जिसने बचपन में ढेरों कहानियाँ सुनाई, जिसने बालों पर तेल लगा मालिश किया था। वो बूढ़ी सी , पर अद्भुत दिखती थी, ताकत ना लगे पर फिर भी मेरा ख्याल रखती थी। क्या आपने अब नहीं जाना कि हम किसकी बात कर रहे है? जी चौंकिए मत, ये शख्स है आपकी सबसे प्यारी और बचपन की सबसे अच्छी साथी, वो है आपकी दादी। आज उनके जन्मदिन पर उनका दिन खास ज़रूर बनाएँ और इस पल को खूबसूरत बनाएँ। दोस्तों, आपके लिए हम लेकर आए है,”Happy Birthday Wishes For Grandmother in Hindi” का कलेक्शन, हर तरह की शायरी के साथ मिलेगा आपको अपनापन का एहसास।

Happy Birthday Wishes For Grandmother in Hindi
हमें आशा है आप सब खुश और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ रहे होंगे। पर आज इस शुभ अवसर पर धूम-धड़ाका करें और अपनी दादी जी को दे खूब सारा सरप्राइज हमारे आज के शायरी सेट,”Happy Birthday Wishes For Grandmother in Hindi” के साथ। आइए बढ़ते है आगे की ओर।
चलती है थोड़ा लड़खड़ा कर,
धीमी है उनकी चाल,
उम्र भले ही बढ़ गई है
पर मेरी दादी लगती है मुझे बड़ी कमाल।
Happy Birthday My sweet grandmother.
बन जाऊँ भले ही कितना बड़ा
लेकिन मेरी दादी मां के लिए बच्चा हूं,
हमेशा देखना चाहूँ मुस्कान
तेरे चेहरे पर, मैं पोता बड़ा अच्छा हूं।
Happy Birthday Dadi Maa
उम्र उनकी दुनिया भर के अनुभवों में भर आती है,
बच्चों के संग वो अपना बचपना याद कर जाती है।
वो दादी हैं मेरी, उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई देता हूं।
इस दुनिया के माया जाल में
कभी-कभी मैं भी खोता हूं,
पर करता हूँ याद हमेशा आपको
क्योंकि मैं आपका पोता हूं।
Happy Birthday My lovely Dadi
आप ही है मेरे दादा की घरवाली
एक दिन मैं भी बनूंगी किसी की परिवरवाली।
जन्मदिन की बधाई देती हूं दादी मां तुम्हें
दादी-पोती की यह जोड़ी है बड़ी प्यारी।
Birthday Wishes for Grandfather in Hindi 2022
देख रही हूं यह संसार
कभी-कभी मैं खुद खोती हूं,
हर पल याद रखती आपके संस्कारों को
क्योंकि मैं आपकी संस्कारी पोती हूं।
Happy Birthday Dear Grandmother
दादी और पोती की जोड़ी है सबसे न्यारी,
कभी गम ना आए आपकी जिंदगी में दुआएँ दें ऐसी दुनिया सारी,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं मैं आपको दादी न्यारी।
सुख-समृद्धि से भरी ज़िन्दगी जी है आपने
खुशियों का है आप भंडारा,
जन्मदिन की शुभकामनाएं देता है
आपको यह परिवार सारा।
लंबी उम्र प्रदान करें भगवान तुम्हें
कभी ना हो आपका दिल हम बच्चों के लिए खोटा,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामना
देता है आपका यह प्यारा पोता।
बड़ी खास है दादी मेरी
हर वक्त हम सबको है हँसाती,
किस्मत वाले होते हैं वो पोते-पोतियां
जिनके जीवन में आप जैसी दादी हैं आती।
Happy Birthday Dadi Ji
Birthday wishes for grandma from granddaughter
ख़ुशियों का दूसरा नाम है आप
सदा आपके जीवन में होता रहे मुस्कान का बसेरा,
सुख – समृद्धि की कमी ना रहे
सदा ख़ुशियों से भरा हो आपका सवेरा।
Happy Birthday My Dear Dadi
जब-जब मैं रोया था,
तब-तब आप रात में सोई नहीं,
दादियाँ तो बहुत है संसार में
पर मेरी दादी जैसी कोई नहीं।
Happy Birthday Sweety Dadi
मेरी दादी और मेरा अनोखा मेल है,
चाहे लड़ जाए पूरा घर
पर हमारे बीच जबर्दस्त तालमेल है।
दादी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई!
हर तरफ है हंसी छाई,
घर में ढेर सारी खुशियां हैं लाई।
दादी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। बताया है आपने
नहीं करना है समय की बर्बादी,
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी दादी।
आपके साथ बिताया गया मेरा हर लम्हा सुबह आना है,
अगले जन्म में भी मुझे आप जैसी दादी पाना है।
Happy Birthday My Dear Dadi
Birthday message for grandmother far away
संसार से बढ़ कर हो आप दादी
सदा जलाए रखना खुशियों की ज्योति,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई
देती है आपको आपकी यह प्यारी पोती।
बहुत सुखमय जीवन जिया है आपने
ऐसे ही जीते रहें,
हमेशा प्यार मिले आपको
सदा ख़ुशियों के घूंट पीते रहें।
Happy Birthday Grandmother
हर पल ख़ुशियाँ रहती है
नहीं आती है कोई आंधी गम की,
सुरक्षा कवच की एक ढाल
खड़ी है मेरे साथ दादी माँ के नाम की।
Happy Birthday My sweetest Dadi
पापा की मार पड़ती है
तो मां बचाती है,
मां की मार पड़ती है तो दादी बचाती हैं,
बड़ी प्यारी है दादी हमारी जो हम बच्चों की दुनिया सजाती है।
Happy Birthday Dadi Maa
जब घर पर रहता हूँ तो
सुनता हूँ दादी की प्यार भरी बातें,
दुआ है मेरी भगवान से कि
कभी कम न हो ये दादी-पोता की मुलाक़ातें।
Happy Birthday Coolest Dadi Maa
Happy Birthday Dadi quotes in Hindi
जब सर पर हो दादी माँ का हाथ
और मिले उनका ढेर सारा प्यार,
तो सदा प्रेम, आस्था और सुख से
भरा रहता है मेरा संसार।
Happy Birthday Dadi Amma
साथ है आपका बड़ा ही प्यारा,
खूब सुनाई है बचपन में लोरियां,
जन्मदिन के स्पेशल अवसर पर
मैं देता हूँ दादी को बधाईयाँ।
हर दिन आपके लिए खुशी और सरप्राइज लेकर आए।
आपके जन्मदिन को विशेष बनाएँ,
मैं आपके लिए प्यार और स्नेह की कामना करता हूं!
जन्मदिन की ढेरों बधाई दादी माँ।
आपकी चेहरे की हर एक झुर्रि कहानी बताती हैं,
आपका जीवन कितना सुंदर रहा होगा, यही बोलती है।
और भी बने यह शानदार।
जन्मदिन की मुबारक एक दादी को पोते की तरफ से।
Prayer for grandmother on her birthday
हँसी रखती है हरदम ओठों पर,
चेहरे पर रहते है उसके चमक।
जन्मदिन के इस शुभअवसर पर,
बनी रही आपकी धमक।
चेहरे आपका खिला रहे कमल की तरह,
नाम आपका चमकता रहे सूरज की तरह।
गम में भी आपने खुश रहना सीखा है,
यूँ ही सदा साथ बना रहे आपका।
जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएँ दादी माँ।
खुशियों से भरा दिन बीते आपका,
सुख से भरा हर रात आपका।
मेरी एक ही दुआ है कि
दुनिया पूजे हर कदम आपका।
जन्मदिन की खूब सारी बधाई दादी।
खुशियों से भरा दिन बीते आपका,
सुख से भरा हर रात आपका।
मेरी एक ही दुआ है कि
दुनिया पूजे हर कदम आपका।
जन्मदिन की खूब सारी बधाई दादी।
बचपन की ठंड भी अनोखी लगती थी,
जब दादी माँ हाथों बुनी स्वेटर
हम सबके पहनने को मिलती थी।
हैप्पी बर्थडे दादी जी।
Conclusion
अंत में आप आ ही गए, हमें बुरा लग रहा की आपसे अब विदा लेने का समय आ गया है। पर अंतिम पलों में आपसे कुछ विनती करते जाएंगे। दोस्तों आपको हमारा आज का पोस्ट,“Happy Birthday Wishes For Grandmother in Hindi” अच्छा लगा या बुरा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। आपके साधारण सी भी तारीफ से हमारी टीम उत्साह से भर जाती है।
उम्मीद है आपने अपनी दादी को शायरी दे दी होगी, यदि नहीं तो जल्दी करें। अपने दादियों के लाडले उनका आज का दिन खुशनुमा बनाने में कोई कसर ना छोड़े। हमारे साइट से जुड़े रहने के लिए आज ही न्यूज़लेटर को सब्सक्राइब कर दे। आप चाहे तो आज का पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है।अपना प्यार हम पर यूँ ही बनाएँ रखें,हमारी हरदम कोशिश होगी कि आपको कभी भी निराशा ना हो। फिर मिलेंगे नए पोस्ट और नए कलेक्शन के साथ।