दोस्तों इस पेज पर आप Wife Shayari को पड़ेगे पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही प्यार भरा रिश्ता होता हैं हसबैंड वाइफ के प्यार भरे रिश्ते के लिए आप हम आपके सामने Wife Shayari का करेक्शन ले कर आए हैं वाइफ शायरी को पढ़कर आप अपनी पसंद की शायरी को कॉपी करके अपनी प्यारी वाइफ को भेज कर उनका दिल खुश कर सकते हैं।
पति-पत्नी के रिश्ते में कई तरह की भावनाएं होती हैं जैसे:- मोहब्बत, देखभाल, परवा, नोंक-जोक, तकरार, लड़ना-झकड़ना, रूठना-मनाना इत्यादि यह सब वहीं होता हैं जहाँ प्यार होता हैं यदि आपके हस्बैंड या वाइफ आपसे प्यार करते हैं तभी छोटी तकरार करते रहते हैं इसी मै तो जिंदगी का सही मजा हैं जिंदगी को एंजॉय के साथ जीना चाहिए जिससे लाइफ को समझ सकें।
कहते हैं ना कि हर सक्सेस आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता हैं ये बात बिल्कुल सही हैं वाइफ ही हैं जो अपने हसबैंड के कदम से कदम मिलाकर चलती हैं और हमेशा उनका साथ देती हैं और अपने पति को कामयाबी के शिखर तक ले जाती हैं सभी व्यक्ति जीवन साथी तो जरूर ही होता है जब उसकी शादी होती है और शादी के बाद उसे जीवन साथी मिलती हैं उसे ही लाइफ पार्टनर कहा जाता है पत्नी एक ऐसी लाइफ पार्टनर हैं जो पति के कदम से कदम मिला कर चलती हैं हर पल उनका ध्यान रखती हैं और पूरे दिल से पति धर्म निभाती हैं इस पोस्ट में आपको आसानी से वाइफ शायरी मिल जाएगी जिसको कॉपी करके आप अपनी प्यारी वाइफ को भेज सकते हो।
Wife Shayari in Hindi
आपके दीदार को निकल आये हैं तारे,
आपकी ख़ुशबू से छा गई है बहारें।।
आपके साथ दीखते हैं कुछ ऐसे नजारें,
कि छुप-छुप के चाँद भी बस आपको ही निहारे।।
ऐ चाँद चमकना छोड़ भी दे,
तेरी चाँदनी मुझे सताती हैं।।
तेरे जैसा ही उसका चेहरा हैं,
तुझे देखके वो याद आती हैं।।
तुम मौसम-मौसम लगते हो!
जो पल-पल रंग बदलते हो!!
तुम सावन-सावन लगते हो!
जो सदियों बाद बरसते हो!!
सफ़र वही तक हैं जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक हैं जहाँ तक तुम हो।
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
ख़ुशबू वही तक हैं जहाँ तक तुम हों।।
काम से फुर्सत लेकर मुझे थोडा करीब आने दो,
आज मुझे तुम खुद में मिल जाने दो।
ज़िन्दगी में तुम्हारी में जोड़ दूँ एक और हसीन पल
कुछ इस तरह मुझे आज मोहब्बत जताने दो।।
सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर।
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।।
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना।
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना।।
इन्हें भी जरूर पढ़िए:
- Romantic love status in hindi
- Love couple Image with Quote hd
- I love you image hd download
- Lovely Good Evening Pictures for lover
Wife Love Shayari in Hindi
मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,
मेरे दिल का अरमान बस तुम हो
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे,
क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो.
तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.
आपके ख़यालों का ख़याल रखना अच्छा लगता है,
हमे पल पल आपके पास रहना अच्छा लगता है,
आप ही चाहत हो आप ही ख्वाहिश हमारी
इसलिए हर पल आपको प्यार करना अच्छा लगता है!!
पल में गुज़र जाए वो मोहब्बत कैसी,
हम तो जिंदगी भर तुझे चाहेंगे,
सात जन्म में गुजर जाए वो कसम कैसी,
हम तो सदियो तक तुम्हारा साथ निभाएँगे!!
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िंदगी मे मिलते हैं ऐसे,
उनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है!!
जिस तरह रगों में खून रहता है,
उसी तरह मुझे तेरी चाहत का जुनून रहता है,
ज़िंदगी की हर खुशी मंजूर है तुमसे,
बात हो तुम से तो दिल को सुकून रहता है!!
प्यासे को चार बूँद पानी ही काफ़ी है
इश्क़ मे चार दिन की ज़िंदगानी ही काफ़ी है
मरना हो तो समंदर मे क्यू जाना
उनकी पलकों से टपकता हुआ एक आँसू ही काफ़ी है!!
तुम मिले हर खुशी मिल गयी है हमे,
लगता है की दूसरी ज़िंदगी मिल गयी है हमे.
ज़िंदगी मे जिसका था सालो से इंतेज़ार हमे,
जीवन का साथी बिना माँगे मिल गया हमे!!
नही जो दिल में जगह तो नज़र में रहने दो,
मेरी हया को तो अपने असर मे रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली मे छोड़ आया हूँ,
मेरे वज़ूद को ख्वाबों के घर में रहने दो!!
Two Line Wife Shayari in Hindi
ये जो हलकी सी फ़िक्र करते हो न हमारी
बस इसलिए हम बेफिक्र रहने लगे हैं।
ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे।
जिस दिन तुझे देखा, यकीन भी हो गया।
आज तो हम खूब रुलायेंगे उन्हें,
सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है!
मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ़ हो जाती है!!
जब वो मुझ से मुस्कुरा कर पूछती है नाराज हो क्या!!
कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ही ज़रूरी है
जो दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़ वही काफ़ी है!!
अगर होता मुमकिन तो तुझे साँस बना कर रखते सीने में!!
अगर तू रुक जाए तो मैं नही और मैं मर जाऊँ तो तू नही!!
सुनो तुम कर लो नजरंदाज अपने हिसाब से
हम तो मोहब्बत बेहिसाब ही करेंगे
ये जो हलकी सी फ़िक्र करते हो न हमारी
बस इसलिए हम बेफिक्र रहने लगे हैं।
दिल्लगी कर जिंदगी से, दिल लगा के चल
जिंदगी है थोड़ी, थोडा मुस्कुरा के चल!!
ना ही किसी से ईर्ष्या, ना किसी से कोई होड़,
मेरी अपनी मंजीले, मेरी अपनी दौड़!!
Shayari for Wife in Hindi
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
बहुत ही सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है।
जब देखते हैं वो निगाहें उठा कर वो मेरी तरफ,
तब एक वो ही पल मेरे लिए पूरी कायनात होती है।
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए।
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन बहुत कुछ दे गए जब वो वेबफा हुए।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी का चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
मुझे दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
हर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर हैं लेकिन आपके पास हैं,
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,
लेकिन मुझे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।
वाइफ शायरी इन हिंदी
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से भी ज्यादा,
मैं डरतीं नहीं हूँ मौत से लेकिन तेरी जुदाई से डरती हूँ।
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।
जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें यह सब मजाक लगता है।
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन उसकी पहली नज़र ने ही हमे नीलाम कर दिया।
तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।
हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही।
खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं।
कभी हँसा देते हो तुम,कभी रुला देती हो तुम,
कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम,
लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो,
तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम।
Romantic Love Shayari For Wife
न गुलफाम चाहिये, न कोई सलाम चाहिये,
मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये,
और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे,
हमारे ल्वजो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये।
जब किसी रात आपको किसी की याद सताए,
और ठंडी हवा आपके बालों को सहलाये,
तो अपनी आँखे बन्द करके सो जाना,
और चुपके से हम आपके ख्वाबो में आ जायें।
जाने कब आपसे प्यार का इज़हार होगा,
जाने कब आपको हमसे प्यार जोगा,
गुजर रही हैं आपकी ही याद में ये रातें,
जाने कब आपको भी हमारा इंतज़ार होगा।
पति पत्नी शायरी हिंदी
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम।
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।।
आओ चलो रिश्तों की शान बन जाएँ,
एक दूजे के लबों की मुस्कान बन जाएँ।
हम तुम निभाए अपनी यारी इस तरह,
दुनिया में हम दोस्ती की पहचान बन जाएँ।।
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम,
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम।
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।
यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए।
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
दिलों में सिर्फ प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए।
वाइफ के लिए शायरी
हम कई रिशतों को टूटने से बचा सकते हैं
केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके।
कि सामने वाला गलत नहीं है,
सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है।।
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो।।
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो।।
पल पल के रिश्ते का वादा है आपसे,
अपनापन कुछ इतना ज़्यादा है आपसे।
ना सोचना के भूल जाएँगे आपको,
ज़िंदगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे।।
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा।।
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा।।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं।
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।।
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई।
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई।।
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा।
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा।
धड़कन मेरी तुमसे है,
आशिकी मेरी तुमसे है।
बताये तो कैसे बताये तुम को,
मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं।
इन्हें भी जरूर पढ़िए:
- 40+ Best Styles Whatsapp DP for Boys
- Best Boys DP for Facebook HD Download
- Instagram Profile Picture For Girls
- Cool Instagram Profile Picture For Boys
True Love Shayari For Wife
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको।
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको।
दिल ये मेरे तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं।
देखा है जब से तुम्हे मैंने ऐ सनम,
सिर्फ़ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं।
चाहत तेरी पहचान है मेरी,
मोहब्बत तेरी शान है मेरी।
होके जुदा तुझसे क्या रह पाउँगा,
तू तो जान हैं मेरी।
इस दिल पे जब से तुम्हारा नाम आया हैं,
एक ख़ुमार सा हम पे छाया हैं।
न जाने ये प्यार का नशा हैं,
या तुम्हारे दीदार का असर हैं,
हर जगह तुम्हारा ही चेहरा नजर आता हैं।
प्यार में सफ़र के कहाँ नक्शे मिलते हैं,
बस चलते रहो तो रास्ते मिलते हैं।
आपकी एक मुस्कान ने चैन चुरा लिया,
अब आँखों को रोज नये सपने मिलते हैं।
दिल लगता नही हैं अब तुम्हारे बिना,
ख़ामोश से रहने लगे हैं तुम्हारे बिना।
जल्दी लौट के आओ अब यही चाह हैं,
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना।
कुछ सोचूँ तो तेरा ख्याल आ जाता हैं,
कुछ बोलूँ तो तेरा नाम आ जाता हैं।
कब तलक बयाँ करूँ दिल की हर बात
हर साँस में अब तेरा एहसास आता हैं।
संक्षेप में
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखी गई Wife Shayari पसंद आई होगी तो दोस्तों इस पोस्ट को अपने फ्रेंड और रिस्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए और इतना ही नहीं आप इस आर्टिकल को अपने व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मिडिया पर शेयर करना न भूले धन्यवाद।