आप सबको नए वर्ष की ढेरों शुभकामनायें, उम्मीद है आपका आज का दिन बहुत खुशनुमा हो। हर साल नए साल पर एक-दूसरे को हम शुभकामनाये देते है, क्यों ना इस साल कुछ अनोखे और दिल को छु लेने वाले शायरी भी उन्हें भेजें। आपके लिए खास आज का पोस्ट,”Happy new year 2021 messages in Hindi” हाज़िर है। आप इन्हें बिना किसी शुल्क के डाउनलोड कर सकते है। सारे फ़ोटो एकदम फुल HD में उपलब्ध है, तो चलिए खुद ही देख लेते है।

हर बार की तरह एक ही तरीके से विश करने का मन नहीं है? तो सोच क्या रहे, सीधे जाएये हमारे इतने बड़े कलेक्शन,” Happy New Year 2021 Messages in Hindi” को देखें और चुनें अपने पसंद के तस्वीर। आज के युग में एक-दूसरे को समय देने सबसे महँगा तौहफा माना जाता है, और अगर आप उन्हें आज के फ़ोटो देंगे तो उनकी ख़ुशी दोगुनी हो जाएगी। जल्दी शेयर करें अपने क़रीबी और खास के साथ।
Contents
Happy New Year 2021 Messages in Hindi
नई सुबह एक नई किरण के साथ
नई दिन एक प्यारी सी Smile के साथ
आपको नई साल 2021 मुबारक हो
हमारी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ ||
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें ये है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम ,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर।।
हैपी न्यू ईयर 2021
नया साल आया बनकर उजाला; खुल जाए आपकी किस्मत का ताला; हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला; यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला! नया साल मुबारक
नए साल का हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
नया साल मुबारक हो मेरे यार।।
हैपी न्यू ईयर 2021
सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन ही दुआओं
के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नये साल में आपको वो सब मिले; जो आपका दिल चाहता है। नया साल मुबारक।
आपके दिल में छुपी हर अभिलाषा हो पूरी,
आपका हर अरमान, हर ख्वाब हो पूरा,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।।
हैपी न्यू ईयर 2021
Happy New Year Quotes in Hindi 2021
चांद को हो चांदनी मुबारक,
आसमां को हों सितारे मुबारक
और हमारी तरफ से आप सब को
नया साल 2021 मुबारक
सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन ही दुआओं
के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
बीते साल की अच्छी यादों को संजोए,
बुरी यादों को भूलकर नई यादें बनाएं,
जीवन में आपके भरकर खुशियां आएं,
हैपी न्यू ईयर 2021
नये साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।
नए साल की शुभकामनाएं।
Happy New Year 2021 Wishes Massage in Hindi
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है…
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू इयर
New Year 2021 शायरीसूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी
सितारों की तरह जगमग रहे
आपका आंगन
इन ही दुआओं
के साथ आपको
नये साल की बधाई
नए साल में खुशियों की फुहारें हों
प्रेम और स्नेह से भरे दिन और सुकून की रातें हों
रंज-ओ-गम और नफरतें मिट जाएं हमेशा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों. नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं..
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!
मायूसी रहे आपसे कोसो दूर
सफलता और खुशियां मिले भरपूर
पूरी हो आपकी सारी आशाएं
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं
Happy New Year 2021
- Happy New Year Shayari in Hindi 2021
- Happy New Year Quotes in Hindi 2021
- Happy New Year 2021 Images
- Happy New Year Status 2021 in Hindi
Happy New Year 2021 Status, Messages, Best Quotes In Hindi
तेरी दुनिया में कोई गम न हो,
तेरी खुशियां कभी कम न हों,
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को इस नये साल ऐसी GF दे,
जो सन्नी लियोनी से कम न हो.
मायूसी रहे आपसे कोसो दूर
सफलता और खुशियां मिले भरपूर
पूरी हो आपकी सारी आशाएं
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं
Happy New Year 2021
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!!
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।
नए साल की शुभकामनाये ।
Happy New Year Shayari Hindi Love
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2021 ऐसा हो..!!
Happy New Year wishes To All…!!
जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार…!
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2021 का साल…!!
कुछ इस तरह से नव वर्ष 2021 की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुदको उनके लिए निसार करदू
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू.
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.
Happy New Year 2021 In Advance
Best New Year Shayari in Hindi 2021
अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं,
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है,
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं।
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं !
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो।
नया साल मुबारक हो.
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों, आशा करती हूँ आपको हमारा आज का पोस्ट,”Happy New Year 2021 Messages in Hindi” बहुत पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी रंगीन और चमकदार तस्वीरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। आपको आज का कलेक्शन कैसा लगा, हमसे जरूर साझा करें। अगर आपने अभी तक कोई भी इमेज को डाउनलोड नहीं किया है तो जल्दी करें। देर करने के चक्कर में कहीं कोई और उन्हें भेज ना दे।
आपके प्यार से भरोसे के लिए तहे दिल से धन्यवाद, यदि आपको ऐसे ही विश करने का कलेक्शन चाहिए, तो हमारे न्यूज़लेटर (newslatter) को जरूर सब्सक्राइब करें। आप चाहे तो आज के पोस्ट का लिंक अपने व्हाट्सएप, फेसबुक या ट्विटर पर शेयर कर सकते है। साथ ही अपने प्रियजनों या मित्रों को भी हमारे विशिंग मैसेज भेजना ना भूलें। अब आप सबसे विदा लेने का वक़्त आ गया है, अगली बार एक नए और खूबसूरत पोस्ट के साथ मुलाकात होगी।