चलिए आज इस आर्टिकल में आप Shayari on Eyes को पढ़िए इस पोस्ट में आपको आँखों पर शायरी का विशाल कनेक्शन मिल जाएगा जिसे कॉपी करके आप अपनी गर्लफ्रैंड और वाइफ को भेज सकते है शायरी के जरिए उनकी आँखों की तारीफ भी कर सकते हैं तो देर किस बात की अभी शायरी को मनपसंद शायरी को शेयर करना मत भूलिए।
लड़कियों की नशीली आँखे लड़कों को दीवाना बना देती हैं लड़कियां खुद तो कुछ नहीं कहती पर आँखों से सब कुछ कह जाती हैं जब कोई लड़का अपनी महबूबा की आँखों मे देखता हैं तो उसकी नशीली आँखों को देखकर उसका दीवाना हो जाता हैं आज की शायरी हम इन्हीं नशीली आँखों के ऊपर से लाए है जो आपके दिल को छू जाने वाली हैं तो चलिए आज इस आर्टिकल में आँखों पर बनी ढेर सारी शायरियों को पढ़िए और कॉपी करके अपनी महबूबा को भेजिए।
Shayari on Eyes in Hindi
इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती,
दिल के जज़्बात की आवाज़ नहीं होती,
आँखें बयान कर देती है दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती।
एक नजर देख ले हमे जीने की इजाजत दे दे,
ए रुठने वाले वो पहली सी मोहब्बत दे दे।
सागर से गहरी हैं आपकी ये नजरें,
खुशियों की शहनाई हैं आपकी ये नजरें,
हुस्न का जाम हैं आपकी ये नजरें,
छुपायें कई अरमान आपकी ये नजरें,
ले ले न कहीं हमारी जान आपकी ये नजरें।
जब भी देखता हूँ मुझसे हरबार नज़रें चुरा लेती है,
मैंने कागज़ पर भी बना के देखी हैं आँखें उसकी।
उसने आँखों से आँखें जब मिला दी,
हमारी ज़िन्दगी झूम कर मुस्कुरा दी,
जुबान से तो हम कुछ न कह सके,
पर आँखों ने दिल की कहानी सुना दी।
उठती नहीं है आँख किसी और की तरफ,
पाबन्द कर गयी है किसी की नजर मुझे,
ईमान की तो ये है कि ईमान अब कहाँ,
काफ़िर बना गई तेरी काफ़िर-नज़र मुझे।
इन्हें भी जरूर पढ़े
- Romantic Love status in hindi
- Romantic 50+ Valentine Day images
- Jija Sali Shayari in Hindi
- Truth of Life Quotes in hindi
Girlfriend Eyes Shayari in Hindi
यह मुस्कुराती हुई आँखें
जिनमें रक्स करती है बहार,
शफक की, गुल की,
बिजलियों की शोखियाँ लिये हुए।
उस घड़ी देखो उनका आलम
नींद से जब हों बोझल आँखें,
कौन मेरी नजर में समाये
देखी हैं मैंने तुम्हारी आँखें।
आँखों में अब तो आँसू भी नही आते,
हर ज़ख़्म नासूर सा लगता है,
मोहब्बत ऐसे मोड़ पर लाई है के..
अब अपना नाम भी बेगाना सा लगता है।
आँखों में मेरी कई लोगो ने पड़ा है,
पिंजरे के पंछी सा दिल बेबस खड़ा है,
खुले आसमान में उड़ने को बेकरार है,
किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही इंतेज़ार है।
उदास आँखों में अपनी करार देखा है,
पहली बार उसे बेक़रार देखा है,
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने जाने की,
उसकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है।
मेरी आंखों के आंसू कह रहे मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता,
न रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब यूं इन आंखों में रहा नहीं जाता।
Shayari on Eyes in Hindi
नींद भरी आँखों को जरा धीरे-धीरे खोलो,
सुबह की नमी से अपनी पलकों को जरा ढोलो!!
मैंने तो आपको बोल दिया है गुड मॉर्निंग,
अब आपकी बारी हैं हमें गुड मॉर्निंग तो बोलो!!
इन आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा,
कश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा,
पत्थर कहता है मुझे मेरा चाहनेवाला,
मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा!
इन आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है!
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है!
कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम!
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है!
तेरे ख्वाबो को ऑखो मे सजा रखा है
जिंदगी को यूँ रंगीन बना रखा है
बडी बेदद॔ है दुनिया की निगाहें यारा
उससे बचाकर एक आशियाना बना रखा है
नही अब खौफ किसी का भी हमको
हमने शहरे-दिल मे ठिकाना बना रखा है
अब आये तो आ जाये तूफान कोई
सजदे मे उसके सिर हमने झुका रखा है
आज किसी की दुआ की कमी है,
तभी तो हमारी आँखों में नमी है,
कोई तो है जो भूल गया हमें,
पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है।
सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते है पर प्यार वही है,
जानते है हम मिल नहीं पा रहे है आपसे,
मगर इन आंखो में मोहब्बत का इंतजार वही है
Love Eyes Shayari in Hindi
जब से देखा है तेरी आँखों मे झाक कर,
कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए हैं दीवानें,
तुम्हें कोई और देखें अच्छा नहीं लगता।
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है.
यादों मैं हमारी वो भी खोये होंगे,
खुली आँखों से कभी वो भी सोए होंगे,
माना हँसना है अदा ग़म छुपाने की,
पर हँसते-हस्ते कभी वो भी रोए होंगे.
रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई।
तुमको देखा एक नजर हमने होश पा लिया,
अपनी पलकों में तेरा आगोश पा लिया!!
हम दर्द को पीते हैं तेरा दर्द समझकर,
आंखो ने छलकने का जोश पा लिया!!
Shayari on Eyes in Hindi
इतनी बेचैनी से तुमको किसकी तलाश है,
वो कौन है जो तेरी आंखों की प्यास है,
जबसे मिला हूं तुमसे यही सोचता हूं मैं,
क्यों मेरे दिल को हो रहा तेरा एहसास है,
जिंदगी के इस मोड़ पे तुम आके यूं मिले,
जैसे कि कोई मंजिल मेरे इतने पास है,
एक नजर की आस में तकता हूं मैं तुझे,
अब देख तेरे खातिर एक आशिक उदास है|
जहां भी देखा गम का साया,
तू ही तू मुझको याद आया,
ख्वाबों की कलियां जब टूटी,
ये गुलशन लगने लगा पराया,
दरिया जब-जब दिल से निकला,
एक समंदर आंखों में समाया,
मेरे दामन में कुछ तो देते,
यूं तो कुछ नहीं मांगा खुदाया|
इश्क़ में कोई खोज नहीं होती,
यह हर किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलके कभी आँखों पर बोझ नहीं होती!!
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है
गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है
तेरी आँखों के जादू से
तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़
ये उसे भी जीना सिखा देती हैं
जिसे मरने का शौक़ हो।
तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को देखकर
हमें कुछ ऐसा गुमान होता है,
देखो ना मुझे इस कदर मदहोश नज़रों से
कि दिल बेईमान होता है।
वाइफ EYE शायरी इन हिंदी
निगाहों पर निगाहों के पहरे होते हैं,
इन निगाहों के घाव भी इतने गहरे होते हैं,
न जाने क्यों कोसते हैं लोग दीवानों को,
बर्बाद करने बाले तो वो हसीन चेहरे होते हैं।
नशीली आंखो से जब वो मुझे देखते हैं,
हम घबरा के अपनी ऑंखें झुका लेते हैं!!
कैसे मिलाए हम उन आँखों से आँखें,
सुना है मैंने वो आँखों से अपना बना लेते हैं!!
नज़र जिसकी तरफ करके निगाहें फेर लेते हो,
क़यामत तक उस दिल की परेशानी नहीं जाती।
निगाह-ए-लुत्फ़ से एक बार मुझको देख लेते हैं,
मुझको बेचैन करना जब उन्हें मंजूर होता है ।
तुम्हारी याद में आँखों का रतजगा है,
कोई ख़्वाब नया आए तो कैसे आए!!
बस ऐसी ही गुजर जाती है शाम अंजुमन में,
कुछ आपकी आँखों के बहाने कुछ आपकी बातो के बहाने
ये आईने नही दे सकते हैं तुम्हे तुम्हारी खूबसूरती की ख़बर!!
कभी मेरी इन आँखों में झांक कर देखो की कितनी हसीन हो तुम!!
मुझ से जब भी मिलो नजरें उठाकर मिलो,
मुझे बहुत पसंद है अपने आप को तुम्हारी आँखों में देखना
हर बार मैं तेरी मुस्कुराती आँखों को देखता हूँ,
चला आता हूँ मैं तेरे पास ख़यालों में उड़ते हुए
Shayari on Eyes in Hindi
मेरी आँखों से नींद को आज भी शिकवा है,
मैंने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले!!
क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों मे
तुझको देखा और तेरा हो गया
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई!!
आँखों ने महसूस किया हैं उस हवा को,
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई!!
आपकी आँखों की ‘तौहीन’ है ज़रा सोचो,
आपका चाहने वाला शराब पीता है!!
मैंने चख के देख ली दुनिया भर की शराब की बोतलें,
जो नशा आपकी आँखों में था वो किसी में नहीं!!
नशीली आँखों से जब वो हमें देखते हैं
हम घबराकर ऑंखें झुका लेते हैं!!
कौन मिलाए उनकी आँखों से ऑंखें
मैंने सुना है वो आँखों से अपना बना लेते है!!
दूरियों की परवा ना कीजिये,
जब दिल चाहे बुला लीजिये,
हम ज्यादा दूर नहीं आपसे,
बस आँखों को पलकों से मिला लीजिये
Girlfriend Eyes Shayari in Hindi
कोई आँखों से बातें करता हैं,
कोई आँखों से मुलाकाते करता हैं!!
बड़ा मुश्किल होता हैं जवाब देना,
जब कोई मुझ से चुप रह के सवाल करता हैं!!
मोहब्बत के सपने दिखाते बहुत हैं,
वो रातों में हमको जगाते बहुत हैं,
मैं आँखों में काजल लगाऊं तो कैसे,
इन आँखों को लोग रुलाते बहुत हैं
जब भी हाथ उठे हैं दुआ के लिए,
मेरे लबों पे तेरा ही नाम आया,
कब से आँख में छुपा कर रखा था मैंने,
तेरे दुःख में आज वही छुपा आंसू काम आया
सामने ना हो तो तरसती हैं आँखें,
याद में तेरी बरसती हैं आँखें,
मेरे लिए ना सही, इनके लिए ही आ जाया करो,
तुमसे बेपनाह मोहब्बत करती हैं ये आँखें..
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है,
बंद आँखों से देखने का मज़ा ही कुछ और है,
आंसू बने लफ्ज़ और लफ्ज़ बने गजल,
यादों के साथ जीने का मज़ा कुछ और है..
होंठों पे उल्फत का नाम होता है,
आँखों में छलकता जाम होता है!!
तलवारों की ज़रूरत वहां कैसे,
जहाँ नज़रों से कत्ल-ए-आम होता है!!
आँखों की शायरी
मैंने रात बड़ी मुश्किल से खुद को सुलाया है!!
अपनी इन आँखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर!!
तेरी आँखों के जादू से तू नहीं है वाकिफ़
ये उसे भी जीना सिखा देती हैं,
जिसे मरने का शौक़ हो
पानी में तैरना सीख ले मेरे दोस्त,
मेरी आँखों में डूबने वालों का अंजाम बुरा होता है
जो उनकी आँखों से बयां होते हैं,
वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं
तेरी आँखों की तौहीन है ये, जरा सोचो?
तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है
इस कदर तेरी आँखों की कशिश मेरे को खींचती है,
मेरा दिल सिर्फ बहलता नहीं बहक जाने की जिद करता है।
जब-जब बिखरेगा आपके गालों पे तेरी आँखों का पानी!!
तब आपको एहसास होगा की मोहब्बत किसे कहते है!!
जो सुरूर है तेरी आँखों में वो बात कहां हैं खाने में,
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है इस ज़माने में
तुम्हारी निगाहें बहुत बोलती हैं,
जरा अपनी आँखों पे पलके गिरा दो
मैंने सुकून की तलाश में तुम्हारी आँखों में झाँका था,
किसको पता था कम्बखत दिल का दर्द और मिल जाएगा
जरूर पढ़िए
- I miss you images with quotes
- Sad images with quotes in hindi
- 35+ Latest Funny Jokes in hindi
- Latest April Fool Quotes in hindi
Aankho par whatsapp status
मेरी इन आँखों ने ज़ीना मुहाल कर रखा है
अगर खुली हो तो तलाश तेरी बंद हो तो ख्वाब तेरे
कहा था तुमने आँख भर के देख लिया करो मुझे;
अब आँख भर आती है पर तुम मुझे नज़र नहीं आते
मालूम है मुझे तुमने बहुत सी बरसातें देखी है,
लेकिन मेरी इन आँखों से सावन हार जाता है
मैं तुझ से वाकिफ नहीं हूँ मगर इतना बताता हूँ,
वो आँखें तुझ से ज़्यादा गहरी हैं जिन आँखो का मैं आशिक हूँ!!
एक नजर फेर ले जीने की इजाजत दे दे,
रुठने वाले वो पहली सी मोहब्बत दे दे।
जो उनकी आँखों से बयान होते हैं,
वो लफ्ज शायरी में कहाँ होते हैं।
तुम्हारी बेरुखी ने लाज रख ली मैखाने की,
तुम आँखों से पिला देते तो पैमाने कहाँ जाते ।
ऐ समंदर मैं तुझसे वाकिफ हूँ
मगर इतना बताता हूँ,
वो ऑंखें तुझसे गहरी हैं
जिनका मैं आशिक हूँ।
डूबा हुआ हूँ ना निकल पाऊँगा मैं कभी,
ख़ूबसूरत मुस्कुराहट और आँखों से तेरी।
संक्षेप में
उम्मीद करते हैं कि आपको आज की आँखों पर शायरी वाली ए पोस्ट पसंद आई होगी और आप इन शायरी को कॉपी करके अपने प्यार को भेज कर उनकी खूबसूरती की तारिफ जरूर करेंगे।
दोस्तों इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और रिस्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए और इतना ही नहीं आप इस आर्टिकल को अपने Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram जैसे Social Media पर शेयर करना न भूले धन्यवाद।