जिंदगी मुश्किलों मेरा होता है और लोग किसी तरह से उन मुसीबतों का सामना करके जिंदगी जीते ही हैं यही वजह है कि आज की पोस्ट में हमने आपके लिए Mukammal Zindagi shayari in hindi fontतैयार करके लाया है. जिंदगी एक नदी की तरह होती है जिसमें दो किनारे होते हैं सुख और दुख. अगर दुख ना हो जिंदगी में तो सिर्फ का पता नहीं चलता. जब लोग दुख से बाहर निकलते हैं और सुख उनके सामने आता है तो फिर जिंदगी का मजा कुछ और ही नहीं जाता है.
इसीलिए आपके लिए Emotional shayari in hindi on life और Bedard zindagi shayari का कलेक्शन तैयार करके लाए हैं. आज समय काफी तेजी से बीत रहा है और लोगों में विकास भी काफी तेजी से हो रहा है. लोग अपने जीवन के बारे में और अपने करियर के बारे में सोच कर ही टेंशन में होते हैं और सोचते हैं कि कैसे अपना ब्रेड एंड बटर का इंतजाम करें. फिर भी समय निकालकर बाबा अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए कोशिश में लगे रहते हैं. मेरी वजह है कि हम Yeh zindagi hindi shayari लेकर आए हैं. तो इसे पढ़िए और इनमें से बेहतरीन को चुनिए और अपने दोस्त रिश्तेदार के साथ शेयर करें.
Contents
Mukammal Zindagi shayari in Hindi font
जिंदगी बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा होता है. अगर कोई करे कि जिंदगी में कोई सुख नहीं मिला या फिर कोई जाए तो उसे जिंदगी में कोई दुख ना मिला तो आप जान जाए कि वह इंसान झूठ बोल रहा है क्योंकि कोई इंसान दुनिया में सुख और दुख ना मिला. हमने पर आपके साथ ऐसे लम्हों को लेकर के आए हैं शायरी के साथ जो आपके ऐसे ही पलों को डेडीकेटेड.
zindagi shayari 2 lines
“ज़िन्दगी का फलसफा भी बहुत अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल बीतते चले जा रहे है… ”
“Zindagi ka falsafa bhi bahut ajeeb hai,
Shaame katti nahi, aur saal beet’te chale jaa rahe hain…..”
जीवन की भोर में कभी सांझ न हो
जो मिल न सके खुदा से वो मांग न हो
खूब चमकें तारे खुशियों के
ज़िन्दगी कभी अमावस वाला चाँद न हो
Jivan ki bhor men kabhi saanjh na ho
Jo mil na sake khuda se vo maang na ho
Khoob chamke taare khushiyo ke
Zindagi kabhi amawas wala chand na ho
उजड़े हुए इस ज़माने की याद दिला कर,
मुझे दुखी न कर ऐ ज़िन्दगी।
अब मुझे नईं मंज़िलों का पता बता,
जो बीत गया सो बीत गया।
Ujde hue is jamaane ki yaad dila kar,
Mujhe dukhi na kar ae zindagi.
Ab mujhe nayi manzilo ka pata bata,
Jo beet gaya so beet gaya..
राह भी तू ही और मंज़िल तू ही, चाहे कितने भी चलूँ मैं कदम,
तुझसे ही तो मुस्कानें मेरी, तुझ बिन ज़िन्दगी भी है सूनी..!!
Raah bhi tu hi aur manzil tu hi, chaahe kitne bhi chalu mai kadam,
Tujhse hi to muskaane meri, tujh bin zindagi bhi hai sooni…!!
कभी इतराती तो कभी अपनी जुल्फों को बिखराती है,
ज़िदगी एक शाम है, और शाम ढली जाती है।
Kabhi itraati to kabhi apni zulfo ko bikhraati hai,
Zindagi ek shaam hai, aur shaam dhali jaati hai…
धीरे चल ज़िन्दगी,
अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है।
तेरी लम्बी दौड़ भागते-भागते मैं थक गया हूं,
दम तो लेने दे थोड़ा,
अभी कुछ दर्द मिटाना बाकी है।
मेरे अपने पीछे छूट गए हैं,
अभी कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है…
yeh zindagi hindi shayari
Dheere chal zindagi,
Abhi kayi karz chukana baaki hai.
Teri lambi daud bhaagte-bhaagte mai thak gya hu,
Dam to lene de thoda,
Abhi kuch dard mitaana baaki hai.
Mere apne piche chooth gaye hain,
Abhi kuch farz nibhaana baaki hai…
ज़िन्दगी हर हाल में एक मंज़िल माँगती है,
किसी का नाम तो किसी से बस ईमान माँगती है,
बड़ी मेहफ़ूज़ करके रखना पड़ता है दोस्त इसे,
नाराज़ हो जाए तो मौत का सामान माँगती हैं।
Zindagi har haal me ek manzil maangti hai,
Kisi ka naam to kisi se bas iman maangti hai,
Badi mehfooz karke rakhna padta hai dost ise,
Naraaz ho jaaye to maut ka samaan mangti hai.
दुनिया में हज़ारों दर्दमंद मिलते हैं,
पर काम के लोग कुछ चंद मिलते हैं,
जब किसी मुसीबत का वक़्त आता है,
तब सब के दरवाजे बंद मिलते हैं।
Duniya me hazaaro dardmand milte hain,
Par kaam ke log kuch chand milte hain,
Jab kisi musibat ka vakt aata hai,
Tab sab ke darwaaze band milte hain..
तलवार भी हमारी और धार भी हमारी,
ज़िन्दगी ये हमारी कुछ यूं सवार है हम पर,
डूबी भी हमारी और पार भी हमारी।
ज़िन्दगी तुझे अब समझने लगा हूँ आहिस्ता आहिस्ता।
हर एक शख्स किसी न किसी का गुलाम होता है,
कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मुकाम को,
और कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है।
zindagi shayari in hindi font
हर किसी को किसी न किसी की तालाश है,
किसी के पास मंज़िल है तो रास्ता नहीं,
और किसी के पास रास्ता है तो मंज़िल नहीं।
आज इस दुनिया में…
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना,
पूरी एक किताब है।
न कभी दर्द-ए-दिल में कमी हुई,
है ज़रा अजीब सी मेरी ज़िन्दगी,
न गुज़र सकी और न खत्म हुई।
कौन सा मैं यहाँ बार-बार आने वाला हूँ।
ये क्या कम है मैं तो अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ ख्वाहिशें, कुछ महकती यादें,
जीने का बस मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
न रास्ता रहा न क़याम है
कहीं कारोबार जैसी दोपहर
कहीं बदमिजाज़ जैसी शाम है।
बस एक यह आपकी वफ़ा चाहती है,
कितनी भोली और नादान है ये,
खुद बेवफा है और बदले में वफ़ा चाहती है।
ज़िन्दगी के सिर्फ चार दिन है,
बस एक दिन आपके हक में होती है,
और दूसरे दिन आपके खिलाफ होती है,
जिस दिन आपके हक में हो तो कभी अभिमान न करना,
और जिस दिन आपके खिलाफ हो तो बस थोड़ा सब्र करना।
समय के घेरों को देखो,
कल का अभी आप इंतज़ार न करो,
जो आज है आप केवल उसी को देखो।
bedard zindagi shayari
और जो वक्त सिखा देता है,
वह जीवन में कोई गुरु नहीं सिखाता है।
क्योंकि कोई रिश्ता मौके का मोहताज़ नही होता है,
रिश्ता सिर्फ भरोसे का मोहताज़ होता है।
जिसके पास सब कुछ है फिर भी परेशां रहता है
और जिसके पास कम है फिर भी बहुत खुश रहता है
क्योंकि झुकता तो बस वही है जिसमे जान होती है,
और अकड़ना तो एक मुर्दे की पहचान होती है।
पहला जो हासिल है उसको पसंद करना सीख लो,
और दूसरा यह की जो पसन्द है उसे हासिल करना सीख लो।
जिसे सारी मुश्किलों से लड़ना आता है,
और रूठे लोगो को मनाना आता है.
संक्षेप में
दोस्तों आज का यह पोस्ट Mukammal Zindagi shayari in hindi font आपको कैसी लगी? इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपके लिए Bedard zindagi shayari और शायरी ऑन लाइफ का कनेक्शन भी प्रस्तुत किया. जिंदगी हर कदम पर लोगों से इंतिहान लेती है इम्तिहान में हमेशा जो कोशिश करता है वह पास होता है. जिंदगी जीता वही है जो हर कदम पर हौसला के साथ आगे बढ़ते रहें. जो हौसला लेकर मुसीबत का सामना करते रहते हैं उन्हें कोई मुसीबत हरा नहीं सकती है वह मुसीबत को पार कर जाते हैं.
अगर आप भी अपनी जिंदगी को और मजे से जीना चाहते हैं और दुख वाले पलों को भुलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं तो यहां से अच्छी शायरी को चुने और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें हमने यहां पर शायरी दर्द भरी जिंदगी इन हिंदी हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर अच्छी लगी. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है बता अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक में अधिक से अधिक शेयर करें.