हमारे पास माँ- पिता के विवाह की सालगिरह की शुभकामनाओं का सबसे अच्छा शायरी संग्रह है। इस सालगिरह एक जोड़े के लिए एक बहुत ही विशेष दिन है। यह दिन एक विवाहित जोड़े के लिए शायद सबसे अच्छा दिन है। आप अपने माँ- पापा लिए यहां सालगिरह की शुभकामनाएं पा सकते हैं। इसी ख़ुशी में देखें आज का पोस्ट, Marriage Anniversary Wishes for Mummy Papa In Hindi.

Wishes For Mother Father Wedding Anniversary:-
जियो आप ऐसी जीवन कि,
देखने वाले भी आपकी जोड़ी, देखते रह जाये
Happy Marriage Anniversary Mummy Papa
आप दोनों का प्यार और भरोसे
सदा शिव पार्वती की तरह अमर रहे
आप दोनों को इस विशेष वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएँ
Happy marriage anniversary Mom Dad
हर जन्म में आपको एक दूसरे का साथ हो,
ऐसा आपका भाग्य हो,
हर रास्ते पर एक दूसरे का हाथ हो,
आप दोनों में इतना ज्यदा अनुराग हो।
Happy Marriage Anniversary Mom Dad
समुद्र से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आकाश से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है भगवान से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्रेम की पहचान हो आप का रिश्ता,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
भगवान ना करे कभी आपको खुशियों की कमी हो;
आपके क़दमों के नीचे तारों की जमीन हो;
आंसू ना हो आपकी खुबसूरत आँखों में कभी;
अगर हो तो वो सुख की नमी हो
सालगिरह मुबारक हो आपको
युग-युगांतर तक बनी रहे आपकी खुबसूरत जोड़ी,
अविरल बहती रहे आपके प्यार की नदी
Happy Marriage Anniversary Mummy Papa
फूल बनकर मुस्कुराना है जीवन
मुस्कुरा के ग़म भुलाना है जीवन
जीत के हर कोई खुश होता है,
हार कर भी खुशियाँ मनाना है जीवन
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें माँ पापा
फूल जैसे सबसे खुबसुरत लगते हैं बागीचे में
वैसे ही आप दोनो ज़चते हैं एक साथ में
शादी की सालगिरह की ढ़ेर सारी बधाई मम्मी पापा
Happy Wedding Anniversary Maa Pa:-
जिदंगी में हवा जितनी जरूरी है सभी के लिए,
आप दोनों भी उतने जरूरी है एक दूसरे के लिये।
Happy marriage anniversary Mom and Dad
ज़िन्दगी भर आपका रिश्ता यूंही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए उमंग भरे,
दुआ है खुदा से आपका रिश्ता यूंही खुशहाल रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत शुभकामनाएं।
आपकी जोड़ी कभी न टूटे,
रब करे आप एक दूजे से कभी रूठे ना,
यूँ ही एक होकर आप ये जीवन बिताएँ,
आप दोनों से खुशियों के एक क्षण भी ना छूटे!!
Happy Wedding Anniversary Mom -Dad
आप दोनों एक साथ बहुत प्यारे लगते हो,
आप दोनों यूँही एक दूसरे से प्रेम करते रहो,
आप दोनों का प्यार पहले से भी ज्यादा अटुट हो जाए,
हम माँगते है,खुदा से यही दुआ!!
Happy Marriage Anniversary
चाहत हो सुख हो तेरे दामन में वफा हो,
महकती हुई एक संध्या तेरी सालगिरह हो,
इस दिन की फोटो से संवर जायें नजारे,
इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें तारे सारे
Happy Anniversary Maa Pappa
जीवन के हर रास्ते पर आप दोनों खुशी-खुशी चलते जाओ,
हर तरफ बस खुशियाँ बिखेरते जाओ,
इसी तरह बना रहे प्रत्येक जन्म आप लोगों का साथ,
ताकि आप प्रेम की खुश्बू बिखेरते जाओ
Happy Wedding Anniversary Mom & Dad
शादी की सालगिरह की बहुत बधाई;
प्यार ओर भरोसे की है ये कमाई;
भगवान आपको दोनो सदा ख़ुश रखे;
आदर सत्कार और प्यार जीवन में बहे
हैपी ऐनिवर्सरी माँ पापा…
हर खुशी से नवाजे आपको ईश्वर,
हर दुःख से बचाये आपको ईश्वर,
आप दोनों की जोड़ी बनाये रखे ईश्वर,
Happy wedding Anniversary Maa Papa
Marriage Anniversary Wishes For Mother Father:-
हर परेशानी को पार करके,
इस अटूट से रिश्ते को मोहब्बत से सजाया है आपने,
मुबारक हो आपको ये प्यारा सा दिन,
क्योंकि बड़े ही भाग्य से एक-दूजे को पाया है आपने
सालगिरह की बधाई।
आप दोनों की जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्रेम और आत्मसमर्पण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से यह प्रेम का बुखार
बस इसी तरह बना रहे आपका ये साथ
सालगिरह की बहुत बहुत बधाई।
आप हमारे अजीज हैं!
जो हर पल ख़ुशियों में रंग भरते हैं!
आपकी जोड़ी हमेशा खुशहाल रहे!
ऊपर वाले से बस यही मांग करते हैं!!
इस अवसर पर भगवान से यही दुआ है
कि वह वैभव, ऐश्वर्य,उन्नति, आदर्श, स्वास्थ्य,
और समृद्धि के साथ
आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे !!
Happy wedding Anniversary Mom and Dad
प्रभू करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष की गांठ,
आपका रिश्ता प्रेम का छुए नया आसमान,
आगामी ज़िन्दगी आपकी रहें सुखमय,
घर में हों ख़ुशियों का हमेशा वास
बिखरे जीवन का हर क्षण खुशियाँ
जैसे हर दिन हो नया पर्व
माँ और पापा को सालगिरह की शुभकामनाएं
खिलते रहो एक-दुसरे की आँखों में
महकते रहो एक-दुसरे के हृदय में
बढ़ते रहो सफलताओं से संग में
प्रेम में, तकरार में, विजय में, हार में
हर पल हर क्षण आपका प्रेम यूँ ही बढ़ता रहे…
Happy wedding Anniversary Mom and Dad
गगन से लेकर सागर तक,
प्रेम से लेकर भरोसा तक,
जींदगी भर आपकी यह जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ आपको विवाह की सालगिरह मुबारक हो
दिलो की गहराई से दुआ है आपको
लोगों का प्यार सदा ही मिलते रहे आपको
नज़र ना लगे किसी की कभी इस प्यार को
चाँद-तारो से भी लंबा हो यह साथ आपको
सालगिरह मुबारक हो माँ पापा
परेशानियो का साया कभी आप पर ना आये;
दिल से दुआ है यह हमारी
आप दोनों सदा यूँ ही मुस्कुराये…
सालगिरह मुबारक माँ पापा
Parents Marriage Anniversary Wishes:-
जीवन का हर पल खुशी दे आपको;
दिन का हर लम्हा संतुष्टि दे आपको;
जहाँ मायुसी की हवा छू के भी न गुजरे;
प्रभु वो जीवन दे आपको
Happy Marriage Anniversary my parents
गहरी है ये विवाह का रिश्ता
है ये बन्धन दो पवित्र दिलों का
है ये हमारी शुभकामनाएँ आप दोनो के
सालगिरह के अवसर पर यही
बना रहे आप दोनो का एक बंधन सदा यूँ हीं
Happy wedding anniversary.
एक- दूसरे के बिना हो आप दोनो अधूरे,
एक दूसरे के संग हो गए पूरे,
हमेशा बना रहे आपका एक- दूसरे का साथ,
बस यही है मेरे प्रभु जी से माँग।
Happy Marriage Anniversary my parents
इस शादी की सालगिरह पर आपको दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का अटुट रिश्ता सातो जन्मों तक गहरा हो,
ना कभी आप नाराज़ ना कभी वो नाराज़
थोड़ी नोक-झोंक और बहुत सारा प्यार हो
Wishing u Happy Anniversary maa papa
आपकी जोड़ी खुशहाल रहे;
जीदंगी में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशीयों से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह पर मेरी ओर से मुबारक पाये
आपकी जोड़ी प्रभू ने है
कुछ इस प्रकार बनाई
एक साथ रहे आप हमेशा,
हर दिल दे रहा आपको बधाई…
Happy wedding anniversary.
Conclusion:-
यह सालगिरह शुभकामनाएं संग्रह अपने माँ और पापा को उनके शादी की सालगिरह वर्ष की शुभकामनाएं देने पर केंद्रित है। हमे आशा है कि आपको Marriage Anniversary wishes for mummy papa in Hindi लेख पसंद आया होगा। आपको काफी मददगार साबित होगा । इसी आशा के साथ हम मिलते है अगले आर्टिकल में नए उमंग भरे शायरी के साथ।