जन्मदिन एक विशेष अवसर होता है भले ही वो किसी का हो लेकिन अगर आपकी पत्नी का जन्मदिन है तो फिर Birthday Wishes to Wife From Husband in Hindi बिलकुल आपके काम का पोस्ट है. आज की पोस्ट हमने खासकर आपके लिए ही तैयार किया है जो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं और अपनी पत्नी को ये एहसास दिलाना चाहते हैं की आपकी ज़िन्दगी में उनकी एक बहुत ही ख़ास जगह है. और आप उनकी हर छोटी से छोटी बातों का ध्यान रखते हैं और उनकी केयर करते हैं. उन्हें अपनी जिंदगी में पाने के लिए खुदा को अदा करते हैं और सोचते हैं की ये दिन कितना खुशनुमा दिन था जब आपकी बीवी का जन्म हुआ था. अपनी बीवी को उनके जनम दिन के मौके बहुत अच्छे जनम दिन की बधाई सन्देश का कलेक्शन आपको यहाँ पर मिल जायेगा जिसे आप अपनी बीवी की तारीफ़ में उन्हें सुना सकते हैं.
वैसे तो हर रिश्ता अनोखा होता है और हर रिश्ते की अपनी अलग महत्व होती है लेकिन पति पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है जो अटूट होता है और सांस रुकने पर भी ख़तम नहीं होता है. ये रिश्ता ऐसा होता है जो भले ही खून लेकिन ये खून के रिश्तों से भी बढ़ के हो जाता है. एक पत्नी के लिए पति और पति के लिए पत्नी पूरक की तरह होते हैं. दुनिया में हर इंसान का एक जोड़ा होता है सभी शादी कर के अच्छी पारिवारिक जीवन की कामना करते हैं. लेकिन कुछ लोग होते हैं जिन्हे शायद ये सुख नहीं मिलता है लेकिन जायदातर लोग ऐसा ही जीवन जीते हैं. आज अगर पति पत्नी के बीच प्यार न हो तो पूरा परिवार बिखर जाता है. अगर किसी कारण वाश दोनों के रिश्तों में खटास आ जाती है तो उसे जल्दी से ठीक करना ही बेहतर है. दोस्तों आप के लिए भी आपकी बीवी बहुत मायने रखती है इसीलिए तो आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं. तो आप को मैं बता दूँ की आप यहाँ से निराशा होकर नहीं जायेंगे। मैं आपको यहाँ बहुत ही अच्छे और सुन्दर birthday shayari for wife in hindi का तोहफा देने जा रहा हूँ तो आप इस का आनंद उठायें.
Contents
- 1 Birthday Wishes to Wife From Husband in Hindi
- 1.1 happy birthday quotes for wife in hindi
- 1.2 Romantic birthday Shayari for wife in hindi
- 1.3 Hindi shayari for wife love
- 1.4 Birthday quotes for wife romantic in hindi
- 1.5 happy birthday status for wife in hindi
- 1.6 Birthday Wishes to Wife From Husband in Hindi
- 1.7 Birthday quotes for wife romantic in hindi
- 1.8 संक्षेप में
Birthday Wishes to Wife From Husband in Hindi
पति पत्नी का रिश्ता हमेशा से इस दुनिया में रहा है. जीवन की रचना इसी पर आधारित है और मानव इतिहास भी यही बयान करता है की एक मर्द और औरत जिंदगी भर का साथ एक साथ गुजरते हैं एक परिवार बनता है. ऐसे में आअज के इस युग में भी पति और पत्नी के रिश्ते को बहुत पवित्र मन जाता है और इस पवित्र रिश्ते में अनेक छोटी बड़ी खुशियां आती है जिन में से एक जन्मदिन की भले अब वो पति का हो या पत्नी का वैसे आज हम यहाँ पत्नी के जनम दिन के अवसर पर लिखे गए जन्मदिन सन्देश Happy Birthday messages for wife in hindi लेकर आये हैं आप भी इन में कुछ कोट्स का चुनाव करें और अपनी पत्नी की जन्मदिन को और हसीं बनायें.
happy birthday quotes for wife in hindi
1. हम आपके लिए सारे जहाँ की खुशिया लाएँगे!!
आपके लिए दुनिया को फूलो से सजायेंगे!!
आपका हर दिन खूबसूरत बनाएगें!!
आपके लिए अपने प्यार से सजाएगे!!
2. आप वो गुलाब हो जो भागों मे नही खिलते!!
आप तो फरिश्ते हो जिस पर फक्र हैं हम करते!!
आपकी हर हस्ती मेंरे लिए है अनमोल!!
जन्म दिन आपका हम मनाए हँसते हँसते!!
3. तोहफे में क्या दिल दूँ या दूँ चाँद सितारे!!
जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ यह पूछे मुझसे सारे!!
जिंदगी तेरे नाम कर दूँ तो वो भी कम है!!
दामन में भर दूँ हर पल मैं खुशियां तुम्हारे!!
4. मैं लिख दू आपकी उम्र चाँद सितारों से!!
मैं मनाऊ जन्मदिन आपका फूल बहारों से!!
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं!!
के सारी महफिल सज जाए आपकी हसीं से!!
5. माना कि हम बहुत दूर है आपसे!!
लेकिन दिल से तो आपके पास ही हैं!!
ना सोचो की तनहा हो आप अपने जन्मदिन पर!!
आँखें बंद कर के देखो हम आपके पास ही हैं!!
6. दूर है तो क्या हुआ आज के दिन तो हमे याद है!!
आप ना सही पर आपका साया तो मेंरे साथ है!!
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है!!
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!!
7. फूलों सी तू सदा मुस्कुराएती रहे!!
पँछियों की तरह सदा चहचाएती रहे!!
जो भी चाहो तुम जिंदगी से!!
भगवान करे वो तुम्हें बिन माँगे ही मिल जाए!!
जनमदिन मुबारक हो!!
8. भगवान करे आप Enjoyment से!!
भरपूर और Smile से अपना आज!!
का दिन Celebrate करो और!!
बहुत सारी Surprises पाओ!!
9. Birthday की बहार आयी हैं!!
आप के लियें ख़ुशियों की!!
Best Wishes लायी हैं!!
आप Smile करो हर दिन!!
इसलिये God से हमने आपके!!
लिए दुआ माँगी हैं!!
10. मेरी किस्मत रूठी थी मगर तुम मेरे साथ थीं!!
जब सबने मुझे ठुकराया तब तुमने गले लगाया!!
तुम उस पल मेरे साथ थीं जब मैं तनहा और उदास था!!
Romantic birthday Shayari for wife in hindi
11. तुम मेरी मोहब्बत मेरी जान हो तूूम!!
खुशकिस्मत हूं मुझे तुम्हारी जैसी चाहने वाली पत्नी मिली!
यह खूबसूरत दिन तुम्हें बहुत-बहुत मुबारक हो!!
12. चलो आज तुम्हारे जन्म दिन को!!
कुछ इस तरह मनाएं की!!
हमारी मोहब्बतें और खुशियां!!
जन्मों-जन्मों की डोर में बंध जाएं!!
13. तुम्हारी मोहब्बत पाकर ज़िन्दगी का!!
हर दिन किसी जश्न जैसा लगता है!!
मगर आज का दिन बहुत ख़ास है क्योंकि!!
आज मेरा हमसफर इस जहां में आया था!!
14. आज जब तुम अपने बर्थडे केक की!!
कैंडल्स बुझाओगी तो मैं शुक्रिया अदा करूंगा!!
उस ऊपरवाले का जिसने मुझे तुम सा प्यारा!!
चाहने वाला, फ़िक्रमंद और मासूम हमसफ़र दिया!!
मेरी मोहब्बत को जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक!!
!!हैप्पी बर्थ डे माय डियर!!
15. तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं!!
आज के दिन के लिए मैं शुक्रगुजार हूं!!
उस खुदा का जो मेरे लिए तुम्हें इस जमींन पर लाया था!!
!!हैप्पी बर्थ डे!!
16. मेरी जिंदगी का तुम ही सहारा हो!!
तुमने मेरी नाराजगी को झेला है!!
तुमने मेरी गलतियों को भी गले लगाया है!!
तुमने मुझे हर हालात में स्वीकार किया है।
दुनिया की सबसे अच्छी बीवी को!!
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!!
हैप्पी बर्थ डे!!
17. आपको बर्थडे विश करने मेरे दिल की धड़कनें आईं हैं!!
क्योंकि रोज मेरा दिल बस तुम्हारे लिए ही धड़कता है!!
18. आज तुम्हारे जन्मदिन पर मुझे एहसास हुआ कि!!
दुनिया की सबसे हसीं लड़की के!!
साथ मैने अपनी जिंदगी की एक और हसीन
खूबसूरत साल गुजार दी!!
मेरी परियों की रानी को जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक!!
19. तुम्हारे साथ गुजारा जिंदगी का!!
हर लम्हा हमेशा मेरी यादों में रहेगा!!
तुम्हारे साथ बिताया गया हर पल न जाने!!
कितनी प्यार भरी यादों की सौगात दे गया!!
आओ हम इस खास पल को जी भर के!!
जिए क्योंकि क्या पता ये पल कल हो न हो!!
!!हैप्पी बर्थ डे!!
20. मैं कभी ना भूलूंगा आपका जन्मदिन!
चाहे वो हो मेरा आखरी दिन क्यो न हो!!
आपको जरूर मिलेगा मेरा यह मैसेज!!
जिस पर लिखा होगा!!
मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन!!
“Happy birthday dear”
21. जब-जब यह दिन यह महीना यह तारीख हैं आई!!
हम ने कितने प्यार से जन्म दिन की महफिल हैं सजाई!!
हर शमा पर नाम लिख दिया इस प्यार का!!
रोशनी मे इसकी चाँद जैसे तेरी सूरत हैं समाई!!
Hindi shayari for wife love
22. हमारी तो मोहब्बत सिर्फ आप हो!!
हमारे लबो की हंसी तो बस आप हो!!
आपको मिले हर पल में हजारो खुशिया!!
क्योकि हमारी तो प्यारी सी जिंदगी बस आप हो!!
हैप्पी बर्थ डे!!
23. खुदा एक मन्नत है हमारी!!
मेरी जान जन्नत है हमारी!!
चाहे हम हो ना हो साथ उनके!!
पर खुशियाँ मिले उनको सारी!!
हैप्पी बर्थ डे
24. तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही दे देता हूँ!!
मैं यह हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ!!
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ!!
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाए देता हूँ!!
25. सारे जहाँ की खुशिया हम लाएँगे आपके लिए!!
इस दुनिया को फूलो से सजायेंगे आपके लिए!!
बनाए आज आपके दिन का हर पल खुसबसूरत!!
जिसे हम प्यार से सजाएगे आपके लिए!!
26. हमारे होठों की हसी हम आपके नाम कर देंगे!!
हर खुशी को आप पर कुर्बान कर देंगे!!
आज करेंगे कुछ ऐसा की जिससे!!
सुबह को खुशी से और शाम को प्यार से भर देंगे!!
Birthday quotes for wife romantic in hindi
27. हँसी आपकी कोई कभी चुरा ना पाए!!
आपको कभी कोई रुला ना पाए!!
खुशियों का दीप ऐसे जले जिंदगी भर!!
कोई तूफान भी उसे बुझा ना पाए!!
28. हमारी तो बस यही दुआ है कोई गिला नहीं!!
वो गुलाब जो आज तक कभी खिला नहीं!!
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले!!
जो आज तक कभी किसी को मिला ही नहीं!!।
!! हैप्पी बर्थडे !!
29. गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राहों में!!
हँसी चमकती रहे सदा आप कि निगाह में!!
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको!!
देता हैं बस यही दिल दुआ बार-बार आपको!!
जन्म दिन की शुभ कामनायें हैप्पी बर्थडे!!
30. हर दिन से प्यारा लगता है मुझे यह खास दिन!!
बिताना नहीं चाहते हम जिसे है आपके बिन!!
मेंरा तो यह दिल देता है सादा दुवा आपको!!
मुबारक हो आलको हैप्पी बर्थडे तू यू!!
happy birthday status for wife in hindi
31. ऐ खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दीजिए!!
उसके जन्मदिन पर उसको यह उपहार दीजिए!!
तेरी दर पर आऊंगा यूँही हर साल!!
कि उसको कभी दुःख की वजह न हों!!
!!हैप्पी बर्थडे!!
32. जन्म दिन है आप का करते है हम यह दुवा!!
एक बार जो मिल जाए हम!!
होंगे ना फिर कभी जुदा!!
साथ देंगे जिंदगी भर का यह है हमारा वादा!!
33. हर राह आसान हो!!
हर राह में खुशिया हो!!
हर दिन हशीन हो!!
ये से ही पूरा जीवन हो!!
ये से ही पूरा जीवन हो!!
34. उस दिन भगवान ने भी जश्न मनाया होगा!!
जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा!!
उसने भी बहाये होंगे आशु!!
जिस दिन आपको यहाँ भेजकर अपने आपको अकेला पाया होगा!!
Birthday Wishes to Wife From Husband in Hindi
35. हो पूरी तमन्ना आपकी!!
मिले खुशियो का जहाँ आप को!!
जब मांगे आप आकाश से एक तारा!!
तो खुदा दे दे सारा जहाँ आप को!!
36. फूल खिलती रहें जिंदगी की राहों में!!
हसी चमकती रहे आप की निगाहों में!!
हर कदम पर मिले खुशियो की बहार आप को!!
हम देते है बस यही दुवा आप को!!
37. जब मैंने आप को पुकारा होगा!!
एक बार तो सूरज ने भी आप को निहारा होगा!!
मायुश होंगे चाँद भी उस दिन!!
खुदा नेे जब आप को जमीं पर उतारा होगा!!
38. खुशबु की सुगंध से पहले!!
चाँद की चांदनी से पहले!!
प्यार के मोहबात से पहले!!
खुशीको गम से पहले!!
और आपको सब से पहले!!
हैप्पी बर्थडे!!
39. आप वो फूल हो जो बागो में न खिलते!
आसमान के परिंदे भी फक्र हैं आप पर करते!!
आप है हमारे लिए अनमोल!
जन्म दिन आप मनाये हस्ते हस्ते!!
40. तेरी उम्र मैं लिख दू चाँद सितारों से!!
तेरा जन्म दिन मनाऊ फूलो की बहारो से!!
हर इक खूबसूरती मैं दुनिया से ले आऊ!!
सजाऊ ये महफ़िल हर हशीन नजारो से!!
41. जन्म दिन है आपका सोचता हूँ तोहफा क्या दू!!
सोचता हूँ इस साल नया ख़िताब क्या दू!!
गुलाब से बढ़ कर कोई फूल होता तो देता जरूर!!
मगर जो खुद गुलाब है उसे गुलाब क्या दू!!
42. उगता हुवा सूरज दुवा दे आप को!!
खिलता हुवा गुलाब खुसबू दे आप को!!
मैं तो कुछ दे नहीं सकता आप को!!
देने वाला लंबी उम्र दे आप को!!
Birthday quotes for wife romantic in hindi
43. तेरे जैसे है वाइफ दुनिया में होती है बहुत कम!!
मेरे इस दिल में रहते तुम हरदम मांगी है दुवा!!
मैनें अपने रब से मिले खुशिया हजार!!
44. दुवा है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा!
हर कदम पर आप के दुनिया का सलाम होगा!!
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना!!
हमारी दुवा है की एक दिन वक्त भी आप का गुलाम होगा!
हैप्पी बर्थडे डिअर!!
45. दीपक में नूर ना होते!!
तनहां दिल अगर मजबूर न होते!!
हम खुद आप को बर्थडे कहने आते!!
अगर आपका आशियाना इतना दूर न होते!!
46. चाहे दुनिया घूमना भूल जाए!!
सूरज निकलना भूल जाए!!
ये दिल धड़कना भूल जाए!!
पर मैं अपनी जानू का यह दिन नहीं भूलूंगा!!
!!जन्म दिन मुबारक हो मेरे जानू!!
47. फूलो की सुगंध से सुगन्धित हो आपका जीवन!!
सजे महफिले आपके जन्म दिन पर हर साल यू ही!!
ऐसी खुशियो से भरा रहे आपका आँगन!!
48. फूलो ने बोला खुसबू से!!
खुसबू ने बोला बादल से!!
बादल ने बोला तारों से!!
तारों बोला चांद से!!
हम कहते है अपनी जान से!!
“Happy birthday janu”
49. चाँद चांदनी लेकर आया हैं!!
चिड़ियों ने गाना गाया हैं!!
फूलो ने हँस हँस के खिलखिलाया हैं!!
मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया हैं!!
50. बहुत बहुत मुबारक हो ये समा आपको!!
बहुत ही नायब लग रहा है यह जहां!!
आपसे दूर हूँ स्वीकार कीजिये ये सन्देश!!
आप के जन्म दिन पे सजा है यह सारा जहां!!
51. चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह!!
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह!!
दुःख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह!!
अगर हम कभी तुम्हारा साथ न दे पाएं!!
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह!!
52. आप हमारे दिल में रहते है,
इसलिए हम हर गम हंस कर सहते है,
कोई हम से पहले मुबारकबाद ने भेजे आपको,
इसलिए 2 दिन पहले ही हैप्पी बर्थडे कहते है…
***** हैप्पी बर्थ डे माय माय लाइफ*****
53. सारी दुनिया की खुशिया लेकर आएंगे तुम्हारे लिए,
इस जहान को सजायेंगे सिर्फ आपके लिए,
भर देंगे खुशियों से आपके जन्मदिन को,
इसे ढेर सारे प्यार से सजाएगे आपके लिए!!
54. तोहफे में दिल दूँ या फिर दे दूँ धरती और सितारे ,
जन्मदिन पर आपको क्या दूँ, दे दूँ अपनी नींद और चैन सारे,
ये ज़िन्दगी आपके नाम कर दूँ फिर भी कम है ,
आपकी ज़िन्दगी में भर दूँ और मिलेंगे खुशियां सारे।
संक्षेप में
दोस्तों आपको ये पोस्ट Birthday Wishes to Wife From Husband in Hindi कैसी लगी? आज के समय में भी पति और पत्नी एक दूसरे का साथ बखूबी निभाते हैं फिर भी कुछ जोड़े के बीच में बहुत तनाव हो जाता है. छोटे मोटे कन्फूशन कहाँ नहीं होता इसका मतलब तो ये नहीं की रिश्ता में प्रॉब्लम हो. जिंदगी में उतार चढ़ाव कहाँ नहीं होता हर जगह समस्या है लेकिन सभी परेशानियां का सामना कर के साथ साथ कंधे से कन्धा मिलकर बीवी ही अपने पति का साथ देती है. जिसे अच्छा जीवनसाथी मिल जाये उसकी दुनिया में बहुत ख़ुशी वाली जिंदगी बीतती है. बीवी का जनम दिन एक विशेष वक़्त है जब उन्हें आप बता सकते हैं की उनका जनम दिन ऊके जीवन का भी बहुत विशेष दिन है इसीलिए उन्हें भी आप happy birthday messages for wife in hindi भेजें और उन्हें उनकी ज़िन्दगी आपके साथ देने के लिए उनका महत्त्व बताए.
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट birthday shayari for wife in hindi कैसी लगी? हमे आप अगर कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में हमे बता सकते हैं. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें.
Nice lines
Very nice all
Thank you bhai
Very nice wishes for wife, thank you
Nice bro
Very nice heart touching ….thanks
Super sms