Mausam images तो हर कोई किसी न किसी ऋतू पर शेयर करना चाहता है. लेकिन सवाल ये उठता है की नयी और HD तस्वीर लाएं कहा से? फ़िक्र मत कीजिये, हमने आज आपकी यह समस्या सुलझा दी है. नीचे हम आपके लिए फुल HD में ऋतू से जुडी इमेज और शायरी लाएं हैं.
मौसम, यह एक ऐसा शब्द है जो सीधा लोगों के मूड पर प्रभाव डालता है. सुहाना मौसम मतलब अच्छा मूड और उमस भरा और गरम मौसम मतलब ख़राब मूड. और तो और, बरसात का मौसम सुनते ही लोगों का मन सीधा पकोड़े और समोसे के तरफ केंद्रित हो जाता है. तो हम ये भी कह सकते हैं की मौसम कहीं न कहीं हमारे खान-पान के तौर तरीकों को भी प्रभावित करता है.
लेकिन सवाल यह उठता है की इस महत्वपूर्ण शब्द की उत्पत्ति कहा से हुई? ‘मौसम‘ शब्द की उत्पत्ति अरबिक शब्द ‘मौसिम’ से हुई है जिसका मतलब ऋतू होता है. धीरे धीरे ये शब्द भारत में भी अधिक मात्रा में बोला जाने लगा.
तरह तरह की ऋतुओं से लोगों की तरह तरह की यादें जुडी होती हैं. जैसे कि मुझे आज भी बचपन के वो दिन याद हैं जब टीचर गर्मी की छुट्टिओं में ढेर सारा होमवर्क दिया करती थीं और हम डेढ़ महीने की छुट्टी में आइस-क्रीम और कुल्फी का मज़ा लेते हुए उस काम को पूरा किया करते थे. आज जब भी मैं गर्मी के ऋतू के बारे में सोचता हूँ, तो मेरी बचपन की यादें ताज़ा हो जाती हैं.
ऐसा आप लोगों के साथ भी ज़रूर होता होगा. आपकी कुछ पुरानी यादों को ताज़ा करने के लिए और आपकी कल्पना को अलफ़ाज़ देने के लिए ही हम आज लाये हैं कुछ वेअथेर इमेजेज अर्थात मौसम इमेजेज जिन के ऊपर शायरी भी लिखी हुई है. आप इन इमेजेज को अपने मर्ज़ी के सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है.
Suhana Mausam Images
Mausam Images with Shayari
Weather pictures in HD
Weather images with quotes
Spring season quotes
Weather images
Mausam images with quotes
Suhana mausam shayari
- 70+ सुहाना मौसम शायरी इन हिंदी फॉर व्हाट्सप्प एंड फेसबुक
- Lion images download hd
- Bitter Truth of Life Quotes in Hindi
- 50+ Best I am sorry images Download
Weather pics with shayari
संक्षेप में
दोस्तों, हमारा आर्टिकल 40+ Mausam Images with Shayari for Whatsapp in HD आपको कैसे लगा? हम उम्मीद करते हैं की आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा माध्यम से अपने जज़्बातों को अच्छे से बयां कर पाए होंगे. हमने इस आर्टिकल के ज़रिये आपको मौसम से जुडी कुछ शायरी प्रस्तुत करने की कोशिश की है जिनको आप किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर आसानी इ लगा सकते हैं.
अगर इस पोस्ट के ज़रिये आप अपने Mausam images को शेयर करने का मकसद को पूरा कर पाए हों, तो कृपया कमेंट बॉक्स में हमें ज़रूर बातएं. इस पोस्ट को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी काम आने पर इस पोस्ट का भरपूर फायदा उठा पाएं. हम आपके लिए ऐसे भी बेहतरीन शायरी आगे भी लाते रहेंगे.
धन्यवाद