दुआ है उस उपर वाले से की मेरे दोस्तों को कभी नज़र ना लगे. जहाँ जाए सब जगह चार चाँद लगाएँ। तो चलिए इन्हीं दोस्तों के नाम नए वर्ष का पैगाम, उम्मीद है आपको पसंद आ जाएगा। आज हम आपके लिए लेकर आए है,” Happy new year 2022 quotes in hindi for friend”. यहाँ हमने ढेरों नए साल से जुड़े शायरी के कलेक्शन रखें है। जल्दी कीजिए वर्ना आपकी पसंद की शायरी कोई और उड़ा कर ले जाएगा।

आशा है आप सब खुशल मंगल होंगे, जैसे-जैसे दिन बढ़ेगा नए वर्ष का जोश भी चढ़ेगा। अपने प्रियजनों को आज का quotes जरूर भेजें, हमें पता है वो लोग ख़ुशी से झूम उठेंगे। बिना वक़्त गवाएं, देखिए आज का पोस्ट Happy new year 2022 quotes in hindi for friend,
जहाँ आपको अपने पसंद के खूब सारे शायरी मिलेंगे। अपना मनपसंद शायरी फारवर्ड करें वो भी बिना किसी शुल्क के।
Happy New Year 2022 Quotes in Hindi for Friend
सज रही ख़ुशियों की महफ़िल,
सज रहा सारा जहाँ।
सलामत रहे आपकी जिंदगी,
मुबारक हो नया साल।
फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
खुशी खिलखिलाती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएँ आपको।
फूल खिलेंगे बहारों में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएँगी,
आओ मिल कर जश्न मनाये नए साल का हँसी खुशी से,
नए साल की पहली सुबह खुशियाँ अनगिनत गाएगी।
शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुल कर वार नहीं करते,
हम वो शहंशाह है जो नया साल विश करने के लिए,
१ जनवरी का इंतजार नहीं करते।
नया साल मुबारक हो 2022
हम अपने से छोटे को तुम,
और बड़ों को आप कहते है,
नव वर्ष मुबारक हो,
सभी से ये बात कहते है।
New Year Quotes For Friends in Hindi 2
दुआ है की कामयाबी के हर ऊँचाई पर आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है की एक दिन वक्त भी आपका गुलाम होगा।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।
मुझे तेरे सपनों से प्यार इतना हैं,
की खुद को उनके लिए निसार कर दू,
करूँ मोहब्बत मैं बस तुझसे इतनी,
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू।
जो बीत गया साल उसे भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका कर,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं।
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल कर रखना,
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,
बस यही सोच कर अपना ख्याल रखना।
हैप्पी न्यू ईयर.
रब करे की ये नया साल आपको रास आ जाये,
जिसे आप चाहते हैं वो आपके पास आ जाये,
आप सारा साल कंवार न रहे,
आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाये।
Read more
- Happy New Year Shayari in Hindi 2022
- Happy New Year Status 2022 in Hindi
- Happy New Year 2022 Images
- Happy New Year Messages 2022 in Hindi
New Year Wishes For Friends And Family 2022
कभी हँसाती है तो कभी रूलाती हैं,
ये जिंदगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है,
हँसते है तो भी आँखों में नमी आ जाती हैं,
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है,
दुआ करते है इस नए साल के अवसर पर,
मेरे दोस्तों के ओठों पर सदा मुस्कान रहे,
क्योंकि उन की हर मुस्कराहट हमें ख़ुशियाँ दे जाती हैं।
मुबारक हो तुम्हें नए साल का नया महिना,
इस साल तुम्हारी झोली ख़ुशियों से भर जाये,
बस ये दुआ हैं हमारी,
जो तुम माँगों वो तुम्हें मिल जाये।
कुछ इस तरह से न्यू ईयर 2022 की शुरूआती होगी,
चाहत अपनों की सब के साथ होगी,
न फिर दुःख की कोई बात होगी,
क्योंकि नए साल में सुख की बरसात होगी।
इस नए साल खुशियों की बरसात हों,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों,
हर नफरतें मिट जाये सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हों।
सब ग़मों को भुला दो,
एक नयी शुरूआत करो,
नयी उम्मीदों का दरिया हैं,
चलो अब कुछ अच्छा काम करो।
हैप्पी न्यू इयर।
Happy New Year Message For Best Friend 2022
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे के ये नया साल सब को रास आये।
नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
चाँद को हो चांदनी मुबारक, आकाश को हो सितारे मुबारक, और हमारी तरफ से आपको हो यह नया साल मुबारक।
नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरुवात भगवान करें आपकी हर दुआ कबूल हो जाये।
किसी को तोहफ़े मुबारक किसी को मिठाई मुबारक, मेरे प्रिय दोस्त तुम्हें नया साल मुबारक|
नया सवेरा एक नई रोशनी के साथ, नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ, आपको ये नया साल मुबारक हो, मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।
हर साल आता है, हर साल जाता है, इस साल आपको वो सब मिले जो आपका खुदा चाहता है।
कुछ अपनों को पराया तो कुछ परायो को अपना कर गया, देखते ही देखते एक और साल गुज़र गया।― नये साल की हार्दिक शुभकामनायें हो आपको!
Happy New Year Wishes For Friends And Family
इस नये वर्ष में खुशियों की बरसाते हो हँसी भरे दिन और खुशियों भरी राते हो, रंजिशें नफरत, मिट जाए सदा के लिए सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने अंधेरों से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने आपको ये पैगाम भेजा है!
नये साल का नया जोश है, नई उम्मीद है नया तरंग है, आप सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएँ यही मेरी मंगल कामना है।
हर नया साल आएगा, हर पुराना साल जाएगा, पर तेरा यह यार तुझको, सबसे पहले विश करता रह जाएगा। हैप्पी न्यू इयर।
नया सवेरा नयी उम्मीद के साथ नया दिन एक खूबसूरत सी हँसी के साथ, आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ढेर सारी दुआओं के साथ।
जिंदगी का हर लम्हा कुछ सिखाता है इस साल ने बहुत कुछ सिखाया है नया सीखते जाइए कभी तो काम आएगा। नए वर्ष की ढेरों मुबारकबाद।
बीत गया जो साल भूल जायें, नए साल को हँस कर गले लगाए, करते है हम रब से दुआ सिर झुका के, इस साल आपके सारे ख़्वाब पूरे हो जाये।
Happy new year wishes for friends and family in Hindi
नया साल आए बन के उजियारा खुल जाए आपकी किस्मत का ताला हमेशा आप पर रहे मेहरबान मेरे खुदा, यही दुआ करते है आपका ये चाहने वाला।
आपके सारे दुःख सुख में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू ईयर बोल दूँ।
दुआ करते है आपकी आँखों में,
न हो कभी आँसू ,मुझसे बेशक दूर रहो,
लेकिन दिल के रहो पास, हर मंज़िल हासिल हो,
ऐसा हो आपका नया साल।
खुद को बदलना सीखो,
साल तो हर साल बदलता है।
इस साल कुछ नया कर लो,
ये साल भी तो नया सा है।
हैप्पी न्यू ईयर।
दोस्त को दोस्ती से पहले, प्यार को प्रेम से पहले, खुशी को गम से पहले, और मेरे दिल के करीब को सबसे पहले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
निष्कर्ष
अब आप सबसे विदा लेने का वक़्त हो गया है,उम्मीद है आपने अब तक अपने दिल की बात दोस्तों तक भेज दी होंगी। यदि आप अब तक पीछे है,तो एक झलक फिर से देख लें, आपको ज़रूर पसंद आएगा। और जिन्हें हमारा पोस्ट Happy new year 2022 quotes in hindi for friend पसंद आया हो, वो इसे दोस्तों के साथ साझा करना ना भूलें।
हमारी टीम बहुत ही लगन से शायरी तैयार करती है,उनका हौसला बढ़ाने के लिए कमेंट करके बताना ना भूलें। और अगर आपको ऐसे ही शायरी चाहिए, तो हमारे साथ जुड़ें रहे। आपको हमारा न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करना होगा ताकि इससे भी अच्छे-अच्छे पोस्ट आप देख सके। आज के समय में आप सब सोशल मीडिया इस्तेमाल करते होंगे, अपने अकाउंट में जरूर शेयर करें और अपना प्यार हम पर यूँ ही बनाएं रखें। फिर मुलाकात होगी अगले पोस्ट और भी खूबसूरत शायरी के साथ।