दोस्तों आप हर रोज़ सोने के पहले एक बार तो जरूर सोचते होंगे की अपने दोस्तों और प्रियजनों को अच्छे से गुड नाईट बोल सके इसीलिए आप Quotes की तलाश कर रहे होंगे तो आपको यहाँ Good Night Images, Greeting, Wallpaper Download For Whatsapp & Good Night Images GIF यहाँ पर मिलेगा. रात के पिक्चर और फोटोस lovely good night images के साथ उनकी रात को हसीन और ख़ुशी वाली बना सकती है. Good Night Images for friends आपको HD पिक्चर और फोटोज के रूप में मिलेंगे. आप इन इमेजेज को अपने फ्रेंड्स और relatives को भेज सकते हैं व्हाट्सप्प और फेसबुक के माध्यम से वो भी HD quality में बिलकुल फ्री. इन मैसेज के माध्यम से आप अपने प्रियजनो को बता सकते हैं की आप उनकी कितनी कदर करते हैं.
ये इमेजेज आपके और आपके दोस्तों के बिच के रिश्तों को और मज़बूत बनाता है. कभी कभी एक वाक्य किसी की ज़िन्दगी बदल सकने की ताक़त रखता है. कभी भी ये न सोचे की इन बिस्तर में जाने के पहले के सन्देश क्या होगा? हमे प्रेरणा इन्ही शब्दों से मिलता है. बस कहने का अंदाज़ होना चाहिए. हमारे पास भी बहुत सारे feelings होते हैं लेकिन वो अंदर कहीं दबे हुए होते हैं. बाहर नहीं निकलते हैं इसीलिए तो हम आपके feeling के अनुसार ही इस तरीके लेकर आये हैं. तो इंतज़ार बिलकुल भी न करें. जल्दी से एक फोटो चुने यहाँ हर तरह के गुड नाईट इमेजेज फॉर व्हाट्सएप्प इन हिंदी डाउनलोड उपलब्ध हैं और अपने दोस्त या रिश्तेदार के साथ शेयर करें.
Contents
Good Night Images with quotes in Hindi for Whatsapp 2020
दिनभर लोग काम करते हैं और अपने परिवार को चलाने के लिए कठिन मेहनत करते हैं. दिनभर की थकान को घर जाकर रात्रि में रेस्ट लेकर ख़तम करते हैं. लेकिन सोने के पहले ये जरुरी है की दिन की परेशानी को भूलकर अच्छी नींद पूरी कर ले. इसके लिए आप अपने दोस्तों के साथ अच्छे मोटिवेशनल और लव मैसेज शेयर करें और खुद के अंदर पॉजिटिव थिंकिंग लाएं.
Good Night Images For Friends
Good Night Sleep Tight
Hugs To you All,
I am Off To Bed
Sweet Dream…
Let This Amazing Night,
Take you on a ride of
Beautiful Dream,
I wish you a Very Good Night.
आपके होठों पर SMILE भेज दूँ,
आपके दिमाग में अपनी याद भेज दूँ,
नींद लेने का वक्त हुआ अभी,
आपके लिए सबसे खूबसूरत और हसीन ख्वाब दूँ,.
I Can’t wait to see you
in the Morning.
आपकी नैनों में दस्तक देने को एक ख्वाब आने को है.
पता चला है वह ख्वाब सच होने को है,
मैंने कहा कि उनकी नैनो पर जाना क्योंकि
हमारा सबसे अच्छा सा दोस्त अभी सोने को है.
Lovely Good Night Images
The darker the Night,
The brighter the stars,
The deeper the grief,
The closer is GOD.
Dear Brain,
Will you stop thinking so much
and Let me sleep?
नींद में जाने के पहले के पिक्चर डाउनलोड फॉर फेसबुक
Dear Sleep I know we had
problems when I was younger,
But Now I Love you.
[nextpage title=”Next”]
रात खामोश है, चांदनी खामोशी,
और हम भी रजाई में खामोश है.
Sleeping is nice at least,
You can forget about everything,
And make her yours all night.
- Good Morning images with beautiful quotes in Hindi
- Good afternoon Images For Whatsapp Free Download
- Best Good Evening Images For best friends
- Beautiful Nature Images free download
- WhatsApp Status for friends in the Hindi Language
रात में नींद भले ही कितनी गहरी हो जाए,
पर ख्वाबों को जगा कर सोया कर.
जिस व्यक्ति के जिंदगी में शिकायत कम है,
वहीं अधिक से अधिक सुखी हैं.
ए पलक तू बंद हो जा,
ख्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आएगी,
इंतजार तो सुबह दोबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जाएगी.
रात भर सपने देखने से कुछ नहीं होता,
अच्छे कर्म ही जीवन में बदलाव लाते हैं.
आपकी जिंदगी की हर रात, मेरे ख्वाबों से भरी हो.
With LOADS of Love,
I wish you a very Good Night & Sweet Dreams.
सारा दिन लग जाता है खुद को समेटने में,
फिर रात को यादों की हवा से
बिखर जाते हैं.
[nextpage title=”Next”]
अब तो चिराग बुझा दीजिए,
एक हसीन ख्वाब आपकी राह देख रहा है.
यह रात चांदनी बनकर आपके घर में आए,
यह तारे लोरी गा कर आपको सुलाये,
आपके सपने हो इतने प्यारे की,
नींद में भी आप हंसे और मुस्कुराए.
Funny and comedy shubh ratri wallpaper images for Whatsapp HD images for the girlfriend
जो दोगे तो मेरा साथ तो यह जहां भी अपना होगा,
झील के उस पार एक आशियां भी अपना होगा.
Dreams are the Best part of life,
So it is necessary to sleep to see the dreams.
[nextpage title=”Next”]
- All the best images for interview
- Best Happy Teachers Day wishes in Hindi
- Motivational Quotes in Hindi font – हिंदी अनमोल वचन
- Inspirational quotes in Hindi Font for WhatsApp
[nextpage title=”Next”]
[nextpage title=”Next”]
[nextpage title=”Next”]
दिया बिन बाती जैसे अँधेरा,
बाटी बिन दिया जैसे अधूरा,
सनम तेरे बिना रे मैं तो अधूरा.
ये कश्ती क्या कहती है, जब रात होती है,
तो प्यारी बात होती है.
मैं होता और साथ तू होती,
और ये सुहानी रात होती है.
रात अकेली शांत नहीं चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर बार बार हो रहा है.
कहीं ऐसा तो नहीं है की एक प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे नींद में जा रहा है.
चमकते हुए चाँद को भी नींद आने लगी,
आपकी ख़ुशी देखकर दुनिया जगमगाने लगी।
देख के आपको हर काली मुस्कुराने लगी,
हद हो गयी फेंकते फेंकते मुझे नींद भी आने लगी.
I wish I were there with you, Instead of Updating a loving Goodnight.
[nextpage title=”Next”]
[nextpage title=”Next”]
संक्षेप में
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट Good Night Images, Greeting, Wallpaper Download For Whatsapp पसंद आया होगा। आप इन सभी रात की इमेजेज वॉलपेपर को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फ्री में भेज कर उन्हें अच्छी नींद की शुभकामना भेज सकते हैं. हमे चाहिए की दिन भर की थकान टेंसन को बिस्तर में जाने के पहले खुद भी भूल जाये और अपने दोस्तों के टेंशन को भी भुलाने में उनक मदद करें. इसके साथ ही हमने आपके लिए इस पोस्ट में Good Night Images GIF, For Friends का बेहतरीन गैलरी तैयार किया है जहाँ पर आपको आपके मन के मुताबिक बढ़िया पिक्चर मिलेंगे और हम गारंटी देते हैं की आपको ये जरूर पसंद आएंगे.
आप उन्हें Good Night Images For Whatsapp Free Download भेज सकते हैं. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प में जरूर शेयर करें. वो भी अगले बार से आपको भी अच्छे शुभकामनाये जरूर और जरूर विश करेंगे.
बहुत अच्छे पिक्चर्स हैं
great thoughts of good night
maja aa gaya
Hi, article is very good and thanks for the sharing please keep up the good work.
Your welcome bro. Keep visiting.
Very beautiful Images
Very Nice Images
Nice images sir
Love these good night images
Wonderful post on the blog. I have also posted similar type post. Keep working.
Thanks For Sharing With Us, Keep Posting And Please Do Post On
Good Night Beautiful Shayari also.