नमस्कार दोस्तों, आपके सबसे अनमोल और करीब दादाजी के जन्मदिन के अवसर पर लेकर आए है आज का सुंदर कलेक्शन ,“Happy birthday wishes for grandfather in Hindi” . दादाजी बच्चों के दोस्त जैसे होते हैं, कभी उनके साथ खेलने लगते तो कभी ढेर सारी शरारत करते। अगर बात ना मानो तो गुस्सा हो जाते और तो और शुगर हाई होने पर भी रसगुल्ले चुरा कर खाना जैसा उनका पसंदीदा काम था।

अपने दिल से लिखें एक-एक शब्द आपके दादाजी के दिल को छू जाएगी। अब और इंतज़ार ना करें, नीचे दिए गए शायरी में से अपने पसंद से चुने जो आपके मन की सारी बात बोल दे। हमें उम्मीद है आपको वो शायरी हमारे आ ज के सेट ,“Happy birthday wishes for grandfather in Hindi” में जरूर मिलेगा।
सदा खुश रहो आप, यही है मेरी आस, दुआ है मेरी खुदा से मेरे सिर पर रहे हमेशा आपका हाथ।
Contents
Happy birthday wishes for grandfather in Hindi 2021
संसार में अपनी यारी कुछ ऐसी दिखाएंगे
जब भी दादा पोते के रिश्ते को याद किया जाए।
हमारा नाम सबकी जुबान पर आए
आपको आपके जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
आपने मुझे अपने कंधों पर है खिलाया,
आज आपके जन्मदिन का अवसर है आया,
किस्मत वाला हूं मैं जो
इस दुनिया का सबसे अच्छा दादाजी है पाया।
Happy Birthday Grandpa!
आप प्यार करते मुझे उम्मीद से ज्यादा,
आप हैं इस संसार के सबसे अच्छे दादा,
सदा निभाऊंगा आपका साथ
यह है मेरा आपसे से वादा।
जन्मदिन की ढेरो बधाई।
उगते हुए सूरज ने,
गिरते हुए झरनों के पानी ने,
सबने यही पैगाम सुनाया है,
आज मेरे दादाजी के जन्मदिन आया है।
आप की उम्र हो हज़ार साल,
हमेशा रहे आपके गाल लाल,
जब फेकती है ये दुनिया हम पर जाल,
तब दादाजी आप आते हो हमें बचाने हर हाल।
happy birthday dadu
You May Also Like:
- Happy Birthday Wishes for Granddaughter in Hindi
- Happy birthday wishes for Grandson in Hindi
- Happy New Year 2021 Messages in Hindi
- Happy Birthday Wishes For Mausaji in hindi
Happy Birthday Grandpa from Granddaughter
जो आप मुस्कुराओ कभी,
इस बगिया के खिल जाए फुल सभी।
ना हो किसी चीज़ की कमी,
दादाजी ना होने देंगे कभी आँखें नमी।
जन्मदिवस पर खूब सारी बधाई।
फूलों ने पूछा बहारो से,
बहारो ने पूछा हज़ारों से।
क्यों है इतनी ख़ुशी आज,
क्या किसी के सर सजने वाला है ताज़।
मेरी राजा दादा को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
क्यों है वादियों में खुशबू छाया,
चारों तरफ कोयल ने है शोर मचाया।
बता भी दो ऐ बहती हवा,
किसका है आज सबने दिन बनाया।
हैप्पी बर्थडे दादाजी।
ठंड में वो आपका चाय प्रेम,
गर्मी में लस्सी की रेल।
ना मिलेगा अब ऐसा रिश्ता,
जो था दादा – पोता का मेल।
जन्मदिन पर पोते की तरफ से बधाई।
जिसने हाथ पकड़ कर चलना सिखाया,
वो सबसे अच्छा पिता कहलाया।
पर आज है उसके जन्मदिन,
जिसे सबने प्यार से दादा बुलाया।
Birthday Message for grandfather 2021
बचपन में जिसने सबसे बचाया,
अपनी गोद में जिसने खिलाया,
आज है हमारी बारी,
जन्मदिन दादाजी आपका बनाऊं ऐसा कि देखे दुनिया सारी।
हर दिन आपका खुशहाल रहे,
हर रात आपकी आराम रहे।
अब एक ही दुआ है मेरी,
आज का जन्मदिन आपका शानदार रहे।
हैप्पी बर्थडे दादू।
आपके थके हुए हाथों में जान ना थी,
पर जब मिला अशिर्वाद, तो जाना
आपकी हाथों में सारा जहान था।
जन्मदिन की बहुत बधाई दादाजी।
जब देखता हूँ आगे,
तो लगता सूना जमाना।
पर दादाजी का हाथ हो सर पर,
तो लगता सबने है मुझे जाना।
थैंक यू दादाजी और ढेरों बधाई।
ऊपर देखूँ तो आपका अशिर्वाद,
नीचे देखूँ तो आपका ढेर सारा दुलार।
कभी बन जाते आप मेरे संसार,
क्यों दादाजी जी आप हो इतने महान।
आज के दिन मेरी तरफ से खूब सारा प्यार।
Happy Birthday Message for Grandfather in Hindi
साठ साल जिए आपने,
मेरे साथ देखा बीस साल आपने।
अब एक ही सपना है,
मुझे हमेशा अपने दादा का रहना है।
दादाजी जन्मदिन की बधाई।
मैंने पूछें आसमान से,
इस दुनिया में सबसे प्यारा कौन।
सूरज निकल कर मुस्कुराया,
तुझे पता है सब तेरे दादा और कौन।
हैप्पी वाला बर्थडे दादू।
आज हवा भी गुनगुना रही है,
जैसे कोई संदेश सुना रही है।
पता चला ये सारा संसार,
आपके जन्मदिन पर गा रही है।
जन्मदिन की खूब सारी शुभकामनाएँ।
कंधो में जिसने सारा दुनिया घुमाया,
आज है उसका दिन आया।
जन्मदिन पर पोते की तरफ से,
दिल का है एक पैगाम आया।
धीमी आपकी चाल है,
पूछते सबका हाल है।
जीते आप अपने शान में,
नहीं करते कमी अपने मान में।
जन्मदिन पर दिल से बधाई दादाजी।
Birthday Message for Grandfather in Heaven
खूब सूनी थी कहानी आपसे,
ढेर सारी शरारत सीखी थी आपसे।
फिर से वो दिन जीते हैं,
चलो दादाजी आज आपके जन्मदिन पर यादें गिनते है।
आपने था हमें सबसे बचाया,
आपके लिए था हमने दादी को मनाया।
अब कब आप हमारे पास आओगे,
ढेर सारी चॉकलेट लाओगे।
हैप्पी बर्थडे माइ बेस्ट फ्रेंड दादाजी।
एक था राजा,
जो था दिल का शहजादा।
जानते थे मेरे दिल का हर इरादा,
वो हरदम साथ देने वाले थे मेरे दादा।
Happy birthday to you dadaji!!
सिर पर जिसके ना बाल है,
चलते मदमस्त वाली चाल है।
पूछें उसने उनका क्या हाल है,
बोलते बस बूढ़ी हड्डियों की ढाल है।
Wishing you a very happy birthday dadaji.
कभी ना बिगड़े दादा – पोते की जोड़ी,
हम है सबसे आगे, सताए सबको थोड़ी – थोड़ी।
अब बुझे तो बताओ आखिर कौन सी है ऐसी जोड़ी।
मेरे दिल के राजा, मेरे दादा।
Happy birthday grandpa!!
75th Birthday Wishes for Grandfather in Hindi
कभी बन जाते थे घोड़ा,
तो कभी शरमाते थे थोड़ा।
बरस बीत गए,
अब बदल गया है व्क़्त,
पर दादाजी अब भी वहीं इंसान हैं।
जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार दादाजी।
शरमाई सी चाँदनी ने पूछा,
क्या मुझसे अच्छा है कोई दूजा?
मैंने भी कह दिया, तू भले ही सबकी संसार है,
पर मेरे दादा मेरी जान है।
आपका जन्मदिन मंगलमय हो।
दादू दिखते बड़े कमाल है,
बड़े दिल से मालामाल है।
ऐसे दादू को हज़ार सलाम,
जन्मदिन पर खूब सारे शुभकामनाएँ।
रब ने भी आपका जन्मदिन मनाया होगा,
जब उसने प्यार से आपको बनाया होगा।
क्या गिरे होंगे आंसू उसके,
जब उसने आपको धरती पर पहुँँचाया होगा।
Many many returns of the day dadaji!!
Conclusion:
दोस्तों, हमने बहुत ही मेहनत से एक- एक शायरी खास आपके दादाजी के लिए लिखा है। आपको हमारा आज का पोस्ट, “Happy birthday wishes for grandfather in Hindi” कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताए। आशा करती हूँ आप अपने दादाजी का जन्मदिन ढेरों उल्लास और उमंग से मनाएंगे।
अब समय की कमी है, तो फिर मिलेंगे एक नए और खूबसूरत से पोस्ट के साथ। अगर आपको आज के पोस्ट अच्छा लगा होगा, तो इसे अपने क़रीबी से साझा जरूर करें। तब तक स्व्स्थ रहे, व्यस्त रहो और हमसे मिलते रहे। हमारे न्यूज़लेटर को सब्सक्राइब करना ना भूले।