अवलोकन : इस आर्टिकल से आप अपने मित्र के लिए मज़ाकिया शायरी (Funny Shayari on Friendship) आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
ज़िन्दगी में कुछ लोग बेहद ज़रूरी होते हैं. जैसे कि माँ-बाप, भाई-बहन, और इनके साथ-साथ अच्छे दोस्त. क्यूंकि कई बार जब हम किसी मुश्किल पढ़ाव पर होते हैं और उस परिस्थिति से बाहर आना नहीं जानते, तो दोस्त ही होते हैं जो हमारी सहायता करते हैं. अच्छे दोस्त किस्मत वालों को ही मिलते हैं. और एक बार यदि आपको कोई अच्छा और अनमोल मित्र मिल जाता है, तो उसे हमेशा संभाल के रखने का प्रयास करें.
अच्छे मित्र होने का महत्व
अच्छे मित्र साथ रहे तो जीवन में बहुत से मुकाम हासिल किये जा सकते हैं. और वहीँ यदि कोई बुरा मित्र मिल जाए, तो वो आपकी ज़िन्दगी बर्बाद भी कर सकता है. जैसा की अर्नाल्ड एच ग्लासो ने कहा है की एक अच्छा मित्र कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक की आप किसी गलत राह पर न जा रहे हों, यह कथन पूरी दुनिया में मान्य है. क्यूंकि वह मित्र ही होता है जो आपको गलती करने से रोकता है, और अगर आप गलती कर चुके हों, तब भी आपके साथ हमेशा खड़ा रहता है.
मुझे आज भी याद है की बचपन में, जब मैं क्लास का बंक मारा करता (यह बात सुनकर हैरान न हों क्यूंकि मैंने अपने स्कूल की बहुत क्लास बंक करी हैं), और यदि टीचर हमें पकड़ लेता, तो कुछ दोस्त तो साथ छोड़ कर भाग जाते. लेकिन कुछ दोस्त ऐसे भी रहते थे जो ससपेंड होने तक साथ खड़े रहते थे. और उनमे से कुछ दोस्त आज तक मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं.
फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है?
जैसे की जीवन के हर महत्वपूर्ण व्यक्ति के लिए साल का कोई न कोई दिन बना है, ठीक उसी तरह दोस्तों के लिए भी एक दिन होता है. और उस दिन को हम बोलते हैं फ्रेंडशिप डे (Friendship Day). फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को पूरी दुनिया में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने मित्रों को बधाई देते हैं और उन्हें अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद् देते हैं. इस दिन लोग अपने दोस्तों को गिफ्ट, फ्रेंडशिप बैंड, चॉकलेट्स और केक भी देते हैं.
कहीं-कहीं पर तो फ्रेंडशिप डे का दिन बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है. शहरों के शॉपिंग मॉल सजे होते हैं, और जगह जगह पर लोग अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती करते हुए नज़र आते हैं. इस दिन की एक अलग रौनक होती है. बचपन में आप लोग भी अपने दोस्तों के लिए रबर के फ्रेंडशिप बैंड ले जाया करते रहे होंगे.
क्या आपको मज़ाकिया शायरी की तलाश है?
दोस्तों से आप जितनी पर्सनल बातें शेयर कर सकते हैं, उतना शायद किसी से भी नहीं कर सकते. और आप उनसे जितने हसी-मज़ाक कर सकते हैं, उतना शायद किसी से नहीं कर सकते. हसी-मज़ाक लोग फेस-टू-फेस तो करते ही हैं, इसके साथ साथ फेसबुक पर भी दोस्तों की खिल्लियाँ उड़ाने से बाज़ नहीं आते.
फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया पर हसी मज़ाक करने का एक बेहतर विकल्प है शायरी. क्यूंकि शायरी एकदम सटीक होती है और आप कुछ चंद शब्दों में बड़ी बात बोल सकते हैं. आज हम आपके लिए कुछ मज़ाकिया शायरी (Funny Shayari on Friendship) लाये हैं जिनको आप अपने दोस्तों के साथ आसानी के साथ शेयर कर सकते हैं. तो निचे दी गयी शायरी मेसे अपनी पसंद की शायरी चुनें और उन्हें फेसबुक, इंस्टाग्राम या व्हाट्सप्प पर आसानी से शेयर करें.
Funny Shayari On Friendship with High Definition Images
सितारों की चमक चाँद से कम निकले.
तुझे देखते ही हँसते हँसते मेरा दम निकले.
आप हँसते भी खूब हो फिर,
आप दूसरों सेशर्माते भी खूब हो.
मन करता है आपको दावत पे बुलाऊ,
लेकिन सुना है आप खाते भी खूब हो.
हमने तो चारो ओर पढ़ाई का माहौल बनाया है,
लेकिन फिर भी परीक्षा में अंडा ही आया है,
हम तो यूँ ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही परीक्षा में,
साले दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पढ़ कर आया है।
इश्क़ के चर्चे बहुत हैं यारों,
जिस्म के पर्चे बहुत है यारों,
इश्क़ करने से पहले सोच लेना,
क्योंकि इसमें खर्चे भी बहुत है यारों।
ऐ दोस्त, हर ख़ुशी को तेरी तरफ़ मोड़ दूँ,
तेरे लिए चाँद सितारे तक तोड़ दूँ,
सारी खुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दूँ,
इतना ठीक हैं या दो-चार झूठ और बूल दूँ.
Funny Shero Shayari on Friendship
इन अश्कों की आंखों से जुदाई कर देना,
अपने दिल से सारे गमो की जुदाई कर देना,
अगर फिर भी दिल न लगे जाने वफ़ा,
तो आकर मेरे घर की सफाई कर देना।
आधी रात को हम अपने दोस्तों की सोई आत्मा को जगाते हैं,
और सबको जागने के बाद, हम ख़ुद सो जाते हैं.
आज वो अपने बालों में फूल लगा कर आई है,
ऐसा लगता है कोई अप्सरा उतर आई है,
किसी ने कहा बहुत अच्छी लग रही हो,
मैंने कहा शायद आज नहा कर आई है।
मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलती को भला माफ़ कौन करेगा,
ऐ अल्लाह मेरे दोस्तों को सलामत रखना,
नहीं तो मेरी शादी में “नागिन डांस” कौन करेगा.
तूम बहुत सुन्दर हो आंखों में काजल लगाया करो,
अरे मैं तो कहता हूँ आंखों में काजल ही नही,
गर्दन मे नीबू मिर्ची और चप्पल भी लटकाया करो।
Dosti Shayari in Hindi Funny
अगर दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो,
अगर हो गयी तो उसे अब खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे ज़्यादा प्यारा तो,
उसे कमीने को चैन की नींद सोने मत दो.
आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी
फिर एक कडकती हुई काली रात होगी
एस.एम.एस. न करके तूने जो मेरा दिल दुखाया मेरा
जा तेरे बदन में खुजली पूरी रात होगी.
दोस्तों हमें उन्हें मुड़ मुड़ कर देखते रहे,
और वो हमको मुड़ मुड़ कर देखते रहे,
वो हमें, हम उन्हें, वो हमें, हम उन्हें, वो हमें,
क्योंकि एग्जाम में न उन्हें कुछ आता था न हमे।
न जाने कब कौन अपना रूठ जाएँ,
न जाने कब कौन साअश्क आँखों से छूट जाए,
कुछ पल हमारे साथ भी मुस्कुरा लिए करो ऐ मित्र,
न जाने कब तुम्हारे सारे दांत टूट जाएँ.
Funny Dosti Status in Hindi
अपनी शकल का कभी तो दीदार दे
तड़प रहा हूँ मैं अब और न इंतज़ार दे
अपनी आवाज नहीं सुनानी तो न सही
कम से कम एक मिस्ड काल ही मार दे.
ये भी देखें:
- Honesty Images, Pictures With Hindi Quotes
- Best Boys DP for Facebook HD Download
- 70+ सुहाना मौसम शायरी इन हिंदी फॉर व्हाट्सप्प एंड फेसबुक
- 40+ Mausam Images with Shayari for Whatsapp in HD
बागों के सभी फूल गिर जातें है जब तू आती है,
अंधी है क्या देख कर चला कर गमलो से क्यों टकरा जाती है।
पी लेंगे तुम्हारे हर एक अश्क,
कभी अपनी महफ़िल में हमें बैठाकर तो देखों,
भाभी कहोगे तुम खुदकी गर्लफ्रेंड को
कभी उसे हमसे मिलाकर तो देखो.
काश तेरी दुनिया में कोई गम ना हो
काश तेरी खुशियाँ कभी कम न हो
ऊपर वाला तुझे ऐसी आइटम दे
जो की सनी लिओनी से कम ना हो.
वो मुझसे दूर हो गई उसकी जुदाई ने मार डाला है,
मेरा कलेजा तो उस बेवफा ने फाड़ डाला है,
मैंने अपने सारे अरमानो को गाड़ डाला है,
कभी मेरे घर पे आना मेरी मम्मी ने अचार डाला है।
Funny Shayari on Friendship with Images
भगवान् ने जब तुम्हें बनाया होगा,
कन्फूजन का एक लम्हा ज़रूर आया होगा,
कभी मंकी और कभी डंकी बनाना चाहा होगा,
और बाद में दोनों का मिक्स्चर उसे पंसद आया होगा.
तुम्हारी शायरी बहुत है फाइरी,
तुम्हारी शायरी बहुत है फाइरी,
मन करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली वो डायरी।
जब मैं दरबाजा खोलने गई, जब मैने दरबाजा खोला,
तब आपके चहरे पर हँसी, आंखों में आँसू और मन मे बेबसी थी,
तो फिर आपने पहले क्यों नही बताया की आपकी उंगली दरबाजे में फंसी थी।
Dosti shero shayari
जिसे कोयल समझा, वो कौवा निकला,
दोस्ती के नाम पर केवल हौवा निकला,
जो रोका करते थे हमें दारु पीने से
आज उनकी जेब में एक पौवा निकला.
भला तुम्हें क्या पता गम क्या होता है,
तुम्हें क्या पता गम किसे कहते हैं,
भला तुम्हें क्या पता गम क्या चीज है,
क्यूंकि…
तुमने तो हमेशा थूक से ही चिपकाया है!
कि अर्ज़ किया है उंगली में अंगूठी और अंगूठी में नगीना,
New year पे तोहफे न दे वो है सबसे बड़ा कमीना।
लोग कहते हैं जमीन पर किसी को ख़ुदा नही मिलता,
लगता है उन लोगो को दोस्त कोई तुम सा नही मिलता.
Jigri yaar status
कभी मुर्गा और कभी बत्तख बना देता है,
पता नहीं ये मास्टर मुझसे हमेशा किस बात का बदला लेता है।
मेरे यार तो कहतें है तूने लड़की पटा के कमाल कर दिया,
लेकिन यारों कैसे सुनाऊ अपने मोहब्बत की दास्तान,
उसके बाप ने मुझे मार मार के पिछबाड़ा लाल कर दिया।
नफ़रत न करना कभी हमसे, हम इसे सह नहीं पायेंगे,
बस एक बार कह देना कि जरूरत नही तुम जैसे यारों की,
आपकी कसम आपको पीटने आपके घर तक आजायेंगे.
खाते हैं सौगंध हम आपको कभी खोने नही देंगे,
आप हो जाओ हमसे दूर ऐसा हम होने नही देंगे,
आपके लिए भिजवा रहे हैं कीमती तोहफ़ा मच्छरों का
जो रात भर आपको अब सोने नहीं देंगे.
कदम -कदम पर फ़िज़ा की आहट का ध्यान रखना
बुरे समय में भी इस दोस्त को याद रखना
हमारी यादों की खुशबू जरूर आएगी तुमको
तुम बस अपनी नाक को साफ़ रखना
Funny Shayari on Friendship
इस प्यार में हमने ये अंजाम पाया है,
हम लँगड़े लूले हो गए और मुंह से खून भी आया है,
जब हॉस्पिटल पहुचे तो नर्सो ने अर्ज किया,
देखो दोस्तों आज फिर किसी का महबूब आया है।
सारी दूरी मिटानी पड़ती हैं,
सारी बात बतानी पड़ती हैं,
लगता हैं दोस्तों के पास समय ही नही हैं आजकल
हमको ख़ुद अपनी याद दिलानी पड़ती हैं.
अँधेरे के घोर तिमिर में हॅसने के बाद रुलाती है,
अकेलेपन और गम है साथ ये जिंदगी भी तड़पाती है,
मेरी हालत भी मुझसे जलती और रुष्ट जाती है,
जब मुझे आइंस्टीन और न्यूटन संग याद तुम्हारी आती है।
मेरा दिल बहुत उदास है तुम्हारे न होने से,
तुम लौट कर आजाओ किसी भी बहाने से,
देखो तो मेरे घर का क्या हाल है,
कितना कचरा जमा है तुम्हारे न आने से।
Yaari Status in Hindi
तेरे जीवन में कभी कोई गम न हो,
तेरी आँखे कभी भी नम न हों,
हम दुआ करते है कि तुझे एक सुन्दर-सुशिल बीवी मिले,
जिसका वजन 150 किलो से कम न हो.
सब लोग हीरो नहीं बन सकते।
हीरों के गुजरने पर ताली बजाने के लिए
भी तो कुछ लोगों की जरूरत पड़ती है।
वो ज़ालिम आज भी मुझे देख कर मुस्कुराते हैं,
वो तो सही उनके बच्चे इतने कमीने हैं,
कि जो हमे मामा मामा कह के बुलाते हैं।
ज़िन्दगी लम्बी हैं यार बनाते रहों,
दिल मिले ना मिले हाथ सबसे मिलते रहो.
सुबह होने से पहले सबसे ज्यादा अन्धकार होता है।
यदि आप अपने पड़ोसियों का अखबार
चुराना चाहते हैं तो यह ही सबसे अच्छा समय है।
अजब से है तेरे नखरे,
गज़ब सा है तेरा स्टाइल,
नाक पोछने की यूँ तो तुझे तमीज नही,
और थामे रहती हर समय मोबाइल।
Jigri Yaar Status
ओ प्यारे प्रेम पुजारी, बात मानो ये हमारी,
नारी के चक्कर में, कभी मत भूलों अपनी यारी,
लात मारेगी जब नारी तो याद आएगी यारी,
ये जानकारी है सारी, भारत सर्कार द्वारा जनहित में जारी…
तेरे चेहरे पर उदासी और आँखों में नमी है
तेरे चेहरे पर उदासी और आँखों में नमी है
टाटा नमक का इस्तेमाल करो
क्योंकि आप में आयोडीन की कमी है
ये आसमां इतना क्यों नीला है,
और ये पानी भला इतना क्यों गीला है,
यह गेंदे का फूल इतना क्यों पीला है,
हमे तो लगता है आपका स्क्रू थोड़ा सा ढीला है।
Beautiful Dosti Shayari
अभी तो यारी शुरू हुई हैं,
वक्त आने पर हम दोस्ती का फ़र्ज भी निभाएंगे,
अपने दिल पर पत्थर रखकर एक दिन
हम खुद आपको किसी मेंटल हॉस्पिटल छोड़ आयेंगे.
आँखों से अश्कों की विदाई कर दो,
दिल से सारे ग़मों की जुदाई कर दो,
अगर फिर भी आपका दिल न लगे कही,
तो मेरे घर की ज़रा पुताई कर दो।
हम आपको इस कदर से चाहते हैं,
जिसे देख कर पूरी दुनिया वाले जल जाते हैं,
वैसे तो हम सबको ही उल्लू बनाते है,
लेकिन आप थोड़ा सा जल्दी बन जाते हैं।
Funny Shayari for Best Friend
बागों में तो फूल खिलते रहेंगे,
रात में तो दिए जलते रहेंगे,
दुआ है भगवन से आप खुश रहें हमेशा,
बाकी हम तो हमेशा तंग करते ही रहेंगे.
ख्वाबों को आहट की आस रहती है
नज़रों को किसी सूरत की तलाश रहती है
तेरे बिन कोई कमी नहीं है ऐ मेरे दोस्त
बस घर में कामवाली ज़रा उदास रहती है..
आँसू तेरे निकले और आँखें मेरी हो,
दिल तेरा धड़के और धड़कन मेरी हो,
भगवन करे दोस्ती हमारी इतनी गहरी हो,
जूतियाँ आपको पड़े और करतूत सारी मेरी हो.
ताज महल भला क्या चीज है…
हम तो इससे भी अच्छी इमारत बनवा देंगे,
शाहजहां ने तो मुमताज़ को मुर्दा दफनाया था,
हम तुझे ज़िंदा रहते ही दफना देंगे।
ये बरसात का मौसम बहुत तड़पाता है,
वो बस मुझे ही सच्चाई से चाहता है,
लेकिन वो मिलने आए भी तो भला कैसे…?
उसके पास न ही रेनकोट है और ना ही छाता है।
Very Very Funny Shayari on Friendship in Hindi
आज मौसम में कुछ अजीब सी बात है
बेकाबू से हमारे कुछ खयालात हैं
जी चाहता है चुरा लूँ आपको आप ही से
पर मम्मी कहती हैं चोरी करना बहुत बड़ा पाप है
तुमसे मिलकर हो गया है जीवन से प्यार
अब हमें कभी छोड़कर मत जाना यार
बिन तेरे हम अब जी न पाएँगे
तुम न होगे तो हम उल्लू भला किसे बनाएँगे
संक्षेप में
दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल (Funny Shayari On Friendship in Hindi with Images HD) के ज़रिये आपके सामने कुछ मज़ाकिया शायरी प्रस्तुत करीं, जिनको आप कॉपी पेस्ट करके अलग अलग सोशल नेटवर्किं साइट्स पर आसानी से शेयर कर सकते हैं. ये शायरी हमारे एक्सपर्ट्स द्वारा छांटी हुई कुछ सबसे बेहतरीन शायरी हैं. इसके अलावा, इस पोस्ट के ज़रिये हमने आपको अच्छे मित्र का जीवन में महत्व भी बताया.
हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा लिखा हुआ ये पोस्ट (Funny Shayari On Friendship in Hindi with Images HD) पसंद आया होगा. यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों, फॅमिली मेंबर्स, रिलेटिव्स के साथ भी शेयर करें ताकि वे लोग भी ज़रूरत पड़ने पर अच्छी अच्छी शायरी यहाँ से प्राप्त कर सकें. हमें राय और सुझाव देने के लिए निचे कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें और हमें ज़रूर बताएं की आपके जिगरी दोस्त आपके जीवन में कितना महत्व रखते हैं. हम आपके लिए ऐसे ही शानदार पोस्ट हमेशा लाते रहेंगे.