अगर आप भी Happy Rose Day Shayari Hindi 2020 किसी को भेजना चाहते हैं और इंटरनेट के माध्यम इसे धुंध रहें हैं तो आपको इस ब्लॉग में आपकी पसंद के रोज डे शायरी मिल जायेंगे. आप ये सोचते होंगे की आप जिसे भी रोज डे शायरी विशेष मैसेज या SMS भेजे तो वो सबसे अच्छे हो. ये इतने अच्छे हो की पढ़ने वाला एक बार में आपके sms से प्रभावित हो जाएँ. आप सभी बहुत अच्छे से जानते होंगे की रोज डे क्या होता है और कब मनाया जाता है. मैं आपके हर सवाल का जवाब कम शब्दों में दे दूंगा.
आपको मालूम होगा की फ़रवरी के महीने में 7 तारीख को रोज डे मनाया जाता है. इस दिन प्यार करने वाले rose यानि की गुलाब देकर अपने प्यार का इज़हार करते हैं. अगर सामने वाले ने वो स्वीकार कर लिया तो फिर उसके लिए ख़ुशी का दिन हो जाता है और उसे प्यार भी मिल जाता है.आज कल ज़माना डिजिटल हो चूका है. इंटरनेट के इस्तेमाल कर के लोग व्हाट्सएप्प के माध्यम से भी रोज डे पर लिखे विशेष कोट्स और मेसेजेस भेजते हैं और अपने प्यार को जताते हैं. चलिए मैं आपको प्रस्तुत करता हूँ Happy Rose day Quotes in Hindi 2020.
Contents
Happy Rose day Shayari Hindi 2020
चला जा गुलाब बन के मेरा मेसेज,
अगर होगा मेंरा सच्चा प्यार तो आएगा जबाब।
अगर ना आया जबाब तो होना मत तू उदास,
बस इतना समझ लेना की मेरे लिए वक्त नही था उनके पास।।
“Happy Rose Day”
गुलाब में उसे भेजता हूँ जिससे मुहब्बत निभा सकूँ,
चाहता हूँ मैं उसको जिसे हासिल कर सकूँ।
दिल में आपके लिए जगह है बहुत खास,
सारी ख़्वाहिशें पूरी हो जाती है जब तुम होती हो मेरे पास।।
“Happy Rose Day”
मोहब्बत लफ्जों में बयान नहीं होती,
होंठो पर एक ही फरियाद नजर आती हैं।
जब तन्हाई में भी अक्सर आपकी याद आती हैं,
खुदा आपको जीवन में हर खुशी दे
क्योकिं मेरी सभी खुशियां आपके बाद ही आती हैं।।
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो आप,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आप से,
लेकिन मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो आप
“Happy Rose Day”
होठों जैसे पंखुड़ियाँ हैं मेरी कोमल
काँटों से बच कर रहना कहीं हो न जाओ घायल
मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँ
मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहां।।
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक की बात है,
ये तो दो दिलों की मुलाकात है।
मोहब्बत ये नहीं देखती कि अभी दिन है या रात है,
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है।।
“हैप्पी रोज-डे”
आप क्यों मिलते नही रोज-रोज,
आपकी याद क्यों आती है हर रोज,
हमने भेजा है आपके लिए लाल रोज,
हम आपको अपनी याद दिलायेगा हर रोज,
“रोज डे मुबारक हो आपको”
कब तक छुपाऊ दिल की बात तुझसे,
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार नजर जाता है!
Happy Rose day Shayari Hindi 2020
बड़ी नाजुकता से पली बड़ी हो तुम,
तभी तो गुलाब सी खिली कली हो तुम…
जिससे मिलने को बेकरार है हम,
दिल में आने वाली खलबली हो तुम…..
दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं।
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का कमल नही,
तेरे सिवाए मुझ पर किसी और का हक़ नहीं
“हैप्पी गुलाब डे”
मेरा हर ख्वाब आज हक़ीक़त बन जाये,
जो हैं आज आपके इतने करीब ऐसी ज़िन्दगी बन जाये…….
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब महोब्बत की शरुआत बन जाये…….
आपके होंठो पर गुलाब सदा खिलता रहे,
आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहें,
दूर होकर हम आप से न जी पाएंगे,
आप दूर हुए तो हम कब का मर जायेंगे…..
दूर आपसे हैं हम पर कोई शिकवा नही हैं,
दूर होते हुए भी हम आपको भुलाने वाले नही हैं,
हर दिन मुलाक़ात न हो तो कोई बात नही,
आपकी याद, आपकी एक मुलाकात से कोई कम नही…
अजीब ख्वाब में हम खो जाए,
तुम्हारी गोद में सर रखकर सो जाए,
हम पे तुम एक एहसान तो करदो जरा,
एक बार अपना दिल हमारे नाम तो करदो जरा,
“Happy Rose Day”
फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार का छलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते हैं हम याद तुम्हारी,
मेरी जिन्दगी का दूसरा नाम हो तुम……
- Happy Propose Day 2020 Images For Boyfriend & Girlfriend HD
- Happy Chocolate Day 2020 Images, Pic, Photo and Wallpaper
- Romantic Valentine’s Day 2020 images for lovers free HD download
“क्या तुम मेरा रोज कुबूल करोगी”
आशिकों के महबूब के पैरो की धूल हूँ,
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ,
होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल,
काँटों से बच के कर रहना जरा कहीं हो न जाओ घायल…..
“Happy Rose Day”
“बस एक छोटी सी हाँ कर दो,
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो,
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उनको ज़ुबान पर लाओ और बयान कर दो!”
“हैप्पी रोज डे”
मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँ
मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहाँ.
Happy Rose day Quotes in Hindi 2020
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ लोग खोते हे तो कुछ अपना पाते हैं,
प्यार गुलाब हैं जिसे सब तोड़ना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है.
“Happy Rose Day”
बड़े ही चुपके-चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुसबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया,
“हैप्पी रोज डे”
आपके होंठों पर हंसी का खिलता गुलाब रहे,
खुदा न करें आप कभी उदास न रहे।
हम आपके पास चाहे रहे न रहे,
आप जिन्हें चाहे वो हमेशा आपके दिल के पास रहे।
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हर फूल आपको नया अरमान दे,
हमारी ए दुआ हैं खुदा से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा मेरी खुसी भी दे आपको।
- रोज इमेजेज विथ लव मेसेजस Rose Images with Love Messages
- Best Happy Kiss Day SMS in Hindi For Girlfriend Quotes and Wishes
- Happy Valentine Day 2020 Quotes in Hindi SMS Status and Shayari
- Happy Teddy Bear Day 2020 Images Free Download With Quotes
Rose ki shayari
फूल खिलते रहे आपकी जिंदगी की रहो में,
हंसी चमकती रहे आपकी होंठों में,
कदम-कदम पर मिले खुशियां सभी आपको,
दिल देता हैं यही दुआ आपको
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल जैसा बनो,
क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी अपनी महक छोड़ देता हैं,
जो इंसान इस फुल को मसल कर बीच रास्ते में फेंक देते हैं।।
एक साल बाद फिर से रोज डे आया हैं,
मेरी आँखों में सिर्फ आपका ही सुरूर छाया हैं।
जरा तुम आकर तो देखो एक बार,
तुम्हारा इंतजार में पूरे घर को सजाया हैं।।
“Happy rose day” dear
प्यार के समुंदर में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार तो एक गुलाब का फूल हैं जिसे सब तोड़ना चाहते हैं।
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं,
किसी को अपना प्यार मिल जाता हैं तो कोई अपने प्यार से बिछड़ जाता हैं।।
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,
बीता हुआ पल यादें दे जाता हैं।
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं,
कई जिंदगी में प्यार तो, प्यार में जिंदगी दे जाते हैं।।
आपकी आहट सुन कर ही मेरे चेहरे पर हंसी आ जाती हैं,
आपके होने का अहसास मेरी साँसे बता जाती हैं,
ये सुन्दर गुलाब आपकी ही यादों का हिस्सा हैं,
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ नजर आ जाती हैं…..
दोस्ती का रिश्ता भी हमारा अनोखा सा हैं,
न गुलाब के फूल सा हैं न काटों सा हैं।
दोस्ती का नाता तो उस कमल की डाली की तरह हैं,
जो गुलाब और काटो को जोड़े रखता हैं अपने आखिरी दम तक।।
फूल बनकर मुस्कुराते रहने का नाम हैं जिंदगी,
मुस्कुराते गम भुलाने का नाम हैं जिंदगी।
जीत कर कोई खुश हुआ तो क्या हुआ यारों
हार कर खुशियां मनाने का नाम हैं जिंदगी।।
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं।
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं।।
“हैप्पी रोज डे”
- Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi – भाई के लिए जन्मदिन सन्देश
- Best Motivational Quotes for Students in hindi
- Happy Teddy Day Quotes 2020 in Hindi for Boyfriend & Girlfriend
- Happy Hug Day Quotes 2020 in Hindi For Girlfriend
अगर आपको कुछ बनना है तो गुलाब के फुल जैसा बनो…….
क्योंकी ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ जाता है…
जो इसे मसल कर फेेंक देते है…
“हैप्पी गुलाब डे”
Rose day love letter in hindi
एक रोज उनके लिए
जो मिलते नहीं रोज-रोज
मगर याद आते हैं हर रोज
“Happy Rose Day”
प्यार के समुन्दर में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ लोग खोतेे हैं तो कुछ पाते हैं।
प्यार तो एक गुलाब सा हैं जिसे सब लोग तोड़ना चाहते हैं,
हम तो इस प्यारे से गुलाब को बस चूमना चाहते हैं।।
“हैप्पी रोज डे”
चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूँ
मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूँ,
यूँ निगाहें ना फेर मुझसे मेरे सनम,
मैं तेरी चाहतों में ही हुआ बर्बाद हूँ
“Happy Rose Day”
बड़े ही नाजुक से पली हो तुम,
इसलिए तोह गुलाब की कली हो तुम,
जिसे मिलने की बेकरारी सताए,
दिल में आने वाली खलबली हो तुम,
पगली तू तो गुलाब के फूल जैसी है…
जिसे में तोड़ भी नही सकता और छोड़ भी नही सकता…
सालों बाद न जाने क्या समां होगा
हम सब दोस्तों में से न जाने कौन कहाँ होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे ख्बाबों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में
“गुलाब डे मुबारक हो”
सारी उम्र में एक दिन भी आराम न मिला था,
वो जो दिल मिला किसी काम का न मिला था।
कलियाँ खिल रही थी हर गुलाब का फूल था ताज़ा,
मगर कोई भी गुलाब का फूल मेरे नाम का न था।।
“Happy Rose Day”
पत्ती, पत्ती के फूल गुलाब बन जाते हैं,
हर कली मेरा ख्वाब बन जाती हैं।
अगर आप डाल देती अपनी महकदा नजरे हम पर,
तो सुबह की ओस भी शराब बन जाती हैं।।
एक दिल मेरे दिल को जख्म दे गया,
जिंदगी भर जीने की कसम दे गया।
लाखों फूलो में से एक गुलाब चुना हमने,
जो काँटों से भी गहरी चुभन दे गया।।
Happy Rose Day
चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूँ!
मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूँ!
यू निगाहें न फेरों मुझसे मेरे सनम जी!
मैं तेरी चाहतों में ही हुआ बर्बाद हूँ…….
संक्षेप में
दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसी लगी ? मैं उम्मीद करता हूँ की आपको Happy Rose day Shayari Hindi 2020 पसंद आयी होगी. आप इन विशेष मेसेजेस और कोट्स को रोज डे के मौके पर अपने प्यार को भेज सकते हैं. देरी किस बात की है अपने दोस्तों को भी बताये की उन्हें यहाँ Happy Rose day Quotes in Hindi 2020 मिलें.
अगर ये रोज डे विशेष कोट्स sms शायरी मेसेजस पसंद आये हो तो इन्हे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प पर जरूर शेयर करें.