इस पेज पर आप Radha Krishna Shayari को पड़ेगे इस पोस्ट में आपको राधा कृष्ण लव के नए कोट्स और प्यार भरी शायरी और मैसेज का करेक्शन मिल जाएगा जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, राधा कृष्णा की प्यार की कहानी तो आप सभी ने सुनी ही होगी राधा कृष्ण के प्रेम को पूरी दुनिया जानती हैं इनकी प्रेम कहानी ही प्रेम की सही परिभाषा हैं प्रेम के ऊपर से बड़े-बड़े ग्रंथ लिखे गए लेकिन राधा-कृष्ण के प्रेम के सामने वो भी फीके हैं।
हिन्दू धर्म में हमेशा सच्चे प्रेम की कहानी का उदाहरण राधा कृष्ण के प्रेम को दिया जाता हैं सच्चा प्रेम अनमोल होता हैं इसमें अपने प्यार को खोना या बिछड़ना नहीं प्यार को सच्चे दिल से निभाना होता हैं।
राधा कृष्ण का प्यार बचपन में शुरू से हुआ और इतना अटूट बन्धन बन गया कि आज ही प्रेम में सबसे पहले इन्हीं का नाम लिया जाता हैं लेकिन इनका भी प्यार पूरा न हो सका ये बिछड़ गए और इनका विवाह नहीं हो पाया राधा कृष्ण बस प्रेमी बन कर रह गए।
पुराणों के अनुसार देवी लक्ष्मी जी ने राधा के रूप में धरती पर जन्म लिया था ये बात तो सारा संसार जनता हैं कि भगवान विष्णु ने कृष्ण के रूप में अवतार लिया था राधा और कृष्ण एक दूसरे के नाम के बिना बिना अधूरे हैं इसलिए तो सारा संसार इन्हें प्रेम से राधा-कृष्ण पुकारता हैं कोई ये दो नाम एक दूसरे के लिए ही बने हैं और इन्हें कोई अलग नहीं कर सकता इसी नाम को जपने से जीवन की नैया पार लगती हैं।
Radha Krishna Shayari in Hindi
सांवरे तेरी मोहब्बत को,
नया अंजाम देने की तैयारी हैं।
कल तक मीरा दीवानी थी,
आज मेरी बारी हैं।
राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं
हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती हैं,
हर पल उसकी जरूरत क्यों होती हैं,
जिसे हम पा नही सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती हैं।।
सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे,
मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर
तेरा नाम होगा मेरे कान्हा।।
जमाने से नहीं हम तन्हाई से डरते हैं।
प्यार से नहीं हम रुस्वाई से डरते हैं।
दिल में उमंग हैं तुम्हे मिलने की
पर मिलने के बाद आने वाली जुदाई से डरते हैं।।
जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं।
इन्हें भी जरूर पढ़िए:
- Love couple Image with Quote hd
- I love you image hd download
- Romantic love status in hindi
- Lovely Good Evening Pictures for lover
Krishna Shayari in Hindi
तेरे दीदार के काबिल कहाँ मेरी नजर हैं,
वो तो तेरी रहमत हैं, जो तेरा रुख इधर हैं।
संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे!!
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे!!
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे!!
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे!!
राधा कृष्ण का मिलन
तो इस दुनियाँ में
बस एक बहाना था
दुनियाँ को बस प्यार का
सही मतलब जो समझाना था।
जय श्री राधे कृष्णा !!
सुनो कन्या जहाँ से तेरा मन करे
मेरी ज़िन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर
तेरा नाम होगा मेरे कान्हा
पाने को ही प्रेम कहे,
जग की ये है रीत..
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी
राधा-कृष्णा की प्रीत।
राधा को कन्हैया ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ़ राधा-राधा नाम लिखा।
राधा मुरली-तान सुनावें
छीनि लियो मुरली कान्हा से
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें
राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें
*जय श्री राधे कृष्णा*
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे
Radha Shayari in Hindi
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा!!
जय पे हो जाए,
भगवान को पाए,
मौज उड़ाए सब सुख पाए!!
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार!!
राधा वही वो नाम है जिससे कृष्ण को हैं प्यार!!
हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले.
जय श्री राधे-कृष्णा!!
सुनो कन्या जहाँ से तेरा मन करे
मेरी ज़िन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर
तेरा नाम होगा मेरे कान्हा
पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा.
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी!!
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी!!
कर भरोसा राधे नाम का,
धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण!!
तेरे घर सबसे पहले आयेगा,
जय श्री राधेकृष्ण!!
Radha Krishna Shayari in Hindi
माना कि मुझमे मीरा सी कोई कशिश नही,
गोपी के जैसे रो सकू वो जज्बात नही,
एक बार मेरे साँवरे इस दिल की भी सुनो,
तुम्हारी चाहत की,
हद हो सकती है मगर।
दिल की बात बताता हू,
मै बेहद तुम्हे चाहता हू।।
हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन
प्रभु खोजने से नहीं मिलते
उसमें “खो जाने” से मिलते है!
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था!!
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था!!
नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं,
अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखे हैं।।
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
एक छोटी से आस लगा रखे हैं।।
बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का
वक्त गुजरात गया और हम आदि होते गए.
अभी तो बस इश्क़ हुआ है कान्हा से
मंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी!!
Radha Krishna Shayari in Hindi
“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हाजी से पहले लोग लेते राधाजी का नाम हैं.
जानते हो कृष्ण, क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं!!
क्युंकि तुम्हारे होने से ही हमारी ज़िन्दगी मे नूर है!!
जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं।।
यह वही कृष्ण हैं जो राधा,
के दिल हर जगह विराजमान हैं।।
मेरे कर्म ही अगर मेरी पहचान बनें तो बेहतर है,
चेहरे का क्या है यह तो मेरे साथ ही चला जाएगा।।
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक।।
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।।
Two line Radha Krishna Shayari
जो जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला.
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन लो ओ प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आए राधा रानी।
Radha Krishna Sad Shayari in Hindi
हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए।
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।
कान्हा आपको ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं!!
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार उतना ही आता हैं।
हे कान्हा मैं आपके संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं तो सिर्फ लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब ही नहीं रखती।
पीर लिखो तो मीरा जैसी
मिलन लिखो तोराधा सा
दोनो में सब पूरा सा
दोनो में कुछ आधा सा
भक्ति लिखो तो मीरा सी
प्रीत लिखो तो राधा सी
मन कृष्णा सा जय श्री कृष्णा
आपकी कृपा से मेरा सब काम हो रहा है,
करते हो आप कन्हैया मेरा नाम हो रहा है!!
Pyar Bhari Radha Krishna Love Shayari
चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।
हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती।
बैकुंठ में भी ना मिले जो
वो सुख कान्हा तेरे
वृंदावन धाम में हैं..
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे
समाधान तो बस
श्री राधे तेरे नाम में है
बहुत खूबसूरत है मेरे
ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और
कृष्ण पर ही खत्म।
मन की आंखों से रब का दीदार करो,
दो पल का है अंधेरा
बस सुबह का इंतजार करो,
क्या रखा है आपस के बैर में
छोटी सी है जिंदगी सब से प्यार करो।
इन्हें भी जरूर पढ़िए:
- Love failure image with words
- Love Couple Image With quotes
- Happy Wedding Anniversary Wishes to Wife
Special Radha Krishna Love Shayari
राधा की हृदय में श्री कृष्ण,
राधा की साँसों में श्री कृष्ण,
राधा में ही हैं श्री कृष्ण,
इसीलिए दुनिया कहती हैं
राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता!!
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं.
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं.
पता नहीं कैसे परखता है, मेरा कृष्ण मुझे,
इम्तिहां भी मुश्किल ही लेता है,
और फेल भी होने नहीं देता!!
प्यार सिर्फ दो पवित्र आत्माओं का मिलन होता है ठीक वैसे हीं जैसे!!
प्यार में कृष्ण का नाम राधाजी और राधा का नाम कृष्णजी होता है!!
किसी की सूरत ही बदल गई किसी की नियत ही बदल गई!!
जब से तूने पकड़ा हैं मेरा हाथ,
“राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई!!
Radha Krishna Whatsapp Status
प्रेम के दो मीठे बोल बोल कर आप खरीद लो हमें,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी!!
सुध-बुध खो रही राधा रानी!!
इंतजार अब सहा न जाएँ!!
कोई कह दो सावरे से!!
वो जल्दी राधा के पास आएँ!!
राधा के दिल की चाहत है कृष्णा,
राधा की विरासत है कृष्णा!!
कितने भी रास रचा ले कृष्णा,
फिर भी दुनिया कहेगी राधे कृष्णा!!
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले!!
मन में तो राधा के ही प्रेम के है फूल खिले!!
कृष्णजी की प्रेम बाँसुरिया सुन लो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आए राधा रानी।
राधा के सच्चे प्रेम का यही हैं ईनाम!!
कान्हा से पहले लोग लेते हैं राधाजी का नाम
गोकुल मैं हैं जिनका वास,
गोपियो संग करे निवास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
संक्षेप में
दोस्तों इस पेज पर आपने Radha Krishna Shayari को पड़ा मुझे उम्मीद हैं की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आई होंगी आज का समय टेक्नोलॉजी का हैं इसलिए सभी व्यक्ति ज्यादातर व्हाट्सएप्प, फेसबुक और टिकटोक का इस्तेमाल करते हैं और स्टेटस अपलोड करते रहते हैं ऐसे में यदि आप कुछ स्टेटस अपलोड करेंगे तो सभी खुश होंगे। राधा कृष्णा शायरी को पढ़िए और सोशल मिडिया पर अपनी पसंद का स्टेटस डालिए