दोस्तों इस पेज पर हम आपके लिए Heart Touching Shayari का बेहतरीन करेक्शन ले कर आए हैं इस पेज पर लिखी हुई शायरी आपके दिल को छू जाएगी ये शायरी अपने दिल की बात बताने का एक ऐसा तरीका हैं जो कम शब्दों में आपकी दिल की सारी फिलिग्स बता देती हैं इस पोस्ट में आपको ऐसी बहुत सी शायरी मिलेगी जो दिल को छू जाएगी यदि आप हिंदी शायरी को पसंद करते हैं तो ये पेज बहुत ही शानदार हैं जिसमें आपको आसानी से Heart Touching शायरी मिल जाएगी आप शायरी को पढ़िए और अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भेजिए।
Heart Touching Shayari in Hindi
इस दिल मे प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती!!
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से,
वो भी माँग लेते तो क्या बात होती!!
रिश्तो की दुनिया में अक्सर ऐसा होता है,
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता है!!
झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए,
हर रिश्ता एक नाज़ुक समझौता होता है!!
एक सुकून कि तालाश मे,
ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं!!
और लोग कहते हैं,
हम बड़े हो गये और ज़िन्दगी संभाल ली!!
रिवाज तो यही है दुनिया का,
मिल जाना और बिछड़ जाना!!
पर जाने तुझ से ये कैसा रिश्ता है,
ना मिलती हो ना बिछड़ती हो!!
तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पे कि,
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है!!
खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ;
मैं लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ!!
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ!!
जरूर पढ़िए
- Top Motivational quotes in hindi
- Sad images with quotes in hindi
- Love Couple Image with Quotes
- Instagram Profile Picture For Girls
Girlfriend Heart Touch Shayari in Hindi
किसी ने कहा आपकी आँखे बड़ी खूबसूरत हैं
मैने भी कह दिया
कि बारिश के बाद,
अक्सर मौसम सुहाना हो जाता है।।
वो भुल गये की उन्हे हँसाया किसने था,
जब वो रुठते तो मनाया किसने था,
आज वो कहते है कि मे बहुत खुबसुरत हू,
शायद वो भुल गये की उन्हे ये बताया किसने था.
हिम्मत इतनी तो नहीं मुझमे के,
तुझे दुनिया से छीन लूँ ,
लेकिन मेरे दिल से कोई तुझे निकाले,
इतना हक तो मैंने खुद को भी नहीं दिया.
मैंने जब खुदा से कहा,
आप मेरी दुआ भी कभी कुबूल कर दे,
उसने भी मुस्कुरा कर कह दिया,
आप एक ही शक्श को मांगना छोड़ दे.
एक ख्वाइश सिरहाने रख दो ना,
आज मुझ पे तुम इनायत कर दो ना,
ज़रा चुपके से खामोशी से,
तुम इज़हार-ए-मोहब्बत कर दो ना!
जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना,
कितना प्यार है उससे यह जता भी देना,
यूँ ना हो की उसका दिल कहीं और लग जाए,
करके इज़हार उसके दिल को चुरा भी लेना!
Heart Touching Shayari in Hindi
इश्क़ से कभी हमने इनकार नही किया,
पर इस दिल को कभी इतना बेकरार नही किया,
बस आँखों में उनके सपने सजाए रखे हैं,
मगर कभी हमने होंठों से इश्क़ का इज़हार नही किया!
इज़हार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ,
क्या कहें की प्यार कैसे हुआ,
उनकी एक झलक पे निसार हुए हम,
सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इक़रार हुआ!
आँखों की गहराई को समझ नही सकते,
होंठो से कुछ कह नही सकते,
कैसे बयान करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम ही हो जिसके बिना हम रह नही सकते!
जीवन में एक बार सभी ने प्यार किया है,
कुछ ने डर कर कुछ ने जोश में इजहार किया!!
लेकिन बिना बोले जब दो दिल कह जायें दिल की बात,
वही है नजर का नजर से सच्चा इकरार!!
तेरे दीदार की तलब रखता था;
तुझसे प्यार की चाहत रखता था;
तुझसे इज़हार की भी सदा रखता था;
रख ना पाया तो सिर्फ़ इज़हार-ए-जुनून!
ख्वाहिश तो थी मिलने की
पर कभी कोशिश नहीं की,
सोचा जब खुदा माना है उसको
तो बिन देखे ही पूजेंगे।
जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है,
जो मुसाफिर थे वो रास नहीं आये,
जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये।
टू लाइन व्हाट्सप्प स्टेटस हर्ट टचिंग शायरी
गुमनामी का अँधेरा कुछ इस तरह छा गया है,
कि दास्ताँ बन के जीना भी हमें रास आ गया है।
कुछ लोग कहते हैं कि बदल गये है हम,
उनको ये नही पता कि अब सभंल गये है हम।
बड़ी अजीब सी है शहरों की रौशनी,
उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है।
हाथों की लकीरों के फरेब में मत आना,
ज्योतिषों की दुकान पर मुक्कदर नहीं बिकते।
इंसान बुलबुला है पानी का, जी रहा हैं कपड़े बदल बदल कर,
एक दिन एक ‘कपड़े’ में ले जायेंगे कंधे बदल बदल कर।
हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया।
वो मुस्कान थी कहीं खो गयी,
और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया।
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश।
Heart Touching Shayari in Hindi
कदर कर लो उनकी जो तुमसे,
बिना मतलब की चाहत करते है,
दुनिया मे ख्याल रखने वाले कम,
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है!
किसी के पास सब कुछ हो,
तो जलती है दुनियाँ,
किसी के पास कुछ ना हो,
तो हँसती है दुनियाँ,
लेकिन मेरे पास तो मेरे माँ-बाप है,
जिसके लिए तरसती है दुनियाँ!
सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करना
मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था! ?
शायद मैं इसीलिए पीछे हूं,
मुझे होशियारी नही आती,
बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी,
मगर यारो मुझे गद्दारी नही आती।
दुआएँ जमा करने में लग जाओ साहब,
खबर पक्की है दौलत और शोहरत साथ नहीं जायेंगे। ??
वक़्त तो अब लफ़्ज़ों में दिया जाता है,
रूबरू तो महज दिखावा किया जाता है। ?
Heart Touch Wife Shayari in Hindi
सिखा न सकी जो उम्र भर तमाम किताबे मुझे..
करीब से कुछ चेहरे पढे और न जाने कितने सबक सीख लिए। ?
एक चाहत होती है, जनाब अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है कि ऊपर अकेले ही जाना है।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी जरूर होगी।
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें मेरा क्या है
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है! ?
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला हैं ये “ज़िंदगी” का
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा कर के रोया!!
Heart Touching Shayari in Hindi
क्या वजह होगी, अब फिर यहां लौट आने की
इन नुक्कड़ों पे रुकने की, इन गलियों के चक्कर लगाने की
अब तो ना तू मेरी है, ना ही अब ये शहर मेरा
ना इच्छा अब कुछ सुनने की और ना ही कुछ बताने की!!
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब मुझे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
दिल अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है,
दिल अब तो इश्क के नाम से डर जाता है,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब दिल हर दिलासे से भर गया है।
होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।
व्हाट्सप्प स्टेटस हर्ट टचिंग शायरी
मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसी का था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही
मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।
चाहे हज़ार शिकवे हो उनसे,
चाहे हो कई दिनों की बेरुखी,
बस उनकी एक झलक और छोटी सी हंसी,
फिर बस भुला देते है हम वो सब ख़ुशी ख़ुशी।।
अपने हाथ से बीतते हुए लम्हों को कैसे रोकूँ,
जो मुकद्दर-ए-ज़िन्दगी है उसे कैसे टोकूं,
खुदा न करे कि ऐसा लम्हा आये,
जो सारी ख्वाहिशों को संग ले जाए,
इजाज़त बस खुदा से इतनी चाहिए,
ज़िन्दगी है जितनी तेरी याद में बीत जाए,।
बॉयफ्रैंड हर्ट टचिंग शायरी
तेरे बिना भी क्या ज़िन्दगी,
चलती तो हवाएं भी हैं,
तेरे बिना क्या ज़िन्दगी,
बदलते तो रुख भी हैं,
फर्क बस इतना सा है,
कि हवाओं और रुख का मोड़ होता है,
मैं तो यूँ भी तेरे बिना बेवजह हूँ।
राह चलते तो हजारों मुसाफिर मिलते हैं,
ज़िन्दगी में तो कई मुसाफिर अपने बनते हैं,
अपनों और गैरों में भी बहुत फर्क होता है,
कुछ पास होके भी दूर हैं,
कुछ दूर होके भी दिल के सबसे करीब हैं।
इश्क़ में खुद को गिरफ्तार तो होने दो,
अपने जिस्म पे मेरा इख्तियार तो होने दो,
मोहब्बत यूँ ना ठुकराओं मेरी ये नाइंसाफी है,
मुकम्मल तो होने दो, अभी बाकी है।
मेरे प्यार को जरा तैयार तो होने दो,
मेरी हदों को जरा सा पार तो होने दो,
अब तलक तुमने मेरी हद कहाँ नापी है,
मुकम्मल तो होने दो, अभी बाकी है।
हर्ट टचिंग शायरी
ठीक से अभी आँखों को चार तो होने दो,
मेरे इश्क़ का जुनून खुद पे सवार तो होने दो,
दिल की गहराइयों में अब तलक तू कहाँ झाँकी है,
मुकम्मल तो होने दो, अभी बाकी है।
तुमहारी पलकों को मेरा इंतज़ार तो होने दो,
भीतर से हाँ बाहर से इंकार तो होने दो,
मेरी तन्हाइयों ने बस तेरी ही राह ताकी है,
मुकम्मल तो होने दो, अभी बाकी है।
अपना दिल मेरी ओर फ़रार तो होने दो,
ज़माने की नज़रों में मुझे गुनहगार तो होने दो,
इश्क़ करना ग़र है गुनाह तो माफ़ी है,
मुकम्मल तो होने दो, अभी बाकी है।
चाहत इतनी ही हो…
चाहत इतनी ही हो कि जी संभल जाए,
इस कदर भी न चाहो कि दम निकल जाए।
हकीक़त बदल गई…
उल्फत बदल गई कभी नीयत बदल गई,
खुदगर्ज़ जब हुए तो फिर सीरत बदल गई,
कुछ लोग अपना कसूर दूसरों पे डाल कर,
ये सोचते हैं कि उनकी हकीक़त बदल गई।
जरूर पढ़िए
- Jija Sali Shayari in Hindi
- Truth of Life Quotes in hindi
- Whatsapp Status in hindi
- Rakha Bandhan Funny quote for Brother
हस्बैंड हर्ट टचिंग शायरी
तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था,
और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था,
कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में,
और सर अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था।
कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।
इस दिल में आग सी लग गई जब वो खफा हुए,
फर्क तो तब पड़ा जब वो जुदा हुए,
हमे वो वफ़ा करके तो कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये वो बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
जब कोई ख्याल इस दिल से टकराता है,
तो दिल न चाहते हुए भी खामोश हो जाता है,
कोई सब कुछ कह कर भी कुछ नही कह पाता है,
और कोई बिना कुछ कह भी सब कुछ कह जाता है।
गम कितना है हम आपको दिखा नही सकते है,
ज़ख्म कितने गहरे है ये आपको दिखा नही सकते है,
जरा हमारे इन आंसुओ को तो देख लो,
ये आंसू गिरे है कितने ये हम आपको गिना नही सकते है।
उसे हमने बहुत चाहा था पर प न सके,
उसके सिवा ख्यालो में किसी और को ला न सके,
आँखों के आँसू तो सूख गये उन्हें देख कर,
लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुरा न सके।
उम्मीद करते हैं कि आपको दिल छू जाने वाली ये Heart Touching Shayari जरूर पसंद आई होगी आप इन शायरी को कॉपी करके अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
इन Heart Touching Shayari को अपने व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टिकटोक जैसे सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना न भूलें धन्यवाद।