रक्षा बंधन हमारे देश के बड़े और प्रमुख त्योहारों में से एक हैं. ये एक ऐसा त्यौहार है जो भाई बहन के रिश्ते के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण मन जाता है. जिसमे बहन अपने भाई के कलाई में राखी बांधती है और बदले में भाई अपनी बहन को सुरक्षा देने का वडा करता है. इन्ही भाई बहन के रिश्ते से बने इस त्यौहार के लिए इस पोस्ट में हम Raksha Bandhan wishes for sister in Hindi 2020 लेकर आये हैं. जो आपके बीच के रिश्तों को और मज़बूत बनाने के लिए ऐसे शब्दों के साथ आपके सामने उपस्थित है जो इस बात को अचे से समझता है की भाई बहन का रिश्ता कितना प्यारा और माओं होता है.
भाई बहन के लिए मनाये जाने वाला ये त्यौहार भारत में सदियों से मनाया जाता रहा है. ये त्यौहार सावन महीने के पूर्णिमा को मनाया जाता है. राखी का बंधन तो बस एक साधारण डोर से बंधा जाता है लेकिन ये कच्ची डोर भाई बहन के मज़बूत रिश्ते की पहचान है.इस डोर की विशेषता बताने के लिए ही ये पोस्ट आपके लिए बनाया गया है. इस पोस्ट में हम आपको happy raksha bandhan messages in hindi देने जा रहे हैं जिसे भेजकर आप रक्षा बंधन के त्यौहार की विशेषता और अभिवादन सुन्दर शब्दों में कर सकते हैं. तो चलिए देखते हैं इस पोस्ट Raksha bandhan sms for brother in hindi को रक्षा बंधन की ढेर साडी शुभकामना भेजते हैं भाइयों और बहनो को.
Contents
Raksha Bandhan wishes for sister in Hindi 2020
रक्षाबंधन या यूँ कहें राखी भारतवर्ष के परम्परा में सदियों से चला आ रहा एक ऐसा त्यौहार है जो भाई बहन के पवित्र रिश्ते को दर्शाता है. ये त्योहार हिहिन्दू धर्म में बहुत ही पारम्परिक रूप से मनाया जाता है. बहन अपने भाई की कलाई पर एक राखी की डोर बांधती है और मीठे खिलाती है बदले में भाई उसे पैसे या उपहार देता है. और ज़िन्दगी भर उसकी रक्षा करने का परं लेता है. तो आईये चलिए आप भी रक्षा बंधन पर आधारित ऐसे ही विशेष, कोट्स, मेसेजस, स्टेटस, sms, शायरी में से अपनी पसंद का कुछ शानदार और बढ़िया शब्दों के संग्रह को चुने और अपने भाई बहन को और दूसरे दोस्तों को भेजें ताकि वो भी सी त्यौहार को और शांतिपूर्ण के साथ और उत्साह के साथ मना सके.
Raksha bandhan wishes for brother in hindi
सारी गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं!
हर मोड़ पर लड़कियाँ भी बिठा रखी हैं!!
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ!
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है!!
उसका हुसन गया कलेजा चीर!
नयनों से छूटा सिर्फ एक तीर!!
वो मुस्कराई, नजदीक आई, और बोली
“राखी बंधवाले मेरे वीर”
!!हैप्पी रक्षाबंधन मैरे भाई!!
आपकी तो चर्चा हर गली में!!
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है!!
यह कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है!
कुछ दिन में ही राखी का त्यौहार है!!
हर लड़की को सिर्फ आपका इंतजार है!
हर लड़की आपके लिए ही बेकरार है!!
हर लड़की को आपकी ही आरजू है!
दोस्त यह आपका कमाल नहीं!!
कुछ दिन बाद ही राखी का त्यौहार है!!
याद है आपको वो बचपन हमारा!!
वो लड़ना झगड़ना और वो मना लेना!!
यही होता है भाई-बहन का सच्चा प्यार!
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है!!
कुछ दिन में रक्षा बंधन का त्यौहार!!
यह लम्हा तो कुछ ख़ास है!
बहन के हाथों सिर्फ भाई का हाथ हैं
बहना कुछ खास हैं तेरे लिए मेरे पास!!
तेरे सकून की खातिर ही मेरी बहना!!
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है!!
आया हैं राखी का त्यौहार!
छाई हैं खुशियों की बहार!!
एक रेशम की डोरी से बाँधा!
बहन ने भाई की कलाई पर प्यार!!
!!आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ!!
साथ पले और साथ बड़े हुए हैं!!
खूब मिला बचपन में प्यार हमें!!
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने!!
आया हैं राखी का त्यौहार!!
दूर भले हमे किस्मत कर दे!
अपने मन से न जुदा करना!!
सावन के पावन दिन भैया!
बहना को भी याद करना!!
Raksha bandhan shayari in hindi for sister
रक्षाबंधन का त्यौहार था!!
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था!!
बोला भाई बहना मेरी अब तो राखी बांध देे यार!!
बोली बहना कलाई पीछे करो पहले रूपये तो दो हजार!!
ख़बरदार तुम बहार मत निकलना घर पर ही रहना!!
कुछ शरारती सी लड़कियां राखी लेकर घूम रही है!!
और वोह आपको भईया बना सकती है!!
लड़को के जनहित में जारी!!
फूलों का तारों का सबका कहना है!!
एक हजारों में मेरी बहना हैं!!
सारी उम्र हमे संग रहना हैं!!
आपको राखी की बहुत-बहुत बधाई!!
बहना ने अपने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है!!
प्यार से दो तार से सारा संसार बाँधा है!!
आई विश यह रक्षाबंधन पर!
आप को बिल गेट्स की सफलता मिले!!
मित्तल का खज़ाना मिले!!
और मोंनालिसा की मुस्कुराहट मिले!!
राखी के शुभ अवसर पर हम आपके लिए यही दुआ करते है!!
कामयाबी आपके कदम चूमे और आप हमेशा ज़िन्दगी में कामयाब रहो!!
चन्दन की डोरी फूलों का हार!!
आया हैं सावन का महिना और राखी का त्यौहार!!
जिसमें झलकता हैं भाई-बहन का प्यार!!
Raksha Bandhan Mubarak ho Didi!
राखी के इस पवित्र धागे में है बाँधा!
ढेर सारा स्नेह ढेर सारा प्यार!
और असीम लाड-दुलार!
राखी पर दूं यही अहीश!
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार!!
“Happy Raksha bandhan”
आप चारों की तरह सदा चमकते रहो!!
आप फूलों की तरह सदा महकते रहो!!
यही दुआ है इस भाई की आज!!
“Happy Raksha bandhan”
रिश्ता है जन्मो-जन्मों का हमारा!!
भरोसा का और प्यार भरा!!
चलो इसे बांधे भईया!!
राखी के अटूट बंधन में!!
हैप्पी रक्षा बंधन भाई!!
रिश्ता हम भाई का!!
कभी मीठा कभी खट्टा!!
कभी रूठना कभी मनाना!!
कभी रोना और कभी हसना!!
यह रिश्ता है प्यार का!!
सबसे अलग सबसे अनोखा!!
भईया मेरे राखी के बन्धन को निभाना!!
भईया मेरे छोटी बहन को न भूलाना!!
देखो यह नाता निभाना-निभाना भईया मेरे!!
बहना ने अपने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है!!
तुम खुश रहो हमेशा यही सोगात माँगा है!!
शुभ रक्षा बन्धन!!
भैया तुम जियो हज़ारों साल!
मिले सक्सेस तुम्हे हर बार!!
खुशियों की हो तुमपे बौछार!
येही दुआ हम करते हैं बार बार!!
हैप्पी रक्षा बंधन!!
Happy raksha bandhan messages in hindi
आपके लिये मेरा दिल यही दुआ करता है की!!
कामयाबी आपके कदम चूमें!!
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों!!
!!शुभ राखी!!
चन्दन की डोरी, फूलों का हार!
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार!!
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार!
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार!!
हम भाई-बहन का रिश्ता कभी खट्टा तो कभी मीठा!!
कभी रूठना कभी मनाना कभी दोस्ती कभी झगड़ा!!
कभी रोना कभी हसाना यह रिश्ता ही हैं प्यार का!!
सबसे अलग सबसे अनोखा सबसे न्यारा सबसे अनोखा!!
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है!
हर परेशानी में उसके साथ होता है!!
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना!
इसलिए तो भाई-बहन के रिश्ते में इतना प्यार होता है!!
खुश किसमत होती है वो बहन!
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है!
हर परेशानी में उसके साथ होता है!
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना!
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है!!
दो किलो प्याज,
एक किलो टमाटर,
एक लीटर पेट्रोल और
शगुन का एक डॉलर
हैप्पी रक्षा बंधन!!
Raakhi kavita for brother and sister
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुँआ है राखी,
भाई देता हैं बहन की रक्षा का वादा है राखी,
लोहे से भी मजबूत एक धागा है राखी,
जांत-पांत और भेदभाव से दूर है राखी
एकता का पाठ पढाती है राखी,
बचपन की यादों का चित्रहार है राखी
हर घर में खुशियों का उपहार है राखी,
रिश्तों के मीठेपन का अहसास है राखी
भाई-बहन की परस्पर विश्वास है राखी
!!आपको राखी की ढेरो शुभकामनायें!!
मैं little star अपने भाई की
वो superstar अपनी बहन का
भाई बहन की यारी सबसे प्यारी,
लड़कियों की इज़्ज़त किया करो!!
क्यूंकि उनकी बेइज़्ज़ती करने के लिए!!
उनके भाई ही काफी है!!
हमारे भाई जितना प्यार हमें कोई नहीं कर सकता!!
अपनी बहन का भाई होना भी!!
किसी हीरो से कम नहीं लगता!!
जीवन में कोई भी किसी अन्य जीवन से मुल्यवान नहीं है!
क्योकि कोई भी बहन किसी भी भाई से कमज़ोर नहीं है!!
कोई भी बातों पर मैं बिना सोचे समझे अचानक से रोने लगता हूं!!
जैसे जब मुझे कोई फूल, या अन्य उपहार देते है मेरी प्यारी सी बहिन मुझे प्यार से गले लगा लेती हैं!!
जीवन में दोस्त आते-जाते हैं!!
लेकिन तुम मेरे प्यारे भाई!!
हमेशा मौजूद होते हो!!
एक बहन दिल के लिए एक उपहार है!!
आत्मा के लिए एक दोस्त!!
जीवन के अर्थ के लिए एक सुनहरा सा प्यार का धागा हैं!!
Raksha Bandhan wishes for sister in Hindi
बहनें परेशान करती हैं, इंटरफेयर करती हैं!
ज़िन्दगी में कभी ना भूलने वाली उदासी!!
गुस्से और मजाक में लिप्त होती हैं!!
उधार लेती हैं, चीजें तोडती हैं,
बाथरूम पर कब्ज़ा कर लेती हैं!!
लेकिन अगर मुसीबत आती है!!
तो बहनें ही हर वक्त तैयार रहती हैं!!
बहिन मेरा हाथ पकडती है और मुझे उन रास्तों पर ले जाती है!!
जहाँ मेरी अकेले जाने की कभी हिम्मत नहीं होती!!
जैसे-जैसे हम बड़े हुए, मेरे भाई ऐसे दिखावा करते थे!!
जैसे मानो उन्हें मेरी फ़िक्र ही न हो!!
लेकिन मुझे तो हमेशा से ही पता होता था वे मेरे लिए चौकस रहते थे और वहां मौजूद होते थे!!
हमेशा देखा गया है कि सबसे सीधी सरल स्वभाव की बहनें भाई-बहनों पर मुसीबत आने पर शेर बन जाती हैं!
शायद बहनें परिवार का सबसे कॉम्पटीटिव रिश्ता होती हैं!!
लेकिन एक बार जब बहनें बड़ी हो जाती हैं यह सबसे मजबूत रिश्ता बन जाता है!!
- Happy Holi 2020 Images with Quotes in Hindi HD Download
- Happy Mahashivratri Images Mahashivratri Wishes Images
- Happy Dussehra 2020 SMS and Shayari in Hindi For Whatsapp
Raksha Bandhan SMS for brother in Hindi
एक बहन से अच्छा कोई दोस्त नहीं है!!
और तुमसे बेहतर कोई मेरी बहन नहीं है!!
एक लड़की के बड़े होने के बाद!
उसके छोटे भाई जो उसके रक्षक बन जाते हैं!!
तब छोटा भाई बड़े भाई लगने लगता हैं!!
हमारे भाई और बहन हमारी व्यक्तिगत कहानियों की शुरुआत से आखिरी पन्ने तक हमारे साथ होते है!!
बहन के होने से आपके पास आपका पास्ट रहता है!!
जैसे-जैसे आप बूढ़े होते जाते हैं, केवल वही होती हैं!!
जो आपकी यादों को सुनकर बोर नहीं होतीं!!
सिस्टर्स लाफ्टर शेयर करने के लिए!!
और आँसू पोछने के लिए होती हैं!!
मैंने तो अपनी आत्मा को खोजा हैं!!
लेकिन मैं अपनी आत्मा नहीं देख पायी!!
मैंने अपने भगवान को भी खोजा हैं!!
लेकिन मै भगवान से नहीं मिल पायी!!
फिर मैंने अपने भाई को खोजा हैं!!
और मुझे अपने तीनो भाई मिल गए!!
जब मेरी बहनें कंधे से कन्धा मिला कर खड़ी हों!!
तो उनका मुकाबला कौन कर सकता है!!
इतने अलग हो सकते हो तुम जितने सूरज और चंद्रमा,
लेकिन तुम दोनों के दिलों में एक ही खून बहता है!
तुम्हे उसकी ज़रूरत है जैसे कि उसे तुम्हारी ज़रूरत है!!
मेरी बहन और मैं इतने करीब हैं कि!
एक-दूसरे के हम सेंटेंस ख़तम कर देते हैं!!
और अक्सर सोचते हैं कि!
किसकी मेमोरी किसको बिलौंग करती है!!
आप दूसरों को बेवकूफ बना सकते हैं!!
लेकिन अपनी बहन को नहीं!!
रिश्तों में एक बहन का होना एक बेस्ट फ्रेंड के होने की तरह है!!
जिससे आप छुटकारा नहीं पा सकते!!
आपको पता है आप जो भी करें, वे तब भी वहां होंगी!!
संक्षेप में
दोस्तों आपको ये पोस्ट जो भाई बहन के पवित्र रिश्ते को और भी मज़बूत बनाने के लिए मनाया जाता है कैसी लगी? रक्षा बंधन का त्यौहार हमारे देश की परंपरा की एक अनोखी पहचान है जिसे हमने इस पोस्ट Raksha Bandhan wishes for sister in Hindi 2020 के माध्यम से शब्दों के कलेक्शन के साथ प्रस्तुत करने की कोशिश की है भाई बहन का रिश्ता यूँ तो पूरी दुनिया में होता है लेकिन इस तरह का त्यौहार सिर्फ भारतवर्ष में ही मनाया जाता है।
आप बताएं ये पोस्ट Raksha bandhan sms for brother in hindi आपको कैसी लगी? उम्मीद करता हूँ की भी अपने भाई या बहन के लिए अच्छा मैसेज कोट्स, विशेष मिल गए होंगे अगर आप चाहते हैं की हम आपके लिए ऐसे ही नए नए संग्रह लाते रहे तो इस पोस्ट को फेसबुक,ट्विटर,इंस्टाग्राम में अधिक से अधिक शेयर करें।
Very Nice Post Sir Ji Thanks