क्या आपने भी किसी से प्यार किया हैं आपका दिल भी प्यार के समुन्द्र में डूबा हुआ हैं और आप Good Night Shayari For lover अपने प्यार को भेजना चाहते हैं तो आप एक दम सही पेज पर आए हैं इस पेज पर आपको आसानी से प्यार भरी शायरी मिल जाएगी जो सीधे आपके दिल तक जाएगी।
लाइफ में प्यार तो हर इंसान को होता हैं और बहुत से लोग सिर्फ अट्रैक्शन के शिकार होते हैं किसी-किसी को एक तरफा प्यार होता हैं, प्यार में मिलना बिछड़ना जब युवा अपने व्यस्क अवस्था में पहुँचते हैं तो उनका प्यार में दिल धड़कता हैं और अपने प्यार का इजहार करने के लिए आपको शायरी की जरुरत पढ़ती हैं इसलिए आपकी जरूरत के लिए हम आपको Good Night Shayari का विशाल संग्रह ले कर आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं जिसको कॉपी करके आप अपने lover को भेज सकते हों।
Good Night Shayari for lover
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है,
हम सो नही पाते और रात सो जाती है,
हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,
आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।
यादों को तेरी हम प्यार करते हैं,
सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं,
फुर्सत मिले तो हमे SMS करना,
रोज़ रात हम तेरे Good Night
कहने का इंतज़ार करते हैं।
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।
ऐ पलक तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी।
जरूर पढ़िए:
- Best Good Night Quotes for Friend in hindi
- Good Afternoon Image with shayari in hindi
- Lovely Good Evening Pictures For Lover
- Cute Happy Rose Day Shayari Hindi
गुड नाईट शायरी इन हिंदी फॉर लवर
अब तो ये हमारी आँखे भी हमसे सबाल करती हैं,
अब तो बस ख्यालों में ही ये रात कटती है,
जब तक हम आपको गुड नाईट न कह दे,
ये कम्बख्त नींद आने से इंकार करती है।
जिस तरह चाँद आपको चाँदनी देता है,
और फूल खिल कर खुशबू देता है,
उसी तरह मेरा दिल आपको Good Night कह देता है।
कितनी दिल नशी ये रात आई है,
आपकी ही मेरे लवो पे बात आई है,
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है।
रात हो पर उसमे उजाला करने वाला हो,
दिल हो पर उसमे कोई रहने वाला हो,
वक्त हो पर उसे कोई गुजारने वाला हो,
ख्वाब हो पर उसमे कोई आने वाला हो।
आपकी हर रात हद से ज़्यादा सुनहरी हो,
और उन रातों में ख्वाबों की कलियाँ खिलती हो,
और आपकी हर सुबह इतनी प्यारी हो,
और हर सुबह में ढेर साडी खुशियां मिलती हो।
तुमसे कभी हम रूठा नही करते हैं,
हम वादे के बहुत पक्के हैं उसे तोडा नही करते हैं,
तू हमे भुलाने की चाहे कितनी भी कोशिश करना,
लेकिन हम तुझे याद किये बिना कभी सोया नही करते हैं।
उसके प्यारे से चेहरे को देख कर कुछ हो गया,
उसकी नशीली आँखों में ये दिल खो गया,
आज फिर वो मेरे ख्वाबो में आ जायेगी,
यही सोच कर हर रात को मैं सो गया।
टू लाइन गुड नाईट शायरी फॉर लवर
अब तो न दिन को करार है और न ही रात को चैन है,
अब तो बस उसकी यादों में बहते मेरी आँखों के रैन हैं।
ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है,
लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है।
तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है,
और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है।
तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है,
रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं।
प्यारा सा दिन गुजरा सुनहरी सी रात आ गई,
प्यारे प्यारे दोस्तों को Good Night कहने की बारी आ गई।
सो जा ऐ दिल कि अब धुन्ध बहुत है तेरे शहर में,
अपने दिखते नहीं और जो दिखते है वो अपने नहीं!!
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है!!
ये दिल वॉ नगर नही जो फिर आबाद,
हो सके सुनो पछताओगे तुम यह बस्ती उजाड़ के!!
यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती,
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती!!
बेस्ट गुड नाईट शायरी
जब रात को आपकी याद आती है
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है
खोजती है निगाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो है दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइए
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!
रोमांटिक गुड नाईट शायरी
तेरे बिना कैसे मेरी गुजरेगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेगी ये राते
बहुत लम्बी है ये घड़ियाँ इंतज़ार की
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!!
रात क्या हुई रोशनी को भूल गए
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए
माना कुछ देर हमने आपको SMS नहीं किया
तो क्या आप हमें याद करना भूल गए
ऐ पलक तु बन्द हो जा
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी
देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारो की पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी!!
दोस्ती बिना ज़िंदगी वीरान होती है,
अकेले हर रह सुनसान होती है,
एक प्यारे से दोस्त का होना ज़रूरी है,
क्योकि उसकी दुआओ से हर मुश्किल आसान होती है!!
मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए
Good Night Shayari for lover
सोचा ना था कभी ऐसी दोस्ती होगी,
मंज़िलो के साथ राहें भी हसीन होंगी,
जन्नत की गलियो के ख्वाब क्यू देखु,
अगर हम सारे दोस्त साथ होंगे तो नर्क मे भी मस्ती होगी!!
मुझे सुलाने के खातिर जब रात आती है,
हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पे दिल से ये आवाज़ आती है,
आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है!!
बहुत खूबसूरत होते है,
वो पल जब कोई दोस्त साथ होते है,
लेकिन उससे भी खूबसूरत होते है,
वो लम्हे जब दूर रहकर भी वो हमे याद करते है!!
गुज़रे हुए पलों को अपने दिल में सज़ा कर रखना,
मीठे मीठे ख्वाबो को अपनी पलकों में छुपा कर रखना,
हम आपको Good Night किये बिना नही सोयेगे,
इसलिये अपना मोबाईल अपने तकिये के पास ही रखना।
हर रात आपकी अच्छे से गुज़रा करे,
हर रात आप पर प्यारे सपनो की बरसात हुआ करे,
जिन्हें आपकी आँखे दिन के उजाले में ढूंढती रहे
वो रात के अँधेरे में ख्वाब बन कर आपके आ जाया करें।
ज़िन्दगी में कौनसी बात आखरी बन जाये,
और न जाने कोनसी मुलाक़ात आखरी बन जाये,
इसलिये हर रात सबको याद करके सोया करो,
क्योंकि न जाने कोनसी रात आखरी बन जाये।
बिन तेरे कैसे गुज़रती हैं रातें ये मैं ही जानता हूँ,
जुदाई का गम कैसे सहती है रातें ये मैं ही जानता हूँ,
किस कदर इंतज़ार में उनके हम तड़पा करते हैं,
किस कदर उनकी यादों में रोया ये मैं ही जानता हूँ।
Good Night Shayari in Hindi for Whatsapp
इस रात के चाँद की चाँदनी आपके आंगन को सजाये,
ये टिम टिम करते तारे आपके कानो में कुछ गुनगुनाएं,
आपकी नींद में इतने प्यारे ख्वाब आये,
की आप अपनी नींद में भी होले होले मुस्कुराये।
उसकी यादों में रात गुज़र जाये,
चाँद सितारों में उसकी तस्वीर नज़र आये,
जिस चेहरे को ख्वाबों में ढूंढती है निगाहे,
उसे ही ढूँढ़ते ढूँढ़ते सुबह हो जाये।
वो मेरे ख्वाबों में आकर मुझको बेकरार करना,
वो बिना कुछ कह बस यूं ही मुश्कुराना,
बहुत अच्छा लगता है वो तेरा ख्वाबों में आना,
तू ख्वाबो के साथ साथ मेरी ज़िन्दगी में भी आना।
इन आँखों में नींद तो है लेकिन अभी तक सोये नही है हम,
ये दिल रोना तो चाहता बहुत है लेकिन अभी तक रोये नही है हम,
उसकी याद आये और हम सो जाये,
इतने वेबफा होना तो चाहते है,
लेकिन अभी तक इतने वेबफा हुए नही है हम।
ये रात आती है चाँद सितारे लाती है,
ये प्यारी सी नींद आती है मीठे मीठे ख्वाब लाती है,
हम तो बस यही दुआ किया करतें हैं,
ये प्यारी सी सुबह आई आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाती है।
Good Night Shayari for lover
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था!!
चमकते चाँद को नींद आने लगी,
आपकी खुशी से दुनिया जगमगाने लगी,
देख के आपको हर कलि गुनगुनाने लगी,
अब तो फेंकते फेंकते मुझे भी नींद आने लगी!!
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये!!
रात को चाँद निकल आया है,
संग अपने तारों की बारात लाया है,
प्यार से देखो आसमान को,
वो मेरी ओर से आपको गुड नाईट कहने आये है..!!
सुभ हो रात्रि आपकी,
बड़ी ही मीठी नींद हो आपकी,
आये आपको कोई प्यारा सा ख्वाब,
और ख्वाब की हर ख्वाहिस पूरी हो आपकी!!
Best Good Night Images with Shayari for Facebook
प्यारी निंदिया भेजी है आपको,
आँखों तक आये तो बता देना,
वरना सो जाना प्यारी सी नींद के साथ,
और ख्वाबों में हमें बुला लेना!!
आकाश के तारों में खोया है जहाँ सारा,
लगता है प्यारा एक एक तारा,
उन तारो में सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस टाइम पढ़ रहा है मैसेज हमारा!!
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है!!
ए पलक तु बन्द हो जा,
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी!!
हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते!!
Good Night Shayari
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये!!
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था!!
मुझे रुला कर सोना..
तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली..
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी!!
हर कोई सो जाता है कल के लिए,
मगर ये नही सोचता की,
आज जिसका दिल दुखाया है,
वो सोया होगा या नही!!
हो मुबारक आपको यह सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशियां हो आपके साथ!!
शुभरात्रि!
रात का मौसम हो,
नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो,
पर Kiss हमारा हो…
Good Night!!
जरूर पढ़िए:
- Good Night Images Free For Whatsapp Download
- Good Morning Images For Whatsapp in hindi
- Good Evening Message for Friends in hindi
- God Bless you Image free Download
Good Night Shayari for Friends In Hindi
मेरी हर रात में आपकी याद होती है,
चाँद तारों से रोज यही बात होती है,
मेरे ख़्वाबों में बिलकुल न आना आप,
क्योंकि डरावनी सूरत से हमारी नींद ख़राब होती है!!
सितारों में अगर नूर न होता..
तन्हा दिल मजबूर न होता..
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते..
अगर आप का घर दूर न होता…
गुड नाईट!!
बारिश की 1 बूंद आपको ख़ुशी दे..
2 बुँदे हँसी दे..
3 बुँदे तंदुरस्ती दे..
4 बुँदे कामयाबी दे..
5 बुँदे..
.
.
.
बस कीजिये वर्ना.. सर्दी हो जाएगी..
गुड नाईट..!!
हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते,
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते,
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ,
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते!!
बड़ी ख़ामोशी सी छायी है,
लगता है नींद आपको आयी है,
चलो अब सो जाओ आँखे बंद करके,
देखो कितनी प्यारी रात आयी है!!
संक्षेप में,
उम्मीद करते हैं कि आपको आज की Good Night Shayari for lover वाली पोस्ट जरूर पसंद आई होगी और आप इन शायरी को कॉपी करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करेंगे।
आप इस पोस्ट Good Night Shayari for lover को अपने व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटोक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना न भूले धन्यवाद।