जब भी किसी का जन्मदिन आता है तो सब उसकी तयारी करने में लग जाते हैं लेकिन जब किसी शादीशुदा आदमी का जन्मदिन होता है तो ये उसकी पत्नी के लिए बहुत ही ख़ास दिन होता है और इस ख़ास दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए वो Heart Touching Birthday Wishes For Husband in Hindi की खोज में लग जाती हैं. अगर मैं सही हूँ तो आप भी इसी मकसद से इस ब्लॉग में आये हैं. अगर आप यहाँ पहुंच ही गए हैं तो यकीं मानिये की आपको यहाँ से बिलकुल निराश होकर की जाने की जरुरत नहीं है क्यों की इस ब्लॉग में हम आपके लिए romantic birthday quotes for husband in hindi और birthday wishes for husband in hindi images का बहुत ही सुन्दर कलेक्शन लेकर आये हैं. और आपकी दिल की बात को आपके हस्बैंड तक पहुँचाने के लिए ये कोट्स और विशेष जरूर मदद करेंगे.
एक पति का उसकी पत्नी की जिंदगी में बहुत महत्व होता है क्यों की पत्नी की पूरी दुनिया उसका पति ही होता है. भारत में पत्नी पति के रिश्ते को बहुत पवित्र माना जाता है. इस रिश्ते में दोनों के बीच काफी प्यार होता है और ये तभी ख़तम होता है जब सांस टूटती है. क्या बस Sweet Happy Birthday to My Husband बोलना काफी होगा जी नहीं बस इतने शब्द में अपने पति को जनम दिन की बधाई देना काफी नहीं है. इसीलिए आज हम उपस्थित हैं आपके लिए ऐसे ही हैप्पी बर्थडे विशेष फॉर हस्बैंड इन हिंदी फॉण्ट एंड लैंग्वेज.
Heart Touching Birthday Wishes For Husband in Hindi
जन्मदिन साल में एक बार आता है तो कुछ दिन पहले से ही सभी इसकी तैयारी करने में लग जाते हैं. एक पति जब काम कर के घर आता है तो उसकी पत्नी दिनभर इंतज़ार करने के बाद पति के आते ही उसकी ख़ुशी से स्वागत करती है. वही जिस दिन उसके पति की जन्मदिन होती है उस दिन की बात ही बहुत ख़ास होती है. तो चलिए आप भी इसे पढ़े और हमारी कलेक्शन में से कुछ कोट्स, मेसेजेस, विशेष और SMS शायरी अपने पति के जन्मदिन के अवसर पर भेजें और अपने दिल को बात को खोलकर बोले.

हो जाएं erase ज़िन्दगी से आपके सारे Trouble
खुदा रखे आपको हमेशा Fine और Fit
हो जन्मदिन तुम्हारा वंडरफुल और सुपर डुपर Hit
Wish you a very very Happy Birthday my Hubby

मेरी दुआयें रहेंगी हमेशा आपके साथ,
हो खुशियों का बसेरा आपके लिए,
मेरे दिल की बस यही दुआ है आपके लिए.
हैप्पी बर्थडे

साथ अपने बहार लाया है.
ये दिन नाचने और गाने का है,
ये दिन खुशियां और जश्न मनाने का है.
आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो.

- Happy Birthday Wishes For Brother in Hindi Shayari download
- Happy Birthday Images for Hot Guys
- Happy Birthday Images for Beautiful Daughter
कभी हम झगड़ते तो कभी रूठ जाते,
कभी चाय के कप के साथ हम जज्बात बयां करते,
कभी आप दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आये,
कितने हसीं थे वो लम्हे, मुझे नाज़ है तुम पर.
इंद्रधनुष के प्यारे रंग आओ की जिंदगी को और रंगीन बनाएं।
आपके जीवन के अंधियारे में भी सूर्य का उजाला हो और
फूल आपके जीवन को खुशियों से महकाएं.
ये जन्मदिन बहुत मुबारक हो.

अक्सर मैं सोचा करती थी ️कि कहीं
मेरी उम्र हमसफर की तलाश में न बीत जाए पर जब आप मेरी जिंदगी में आए,
मेरी जिंदगी ही बदल गई।
मेरा दिल आपके लिए धड़कने लगा, मेरी सांसो में महक आने लगी.
सपने मेरे सच होने लगा, आपने मेरा जीवन संवार दिया.
ये जन्मदिन साथ खुशियों की बरसात लेकर आए,
ऊपरवाला आप पर खुशियां ही खुशियां बरसाए,
दुआ है कि ये इस साल जीवन के सारे दुख दूर कर दे.
जब मैं छोटी थी तो अपने सपनो के राजकुमार से मिलने को बेचैन रहती थी,
लेकिन जब आप आये मेरी जींदगी में तो सपने सारे पूरे हो गए.
आप हब आओगे आंगन में मेरे ,
उस वक़्त का क्या अनोखा समां होगा,
दिल की धड़कन तेज़ होगी,
जुबाँ से मेरे ये ना बयां होगा.
केक चेक कीजिये, कैंडल भी चेक कीजिये,
पार्टी कैप चेक कीजिये और
बर्थडे बॉय भी चेक किजिये.
आज आपके जन्मदिन पर में आई हूँ,
सारे जहाँ की खुशियाँ साथ समेट लाई हूँ.

Happy birthday status for husband in Hindi
हमारे बिना कितनी सजा रखी है ये महफिल,
भूला के हमे अपना जन्मदिन बना रहे है ये पत्थर दिल,
हमारे बिना जिन्हें अधूरी-सी लगती थी हर एक चीज़,
आज वो केक काट रहे हैं ऐसे जैसे हो वो मेरा दिल..
हस्ते रहो आप करोड़ों के बीच,
महकते रहो आप लाखों के बीच,
जगमगाते रहो आप हज़ारों के बीच,
जिस तरह रहता है सूरज आसमान के बिच ।।
जन्म दिन की ढेर सारी शुभ कामनाये..
हैप्पी बर्थडे टू माय लवली हस्बैंड

दूर रहकर भी जो हर वक़्त याद आता है,
आवाज़ सुनते ही जिसकी दिल तेज़ी से धड़क जाता है, वही इंसान तो पति कहलाता है.
जिसके आने से रोशनी में डूब पड़ी है शाम,
सोच रही हूं किस्से उसे भेजूं दिल का ये पैग़ाम.
आपका चेहरा रोशन हो तो उसे देख,
हम जी लेंगे,
आप कभी जो गुस्से में हमे डांटे,
तो उसी को हम प्यार समझ लेंगे,
अगर हुई हमसे कोई खता तो
हमे माफ कर दीजिये,
यूँ आपकी खामोशी में हम जी ने सकेंगे.
हैप्पी बर्थडे तो माय हब्बी.
जीवन का हर लम्हा प्यार से भरा हो,
एक दूजे की हमेशा फ़िक्र करें हम आप
ढेर सारी दुआओं के साथ जन्मदिन मुबारक हो.
हैप्पी बर्थडे डिअर हस्बैंड
ऐ मेरे खुदा कैसे करूँ में शुक्रिया
इस दिन के लिए,
जिस दिन तूने उन्हें ज़मीन पर भेजा हमारे लिए ,
न जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रही थी,
शायद जन्मदिन है उनका इसलिए ,
मेरी हर एक दुआ है उनकी लम्बी उम्र के लिए
दिल खुद जानता है वो न हो तो, धड़केगा किस के लिए

- Happy Birthday Images for Girlfriend in HD
- Happy Birthday Images for Female Friend Funny in HD
- Happy Birthday Goat Images Download free
- Happy Birthday Wishes for Husband Images
- Good Night Images For Husband With Love
- Husband Shayari in Hindi With Image
happy birthday status for husband in Hindi
birthday wishes for husband with love in hindi






Romantic birthday quotes for husband in hindi







birthday wishes for husband in hindi language



- Good Evening Images with Quotes in Hindi For Whatsapp & Facebook
- Good Evening Quotes, Messages, Wishes, SMS in Hindi


अंतिम राय इस लेख पर
आपको ये पोस्ट Heart Touching Birthday Wishes For Husband in Hindi कैसी लगी? इस कलेक्शन में आपको अपने लिए अच्छी और दिल को छू लेने वाली birthday wishes for husband in hindi language पसंद आ गई होगी और आपने कुछ अच्छे कोट्स विशेष, SMS और शायरी को चुन भी लिया होगा. ये कलेक्शन हमने बहुत ही मेहनत कर के तैयार किया है. इसके अलावा आपको इस पोस्ट में romantic birthday quotes for husband in hindi भी मिलेगा .
अगर आपको ये पोस्टbirthday wishes for husband in hindi images पसंद आयी होगी तो इसे अपने रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें हो सकता है उनके भी पति का जनम दिन नज़दीक हो और उन्हें अपने लिए अच्छे विशेष और कोट्स की जरुरत पड़े अपने पति को जनम दिन की शुभकामना देने के लिये.
Hi
I am also a blogger
I want to know which hosting you use
is cloud or VPS?
please reply to me I’m waiting for your positive response
Thank you
Cloud hosting
thanks
one small question?
can you tell me the name of hosting company?
is Bluehost or HostGator or hostinger or something else
please share the name of cloud hosting plan
I’m waiting for your positive response