हैं हम आपके लिए ऐसे ही शानदार पोस्ट हमेशा लाते रहेंगे।