दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Romantic love Shayari को पड़ेगे जब किसी को किसी से प्यार होता हैं तभी ही रोमांस होता हैं और आप रोमांटिक अंदाज में अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक शायरी की तलाश में रहते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम इस पेज पर कुछ रोमांटिक शायरी का करेक्शन आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं तो शायरी को पढ़िए और कॉपी करके अपने पार्टनर को जरूर भेजिए।
इस दुनिया में प्यार एक खूबसूरत रिश्ता हैं प्यार का रिश्ता हर रिश्ते से बढ़कर हैं प्यार को हम सिर्फ महसूस कर सकते हैं प्यार का रिश्ता खून के रिश्तों से भी बढ़कर होता हैं जब किसी को किसी से प्यार होता हैं तो उसकी खुशी के लिए वो सब कुछ करने को तैयार रहता हैं ये रिश्ता ही इतना अनोखा हैं कई बार प्यार में लोगों का दिल भी टूट जाता हैं लेकिन सच तो ये हैं कि सच्चा प्यार वही होता हैं यदि आपको अपने प्रेमी से दूर भी रहना पड़ा तो आपका दिल नहीं टूटता हैं क्योंकि प्यार का नाम ही होता हैं एहसास अनुभव जो हमारे दिलों को एक रिश्ते में हमेशा बाधे रखता हैं।
यदि आप अपने पार्टनर को अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो रोमांटिक शायरी के साथ कीजिए इससे आपका प्रेमी आपके प्यार की गहराई को समझ सकेगा, आप दिल की बात किसी को बताना चाहते हैं तो आप अपनी भावनाओं और विचारों को शायरियों के साथ जाहिर करने की कोशिश करें शायरी के जरिए आप अपने दिल की बात आसानी से कह सकते हैं तो चलिए शायरी को पढ़िए और अपने लवर को अपने दिल की बात बताइए।
Contents
Romantic love Shayari in Hindi
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू।
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो!!
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो!!
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना!!
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो!!
आप दूर हो मगर दिल में यही एहसास होता है।
कोई है जो हर पल दिल के आस-पास होता है।।
मुझे याद तो सब की आती है मगर।
आपकी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है।।
आ जाओ के हुम्हे अब भी याद करते है
ज़िंदगी से जयादा हुम्हे प्यार करते है
आप जिस रास्ते से गुज़रते भी नहीं
हम उन रास्तो में भी आपका इंतज़ार करते है ।।
ऐ दिल तू धड़कना बंद कर,
तू धड़कता है तो उनकी याद आती है।
वो तू खुश है अपनी दुनिआ में,
जान तो पल पल हमारी जाती है,
ख़ामोश रात में सितारे नई होते
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नई होते
हम कभी ना करते याद आपको
अगर आप इतने प्यारे ना होते
ऐ बारिश जरा थम के बरस,
जब मेरा दोस्त यहां आ जाए तो जम के बरस।
पहले इतना बरस के वो आ ना सके,
फिर इतना बरस के वो जा ना सके।
- Love Image with Quote hd
- I love you image hd download
- Romantic love status in hindi
- Lovely Good Evening Pictures for lover
Romantic Shayari In Hindi
प्यार आ जाता है आँखें रोने से पहले,
हर खवाब टूट जाता है सोने से पहले।
इश्क़ है गुनाह ये समझ गये हम,
काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले।
जान है मुझे ज़िंदगीं से प्यारी!
जान के लिए कर दू कुर्बान यारी!!
जान के लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी!
पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी!!
जो पल पल जले वो रौशनी!!
जो पल पल महके वो खुशबू!!
जो पल पल धड़के वो दिल!!
जो पल पल याद आये वो आप!!
मुद्दत के बाद उसने जो आवाज़ दी मुझे,
कदमों की क्या बिसात थी साँसे ठहर गयीं।
नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में,
काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।
मेरी निगाह-ए-शौक़ भी कुछ कम नहीं मगर,
फिर भी तेरा शबाब तेरा ही शबाब है।
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है,
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है।
आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा,
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है।
प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते,
हम आपसे खफा हो नहीं सकते।
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।
Romantic love Shayari
किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बस्ते है।
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्युकी दिल में सिर्फ अपने बस्ते है।
उस नज़र की तरफ मत देखो,
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है।
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो,
जो आपका इंतज़ार करती है।
कोई है जो दुआ करता है!
अपनों मे मुझे भी गिना करता है!!
बोहत खुशनसीब समझते है खुद को हम!
दूर रह कर भी जब कोई प्यार किया करता है!!
उनकी यादो को प्यार करते है!!
लाखो जनम उन पर निसार करते है!!
अगर राह में मिले वो आपसे!!
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है!!
दिल का तमाशा देखा नहीं जाता
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता
अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता
दिल के समुन्दर में एक गहराई है,
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है!!
जिस दिन हम भूल जाये आपको,
समझ लेना हमारी मोत आई है!!
2 line Romantic love Shayari
तुम्हारी याद मे जीने की आरजू है अभी
कुछ अपना हाल सभालू अगर इजाजत हो
आपकी चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।
मैं कुछ न कहूँ और ये चाहूँ कि मेरी बात,
खुशबू की तरह उड़ के तेरे दिल में उतर जाए।
हजारों चेहरों में एक तुम ही पर मर मिटे हैं वरना,
ना हमें चाहतों की कमी थी और ना ही चाहने वालों की।
तुम्हारी बात लम्बी है दलीलें है बहाने हैं
हमारी बात इतनी है हमारी जिंदगी हो तुम
तूने छुआ मेरी रूह को, कुछ इस तरह!!
कि सदियों तक वो तेरी ग़ुलाम बन गई!!
बख्सा है हमको हुस्न तुम्हारी निगाह ने
तुम लेके आये हमे हद इ गुरूर तक
खुदा महफूज रखें आपको तीनों बलाओं से!!
वकीलों से, हक़ीमों से, हसीनो की निगाहो से!!
तुम्हारी याद में जीने की आरजू है अभी
कुछ अपना हाल सभालू अगर इजाजत हो
Love Whatsapp Status in hindi
दिल में है जो बात होंठों पे आने दे,
मुझे जज्बातों की लहरों में खो जाने दे,
आदी हो चुका हूँ मैं तेरी निगाहों का,
अपनी निगाहों के समंदर में डूब जाने दे।
अपने प्यारे से दिल में आशियाना बनाने दे,
मुझे अपनी ज़ुल्फों के साए में सो जाने दे,
साँसों की खुशबू मेरी साँसों में समाने दे,
तेरे दिल को मेरे दिल के राज बताने दे।
छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
मन करता हैं कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
इतना ना सताओ मुझे कि मैं रुठ जाऊं तुमसे,
मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना।
Romantic Shayari For Girlfriend
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना,
यूँ बात बढ़ा कर क्या करना,
तुम मेरे थे तुम मेरे हो,
दुनिया को बता कर क्या करना।
तुम साथ निभाओ चाहत से,
कोई रस्म निभा कर क्या करना,
तुम खफ़ा भी अच्छे लगते हो,
फिर तुमको मना कर क्या करना।
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।
मैं हाल-चाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
जब-जब सुनी है मैंने आवाज तेरी कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो।
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुन गुनाती है,
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज आती है।
तुम्हे देखकर ये निगाह झुक जायेगी,
ख़ामोशी हर बात कह जाएगी,
पद लेना इन निगाहों में अपने प्यार को,
तुम्हरी कसम साडी कायनात वही रुक जाएगी।
काश एक दिन ऐसा भी आए जब हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो और यही वक्त ही ठहर जाए।
Mohabbat Shayari in hindi
आपके आ आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
मैंने दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है।
आप दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ही ज़रूरत है।
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मैं अपने दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा।
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
मैं प्यार का प्यासा हूँ तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।
मैं तमाम दिन का थका हुआ,
तू तमाम शब का जगा हुआ।
ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर,
तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ।
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ।
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मैं ना रहूँ बस तू ही तू बन जाऊँ।
Zindgi Shayari in hindi
हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर।
अब तो शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो यार।
खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप।
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप।
भरम रखो मोहब्बत का!!
वफ़ा की शान बन जाओ!!
किसी पर जान देदो या!!
किसी की जान बन जाओ!!
तुम्हारे नाम से मुझको!!
पुकारें ये जहाँ वाले!!
मैं बन जाऊं अफसाना!!
और तुम उन्वान बन जाओ!!
छेड़ आती हैं कभी लब तो कभी रूखसारों को
तुमने ज़ुल्फ़ों को बहुत सर पर चढा रखा है।
आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू अब तुम,
कितना ख्वावों में तुझे और तलाशा जाए।
दिल की आरज़ू तो बस यही है मेरे सनम,
तेरे दिल में हम रहें मेरे दिल में तुम।
तेरा हाथ हाथ में लेकर चलते रहें यूँही,
यह ज़िन्दगी भी तेरे साथ जीने को पड़े काम।
- Love failure image with words
- Bewafa Shayari in hindi for love
- Sad Love Shayari in hindi
- Best kaas Image with hindi quotes
Romantic love Shayari in Hindi
तेरा प्यार मेरी जिंदगी में
बहार ले कर आया है।
तेरे आने से पहले हर दिन
पतझड़ हुआ करता था।
मैंने बस यहीं कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम,
उसने तो होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया।
यार पहलू में है तन्हाई है कह दो निकले,
क्यूँ आज दिल में छुपी बैठी है हसरत मेरी।
खिड़की से झांकता हूँ मै, सबसे नज़र बचा कर
बेचैन हो रहा हूँ, क्यों घर की छत पे आ कर!!
क्या ढूँढता हूँ, जाने क्या चीज खो गई है,
इन्सान हूँ, शायद मोहब्बत हमको भी हो गई!!
किताबों से दलील दूँ,
या खुद को सामने रख दूँ,
वो मुझ से पूछ बैठा है,
मोहब्बत किस को कहते हैं?
पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों,
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी।
लाखों हसीन हैं इस दुनिया में तेरी तरह,
क्या करें हमें तो तेरी रूह से प्यार है।
बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में,
बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में!!
कभी तुम यह दिल तोड़ कर मत जाना,
हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में!!
पहली मोहब्बत थी और हम दोनों ही बेबस,
वो ज़ुल्फ़ें सँभालते रहे और मैं खुद को।
नजाकत ले के आँखों में,
वो उनका देखना तौबा,
या खुदा हम उन्हें देखें
कि उनका देखना देखें।
संक्षेप में
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखी गई Romantic love shayari पसंद आई होगी आप इन शायरी को अपने पार्टनर को भेज कर उनका दिल खुश कर सकते हैं साथ ही शायरी की मदद से अपने प्यार का इजहार भी आसानी से कर सकते हैं।
दोस्तों इस पोस्ट Romantic love Shayari को अपने फ्रेंड और रिस्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए और साथ ही इस आर्टिकल को अपने Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram जैसे Social Media पर शेयर करना न भूले धन्यवाद।