दोस्तों आज इस पेज पर आप Husband Shayari को पड़ेंगे ऐसी बहुत सी wife होती हैं जो अपने हसबैंड को खुश करने के लिए रोमाटिंक शायरी भेजती हैं उसी को ध्यान में रखते हुए आज हम इस पेज पर हसबैंड शायरी का करेक्शन लेकर आए हैं जिसको पड़कर आपको बहुत ही खुशी होगी यह शायरी दिल छू ले जाने वाली हैं।
शादी एक पवित्र बंधन हैं शादी दो लोगों को एक बंधन में बाधे रखती हैं दो प्यार करने वाले यदि एक दूसरे से शादी कर लेते हैं तो जन्मों-जन्मों के लिए एक रिश्ते में बधे रहते हैं, हसबैंड-वाइफ के बीच थोड़ी नोक-जोक तो होती ही रहती हैं कहते हैं ना लड़ने से प्यार बढ़ता हैं।
सभी व्यक्ति अपनी जिंदगी को एक अच्छे ढंग से जीना चाहते है जिसके लिए वह दिन रात मेहनत करते रहते है जिससे उसकी लाइफ एक अच्छी लाइफ बन जाए यदि आपको अच्छी लाइफ जीना हैं तो उसके लिए हमारे पास पैसे तथा खुशी होना जरूरी है।
पति दिन-रात मेहनत करता हैं और अपनी प्यारी पत्नी और परिवार वालो को खुश रखता हैं यदि आप अपने पति से प्यार हैं और उनके फेस पर स्माइल देखना चाहती हैं तो इस पेज पर लिखी हुई Husband शायती को पढ़कर अपनी पसंद की शायरी को अपने प्यारे पति को जरुर भेजिए।
Contents
Husband Shayari in Hindi
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है,
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है।
हर पल तेरी यादों में खोए रहते हैं,
हर घड़ी तेरा सपना आँखों में बसायें रखते हैं।।
यक़ीन ना आयें तो पूछ ले अपने दिल से,,
क्यूँ ये “वक़्त बेवक्त” हमें याद करता रहता हैं।।
उमर की राह मे रास्ते बदल जाते हैं
वक़्त की आँधी मे इंसान बदल जाते हैं।।
सोचते हैं आपको इतना याद ना करें
लेकिन आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते है।।
मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो।।
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो।।
गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना,
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना।
कल का क्या पता हम हो नहो,
इसलिए जब भी मिलू,
प्यार से मेरा हाथ थाम लेना।
रिश्ते बनते रहे, इतना ही बहुत हैं,
सब हँसते रहे, इतना ही बहुत हैं!!
हर कोई हर वक्त, साथ नही रह सकता,
याद एक दुसरे को करते रहे इतना ही बहुत हैं!!
उदास नही होना, क्योकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
आँखों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!!
मंजर भी बेनूर था और
फिजायें भी बेरंग थी!!
बस फिर तुम याद आये
और मौसम सुहान हो गया!!
इन्हें भी पढ़िए:
- Love Image with Quotes HD
- I love you image hd download
- Happy Birthday Wishes For Husband in Hindi
- Happy Wedding Anniversary Wishes to Wife
Husband Shayari Status in Hindi
आपकी बहुत याद आती है दूर जाने के बाद,
आपकी याद बहुत सताती हैं दूर जाने के बाद!!
कुछ देखना नही चाहती ये निगाहें आपके सिवा
ये चाहत और बढ़ गयी दूर जाने के बाद!!
मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं,
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं!!
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ हैं!!
निगाहों से निगाहें मिले तो,
तीर जैसा जिगर के पार हो जाता हैं,
आपको देखते ही ये दिल बेकरार हो जाता हैं,
देखा नही तुम सा चाहने वाला,
आपसे मिलते ही, फिर आपसे प्यार हो जाता हैं.
मेरी हर खुशी का रास्ता,
तुझसे होकर गुजरता है!!
अब ये मत पुछना मेरे क्या
लगते हो तुम
चाहत बन गये हो तुम
कि आदत बन गये हो तुम,
हर सांस में यू आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गये हो तुम।
Husband and Wife Shayari in Hindi
मेरा आज मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो!!
पास नही हो फिर भी तुम्हें प्यार करते हैं,
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते हैं!!
दिल में कैसी तड़प हैं तुम से दूर रहने की,
हर बार तुम से मिलने की फ़रियाद करते हैं!!
कबूल हो गई हर दुआ हमारी,
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी।
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी।
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं।
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं।
बार-बार तुम को परेशान करना अच्छा लगता हैं,
जान कर भी हर बात से अनजान बनना अच्छा लगता हैं।
बस करते रहो आप प्यार का इकरार पे इकरार,
इसलिए सुन के भी अनसुना कर देना अच्छा लगता हैं।
यादों की बरसात लिए!!
दुआओं का सौगात लिए!!
दिल की गहराई से!!
चाँद की रौशनी से!!
फूलों के कागज पर!!
आपके लिए सिर्फ तीन लफ़्ज!!
जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी।
महसूस ये होता हैं जीने के लिए,
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी।
इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान मत लीजिए,
क्यों हो खफ़ा, ये बयां तो कीजिए।
अगर हो गई है कोई खता,
यूँ याद न करके, सज़ा तो ना दीजिए।।
2 Line Husband Shayari in Hindi
वो लाख आपको पूजती होगी, मगर आप खुश न हो ए खुदा,
वह पगली मंदिर भी जाती है तो बस मेरी गली से गुजरने के लिए!!
जमाने के साथ बहुत बदल गई मैं,
पर तुझे टूट कर चाहने की आदत नही बदली!!
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई ख़ूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीं शाम के साथ!!
कोई नही आएगा मेरी जिन्दगी में तुम्हारे सिवा!!
एक मौत ही हैं जिसका मैं वादा नही करती!!
हर किसी को थोड़ी मोहलत मिल जाती है काम से,
मुझे थोड़ी सी भी मोहलत नही मिलती हैं तुम्हारे याद से!!
आपको क्या बताएं कि कितने मजबूर है हम,
चाहा था सिर्फ आपको और आप से ही दूर हैं हम!!
Rishta Shayari in hindi
बदलना आता नही हमे मौसम की तरह!!
हर एक रुत में तेरा इंतज़ार करते है!!
ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक!!
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है!!
प्यार हो जाता है करता कौन हैं,
हम तो कर देंगे प्यार में जान भी कुरबान!!
लेकिन पता तो चले कि,
हम से प्यार करता कौन हैं!!
प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता
इस फ़ूल को कभी टूटने मत देना
क्योकि टूटा हुआँ फूल वापीस नहीँ खिलता
सुन पगली,
सुबह शाम में तुम्हें अपने!!
दिल के पास रखता हु,
वरना ये धड़कने” नाराज हो जाती हैं!!
मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते,
शमां जिसको जलाती है परवाने बन जाते!!
हासिल करना इश्क कि मंजिल नही होती,
किसी को खोकर लोग दिवाने बन जाते!!
आप नही तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा।
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा।।
Best Hindi Shayari for Husband
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियाँ कोई,
मैं, मैं ना रहूँ बस तुम बन जाऊं,
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी
तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है
तो सोच तुझसे कितनी होगी!!
विश्वास करने वाले से ज्यादा,
बेवकूफ विश्वास को तोड़ने वाला होता है!!
क्योंकि वो सिर्फ एक छोटे से स्वार्थ के लिये,
एक प्यारे से मनुष्य को खो देता है!!
प्यार एक अहसास है,
जो दिल के बड़ा पास है।
सारी दुनिया लगती है बेगानी,
वही लगता है प्यारा जिसका दिल मे वास है।।
तुज़से दोस्ती करने का हिसाब ना आया,
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया,
हम तो जागते रहे तेरे ही ख़यालो मे,
और तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया!!
“कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता!!
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता!!
Husband Funny Status in hindi
देखकर बहते आँसू तुम्हारे हम सह नहीं सकते,
मोहब्बत तुमसे कितनी है हम कह नहीं सकते!!
कितना भी नाराज़ हो जाएँ हम तुमसे सनम,
मगर ये सच है तुम्हारे बिन हम रह नहीं सकते!!
चाहते तो हम भी तुम्हे बहुत है, लेकिन बताने से डरते है,
हर पल तेरे ही खयालो मे खोये रहते है!!
तुम मानो या ना मानो,
कसम से हम तुम्हे सच्चावाला प्यार करते है!!
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है!!
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है!!
प्यार करना सीखा है,
नफरतों का कोई ठौर नहीं!!
बस तू ही तू हैं दिल में,
दूसरा कोई और नहीं!!
चल चले उस मोहब्बत के जहाँ मेँ,
जहाँ मेरी आँखे कभी ना नम हो।
मेरे दामन मेँ भरी रहेँ खुशिया तेरी मोहब्बत से,
और वो मोहब्बत कभी ना कम हो।
दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये!
मुश्किलें बढ़ें तो आसां बन जाये!!
जख्म पा कर सिर झुका देता हूँ!
जाने कौन पत्थर ख़ुदा बन जाये!!
हर रोज़ पीता हूँ तेरे छोड़ जाने के ग़म में,
वर्ना पीने का मुझे भी कोई शौंक नहीं।
बहुत याद आते है तेरे साथ बिताए हुये लम्हें,
वर्ना मर मर के जीने का मुझे भी कोई शौंक नहीं।
बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो,
धूप आये तो सरसों पीली न हो।
ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि,
तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।
Status For Life Partner in hindi
मिटाना भी चाहूँ,
तो भी मिटा नही सकता!!
उसका नाम अपने दिल से,
क्यूंकि मिटाए तो वो जाते हैं,
जो गलती से लिखे जाते हैं!!
महक उठती हैं हवाएं भी
सिर्फ तेरी यादों से,
बता मेरे प्यार को,
गुलाबों की जरूरत क्या है।
जब भी दिल करे मेरे दिल की
धड़कन्ने सुन सकती हो,
ये नादान हर पल तुझसे प्यार
करने की ज़िद्द करता हैं।
कुछ सोचूं तो तेरा ही खयाल आता है!!
कुछ बोलूं तो तेरा ही नाम आता है!!
कब तक छुपाऊं दिल की बात!!
तुम्हारी हर बात पर मुझे प्यार आ जाता है!!
तेरी आँखों में वो कशिश हैं,
जो दिल को छू जाती हैं!
तेरी बातों में वो ख़ुशी हैं,
जो मेरे रूह में समा जाती हैं!!
“देर रात जब किसी की याद सताए,
ठंडी हवा जब जुल्फों को सहलाए!!
कर लो आंखे बंद और सो जाओ क्या पता,
जिसका है ख्याल वो खवाबों में आ जाए!!
“इश्क के सहारे जिया नहीं करते,
गम के प्यालों को पिया नहीं करते,
कुछ नवाब दोस्त हैं हमारे,
जिनको परेशान न करो तो वो याद ही किया नहीं करते।
आप भुलाकर देखो, हम फिर भी याद आएंगे,
आपके चाहने वालों में,
आपको हम ही नज़र आएंगे,
आप पानी पी-पी के थक जाओगे,
पर हम हिचकी बनकर याद आएंगे।
इन्हें भी पढ़िए:
- Love Couple Image With quotes
- Love failure image with words
- Intelligent Image for Whatsapp Picture, Photo with Shayari
- Happy Wedding Anniversary Wishes to Wife
Husband Love Status in Hindi
जब भी में लेता हूँ साँस तू ही याद आती है,
मेरी हर एक साँस मे तेरी ही खुश्बू बस जाती है।
कैसे कहूँ कि तेरे बिना में ज़िंदा हूँ,
क्यूंकी हर साँस से पहले तेरी ही खुश्बु आती है।।
लोग बोलते हैं कि इश्क मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हो जाए।
हम कहते हैं कि इश्क इतना करो,
कि पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाए।।
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है,
दीवाने है हम तो तेरे,
जो हर समय बस तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है
तेरे इश्क़ मे हद से गुजरने
का दिल करता है
खुशी का हिस्सा बनू या न बनूं
पर तेरे गम मे डूबने का दिल करता है।
इन धड़कनो में तुम्हें बसा लू,
इन आँखों में तुम्हें सज़ा लू!!
मेरे दिल की आरज़ू हो तुम,
इन संसो में तुम्हें छुपा लू!!
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो,
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले!!
मगर उसे जब भी प्यार मिले,
तो तुम याद आओ!!
संक्षेप में
आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखी गई Husband Shayari पसंद आई होगी आप इन शायरी को कॉपी करके अपने हस्बैंड को भेज सकते हैं और उनका दिल खुश कर सकते हैं।
दोस्तों इस पोस्ट Husband Shayari को अपने फ्रेंड और रिस्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए और इतना ही नहीं आप इस आर्टिकल को अपने Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram जैसे Social Media पर शेयर करना न भूले धन्यवाद।